scorecardresearch
 

शादी में शामिल नहीं हुए दोस्तों को राजकुमार राव-पत्रलेखा ने भेजा 'शादी का लड्डू', फोटो वायरल

हाल ही में डिजाइनर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की, जिसमें पर्सनलाइज्ड नोट के साथ 'शादी का लड्डू' रखा नजर आ रहा है. इसी महीने राजकुमार राव और पत्रलेखा ने शादी रचाई है. इस वेडिंग में परिवार और इंडस्ट्री से कुछ लोग शामिल हुए थे. हंसल मेहता से लेकर फराह खान भी इनकी शादी में शामिल हुई थीं.

Advertisement
X
राजकुमार राव-पत्रलेखा
राजकुमार राव-पत्रलेखा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजकुमार-पत्रलेखा ने भेजा शादी का लड्डू
  • दोस्तों के लिए तैयार कराया स्पेशल नोट

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और पत्रलेखा अपने दोस्तों को पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स भेज रहे हैं जो उनकी शादी में शामिल नहीं हो पाए थे. फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता उनमें से एक रहीं. हाल ही में डिजाइनर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की, जिसमें पर्सनलाइज्ड नोट के साथ 'शादी का लड्डू' रखा नजर आ रहा है.

इसी महीने राजकुमार राव और पत्रलेखा ने शादी रचाई है. इस वेडिंग में परिवार और इंडस्ट्री से कुछ लोग शामिल हुए थे. हंसल मेहता से लेकर फारह खान भी इनकी शादी में शामिल हुई थीं. 

मसाबा ने शेयर की फोटो
राजकुमार और पत्रलेखा के जो दोस्त शादी में नहीं आ पाए, उनके लिए कपल ने मोतीतचूर का लड्डू भेजा है. साथ ही एक नोट भेजा है. इस नोट में लिखा है, "हमने कर दिखाया है. हम आपको बताना चाहते हैं कि 11 साल बाद हम शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोस्ती अब खूबसूरत जर्नी में बदल चुकी है, जिसकी शुरुआत चंडीगढ़ से हुई है. बाहरी स्थिति को देखते हुए हम आपको शादी में बुला न सके और आप हमारे स्पेशन डे में शामिल न हो सके. इसलिए हम आपको यह भेज रहे हैं, जिसे आप चैरिश कर सकें. हमारा प्यार, पत्रलेखा और राजकुमार."

Advertisement
मसाबा गुप्ता ने शेयर की फोटो

मसाबा गुप्ता ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, "दो खूबसूरत लोग एक साथ, मुबारक हो." राजकुमार और पत्रलेखा की शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. दोनों ने कसमें साथ में खाई हैं. राज, 11 साल हो गए हैं, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि मैं आपको जीवन भर से जानती हूं, न कि सिर्फ इस जीवनकाल से. मुझे यकीन है कि यह साथ कई जन्मों का रहा है.

जब राजकुमार राव ने पत्रलेखा से कहा- थोड़ा सिंदूर तुम भी लगा दो, देखें Video

इस दौरान उन्होंने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो 10-11 साल हो गए हैं, लेकिन अभी भी ऐसा लगता है कि हमने अभी-अभी डेटिंग शुरू की है. हम बस एक दूसरे की कंपनी से इतना प्यार करते हैं, हमने सोचा चलो बस करते हैं. चलो बस पति-पत्नी बनते हैं. वीडियो में कपल एक-दूसरे को वरमाला पहनाने के बाद गले लगते नजर आए.

 

Advertisement
Advertisement