scorecardresearch
 

Vicky Kaushal-Katrina Kaif Wedding: विक्की-कटरीना की शादी में अपनी परफॉर्मेंस से रंग जमाने आ रहे हैं ये बॉलीवुड के ये सेलेब्स

फैंस अपने फेवरेट स्टार्स की वेडिंग के लिये एकदम तैयार बैठे हैं. यहां तैयार मतलब शादी में जाने के लिये नहीं, बल्कि उससे जुड़ी हर एक खबर जानना चाहते हैं. वेन्यू, मेहंदी और शादी में आने वाले गेस्ट के बारे में तो आप जान ही चुके हैं. आइये अब जानते हैं कि विक्की और कैटरीना की शादी में कौन-कौन से सेलेब्स परफॉर्म कर सकते हैं. 

Advertisement
X
विक्की कटरीना
विक्की कटरीना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विक्की कटरीना वेडिंग
  • सेलेब्स करेंगे परफॉर्म

Vicky Kaushal-Katrina Kaif Wedding: इन दिनों विक्की कौशल और कटरीना की शादी के चर्चे हैं. फैंस अपने फेवरेट स्टार्स की वेडिंग के लिये एकदम तैयार बैठे हैं. यहां तैयार मतलब शादी में जाने के लिये नहीं, बल्कि शादी से जुड़ी हर एक खबर जानना चाहते हैं. वेन्यू, मेहंदी और शादी में आने वाले गेस्ट के बारे में तो आप जान ही चुके हैं. आइये अब जानते हैं कि विक्की और कैटरीना की शादी में कौन-कौन से सेलेब्स परफॉर्म कर सकते हैं. 

1. वरुण धवन - नताशा
वरुण धवन और नताशा बॉलीवुड के सुपर क्यूट कपल में से एक हैं. ऐसा माना जा रहा है कि वरुण-नताशा, विक्की कौशल और कटरीना की शादी में परफॉर्म कर सकते हैं. कितना अच्छा हो अगर ये कपल शादी में वरुण की फिल्मों के बेस्ट गानों पर डांस करता हुआ दिखे.

BB कंटेस्टेंट्स की लगेगी लॉटरी, Zero से 50 लाख होगी प्राइज मनी, रश्मि देसाई लाएंगी सरप्राइज

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Avinash Kamble (@ak_paps)

2. सिद्धार्थ मल्होत्रा - कियारा अडवाणी 
शेरशाह की सफलता के बाद सिद्धार्थ और कियारा की जोड़ी छाई हुई है. भले ही अब तक दोनों ने खुले आम प्यार का इजहार नहीं किया, पर हां ये पक्का है कि इनके बीच कुछ तो चल रहा है. वैसे एक सीक्रेट बतायें. ये कपल भी विक्की-कैटरीना की शादी में डांस करते हुए दिख सकता है. 

3. मिनी - कबीर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्की और कटरीना का रोका मिनी माथुर और कबीर खान के घर पर ही हुआ था. अब जिसके घर पर दोनों का रोका हुआ है और वो शादी में आ के डांस न करे. ऐसा हो सकता है भला?

Advertisement

Thanksgiving Day: बेटी के लिए खाना पका रहा था ये स्टार, जला बैठा सिर के बाल

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mini Mathur (@minimathur)

4. अली अब्बास जफर और एलिसिया 
बॉलीवुड की लोकप्रिय वेडिंग में अली अब्बास जफर और उनकी पत्नी एलिसिया भी थिरकते दिखाई देंगे. उम्मीद है कि विक्की-कटरीना की शादी में ये कपल अपने डांस से स्टेज पर आग लगा देगा.

तैयारियां तो सब हो गई है. अब बस विक्की और कटरीना की शादी का इंतजार है. क्यों सही कहा न?

 

Advertisement
Advertisement