scorecardresearch
 

Serial Gossip: शो 'अनुपमा' में आयेगा लीप, अनुज की होगी 'अनुपमा', वनराज लेगा बदला

इन दिनों शो की कहानी काफी दिलचस्प मोड़ पर आ चुकी है. शाह हाउस में काव्या ने अपनी बदतमीजियों से सबको परेशान कर रखा है. अनुपमा की सास यानि बा को उनकी गलती का एहसास भी हो गया है. घर की किचकिच से दूर बापूजी शांति की तलाश में हैं. वहीं बेचारा अनुज कामकाज छोड़ बस अनुपमा की परेशानियों में उलझ गया है. 

Advertisement
X
अनुपमा
अनुपमा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अनुज अनुपमा की होगी शादी
  • वनराज लेगा बदला
  • अनुपमा में आयेगा लीप

Serial Gossip: स्टार प्लस का शो अनुपमा लगातार टीआरपी चार्ट में अपना दबदबा बनाये हुए है. इन दिनों शो की कहानी काफी दिलचस्प मोड़ पर आ चुकी है. शाह हाउस में काव्या ने अपनी बदतमीजियों से सबको परेशान कर रखा है. अनुपमा की सास यानि बा को उनकी गलती का एहसास भी हो गया है. घर की किचकिच से दूर बापूजी शांति की तलाश में हैं. वहीं बेचारा अनुज कामकाज छोड़ बस अनुपमा की परेशानियों में उलझ गया है. 

शो में आयेगा लीप 
सीरियल में बीते दिनों इतना कुछ हो चुका है कि मेकर्स ने शो में लीप लेने का फैसला किया है. हर सीरियल की तरह अनुपमा में भी नये बदलाव देखने को मिलने वाले हैं. काव्या के धोखे से तंग आकर वनराज इतनी मेहनत करेगा कि शहर का एक बड़ा बिजनेसमैन बन जायेगा. कुछ ही सालों में उसके पास शोहरत और पैसा दोनों होगा. 

Vicky Kaushal-Katrina Kaif Wedding: विक्की-कटरीना की शादी में अपनी परफॉर्मेंस से रंग जमाने आ रहे हैं ये बॉलीवुड के ये सेलेब्स

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

हैंडसम वनराज नये अवतार में काव्या को तो सबक सिखायेगा ही. साथ ही अनुज और अनुपमा को भी टारगेट करेगा. समझ नहीं आता कि प्यार में दिलजले आशिक पैसा कमाने के बाद आराम से क्यों नहीं जीते? अब वनराज को काव्या से बदला लेना है पर अनुपमा और अनुज की जिंदगी में टांग क्यों अड़ानी है? खैर, ये मेकर्स का फैसला है वो जानें. 

Advertisement

भोजपुरी फिल्मों में ट्राई क्यों नहीं करते? इरफान के बेटे Babil Khan ने दिया ये जवाब

होगी अनुपमा की शादी 
अब तक हमने शो में भोली-भाली और प्यारी सी अनुपमा को देखा है. पर अब हम अनुपमा को अनुज की होते हुए देखेंगे. शो में अनुज और अनुपमा सात फेरे ले जीवन की नई शुरुआत कर सकते हैं. कुछ दिन पहले दोनों की हल्दी की पिक्चर्स भी शेयर हुई थीं. अगर अनुज और अनुपमा की शादी हो गई, तो सच्ची ये शो काफी आगे निकलने वाला है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

शो का ये लीप आपको अच्छा लगेगा या बुरा. वो कुछ दिनों में पता चल जायेगा. 

 

Advertisement
Advertisement