क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए देहरादून पहुंचे हुए हैं. हाल में सोशल मीडिया में खबरें फैल रही हैं कि ये दोनों 1 जनवरी को यहां सगाई करने वाले हैं. हाल में बच्चन फैमिली और अंबानी फैमिली भी देहरादून पहुंचे हैं.
उत्तराखंड में हैं विराट-अनुष्का, जल्द कर सकते हैं सगाई!
Must see : Anushka Sharma and Virat Kohli pictured together while holidaying in Uttarakhand https://t.co/S1R8AzLTQ1 pic.twitter.com/EROFlHifsK
— Bollywood Universe (@bollyuniverse) December 29, 2016
तो क्या सच में विराट और अनुष्का की सगाई हो गई है या फिर ये सिर्फ एक अफवाह है. सोशल मीडिया पर लोगों ने इस सेलेब्रिटी जोड़े को बधाई देना भी शुरू कर दिया है. फिलहाल विराट-अनुष्का साल के आखिरी दिनों को सेलिब्रेट करने के लिए ऋषिकेश से 17 किलोमीटर दूर नरेंद्रनगर के होटल आनंदा में ठहरे हैं.
Virat Kohli and Anushka Sharma Set To Get Engaged On New Year’s Eve https://t.co/qkQnZcVENV
— Uttarakhand News (@NewsUkhand) December 29, 2016
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, हरीश रावत इस मौके को उत्तराखंड टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. विराट कोहली उत्तराखंड के ब्रांड एम्बेसडर भी हैं. दोनों के राज्य में आने पर रावत ने ट्वीट कर उनकी यात्रा के यादगार होने की उम्मीद भी जताई.
Welcome to #Uttarakhand @AnushkaSharma @imVkohli Hope you have memorable moments throughout your visit #VisitUttarakhand #UttarakhandTourism
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) December 24, 2016
इसी के साथ ट्विटर पर भी 'वीरूष्का' की सगाई की खबरों से भरा हुआ है.
#ViratAnushka engagement, Film actor Amitabh with wife Jaya Bachchan reached Dehradun to participate in ceremony.
— Arjun Chaudhary (@Arjunpchaudhary) December 29, 2016
फिलहाल अभी किसी बड़े सेलेब्रिटी ने यहा फिर विराट-अनुष्का के करीबी लोगों ने इस बात की जानकारी नहीं दी है.