scorecardresearch
 

इमरान ने कहा था- आलिया भट्ट को देना चाहता हूं सीरियल किसर का टैग

एक्टर इमरान हाशमी यानी बॉलीवुड के सीरियल किसर बॉलीवुड में काफी समय से सक्रिय हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरूआत बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की थी.

Advertisement
X
इमरान हाशमी
इमरान हाशमी

एक्टर इमरान हाशमी यानी बॉलीवुड के सीरियल किसर का जन्म मुंबई में 24 मार्च को हुआ था. वह आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इमरान निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट के भतीजे हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की थी. उन्होंने राज फिल्म के लिए विक्रम भट्ट को असिस्ट किया था. उन्होंने 2003 में एक एक्टर के तौर पर पहली फिल्म फुटपाथ में काम किया था. लेकिन इमरान को फिल्म मर्डर से बड़ी पहचान मिली.

इमरान की जन्नत, जन्नत 2, द डर्टी पिक्चर, मर्डर 2, बादशाहो जैसी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. खास बात यह है कि इमरान की फिल्मों के गाने हमेशा हिट होते हैं. हर फिल्म में इमरान की एक्टिंग को सराहा गया है. आइए उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प बातें जानते हैं.

View this post on Instagram

Advertisement

Started off as a kickass espionage thriller book written by @BilalS158.& now delivering 7 piping episodes on @netflix very soon. Thank you @iamsrk for leading the way. #ribhudasgupta 4 captaining this ship. @_GauravVerma at the helm of things. Kudos to the entire team. @mayankis

A post shared by Emraan Hashmi (@therealemraan) on

View this post on Instagram

Rajasthan bound. Sunday morning flights are like #whyowhy. Gearing for the last sched of #bardofblood 😁

A post shared by Emraan Hashmi (@therealemraan) on

View this post on Instagram

Team #WhyCheatIndia had a great time on the sets of @kapilsharma's show. Catch the madness this weekend! And go watch the film NOW at a theatre near you! @gururandhawa @shreyadhan13 @bharti.laughterqueen

A post shared by Emraan Hashmi (@therealemraan) on

-इमरान ने बचपन में अपना नाम बदलकर फरहान हाशमी कर लिया था लेकिन बाद में उन्होंने वापस नाम बदलकर इमरान हाशमी रख लिया.

-इमरान हाशमी को उनके दोस्त प्यार से इमी कहते हैं.

-एक इंटरव्यू के दौरान इमरान हाशमी ने कहा था कि अगर सीरियल किसर का ताज किसी को देना पड़े तो वह आलिया भट्ट को देंगे.

Advertisement

- एक इंटरव्यू में इमरान ने बताया कि था कि उनकी पत्नी परवीन उन्हें अनलकी मानती हैं. दरअसल परवीन ने ये बात अपने फेवरेट गेम 'पोकर' को लेकर कही. इमरान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया 'मैंने कभी भी पोकर नहीं जीता, लेकिन मेरी पत्नी परवीन इस खेल को बहुत अच्छी तरह से खेलती हैं.

-इमरान हाशमी ने बताया था कि वह कभी एक्टर नहीं बनना चाहता थे. दुर्घटनावश बन गए. उन्होंने विक्रम भट्ट के साथ फिल्म 'राज' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था. यही से एक्टिंग का मन बना और फिल्मों में काम करने लगा.

-इमरान ने एक किताब Kiss of life लिखी थी. यह किताब उनके बेटे की cancer से लड़ाई पर आधारित है. बुक में बताया गया है कि उनके बेटे ने किस तरह यह लड़ाई लड़कर कैंसर को हराया है.

Advertisement
Advertisement