scorecardresearch
 

किसर बॉय इमरान हाशमी को हिट का इंतज़ार, क्या Why Cheat India से बदलेगी किस्मत?

Why Cheat India Weekend Box Office Prediction : राज, मर्डर और जन्नत जैसी फिल्मों में नजर आए इमरान हाशमी को लंबे समय से एक हिट का इंतज़ार है. बॉक्स ऑफिस पर एक पर एक उनकी कई फ़िल्में फ्लॉप साबित हुई हैं.

Advertisement
X
वाई चीट इंडिया में इमरान हाशमी
वाई चीट इंडिया में इमरान हाशमी

Why Cheat India Weekend Box Office Prediction 18 जनवरी शुक्रवार का दिन बॉक्स ऑफिस के लिए काफी बड़ा साबित हो सकता है. इस हफ्ते चार अलग अलग जेनर की फ़िल्में आ रही हैं. इमरान हाशमी की वाय चीट इंडिया, गोविंदा की रंगीला राजा, राधिका आप्टे की बॉम्बरिया और अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला की फ्रॉड सैंया शामिल है. जाहिर सी बात है चार फिल्मों की वजह से स्क्रीन्स की मारामारी देखने को मिलेगी. वैसे इन चारों फिल्मों में इमरान हाशमी की वाय चीट इंडिया को सबसे बीस बताया जा रहा है.

रिपोर्ट्स की मानें तो स्क्रीन्स पर कब्जे के मामले में वाय चीट इंडिया तीन अन्य फिल्मों से आगे रहेगी. इमरान हाशमी लंबे समय से बॉक्स ऑफिस पर सफलता का इंतज़ार कर रहे हैं. इमरान की फिल्म के वीकेंड कलेक्शन के अनुमान ठीक ठाक माने जा सकते हैं. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म पहले दिन 2.75 से 3.25 करोड़ तक की कमाई कर सकती है. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक इमरान की फिल्म पहले वीकेंड में 12 से 15 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन निकाल सकती है.

Advertisement

View this post on Instagram

A post shared by Cheat India 2019 (@cheatindia) on

View this post on Instagram

A post shared by Cheat India 2019 (@cheatindia) on

फिल्म का प्रमोशन ठीक ठाक हुआ है. इसकी कहानी देश की एजुकेशन सिस्टम को लेकर बुनी गई है. कहा यह भी जा रहा है कि ये फिल्म इमरान हाशमी की "किसर बॉय" की इमेज को भी बदल सकती है. इस फिल्म का निर्देशन सौमिक सेन ने किया है. जबकि इसे टीसीरीज के भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में इमरान के अलावा श्रेया, अमर तालावाला अहम भूमिकाओं में हैं.

यहां देखें फिल्म का ट्रेलर

इमरान को चाहिए हिट

राज, मर्डर और जन्नत जैसी फिल्मों में नजर आए इमरान हाशमी को लंबे समय से एक हिट का इंतज़ार है. बॉक्स ऑफिस पर एक पर एक उनकी कई फ़िल्में फ्लॉप साबित हुई हैं.

Advertisement
Advertisement