scorecardresearch
 

पोर्न वेबसाइट पर अनुपम खेर की फिल्म, पता नहीं चला किसने की अपलोड

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर की हॉलीवुड फिल्म द बिग सिक इनदिनों चर्चा में हैं क्योंकि किसी ने इस फिल्म को पोर्नहब नाम की एडल्ट वेबसाइट पर डाउनलोड कर दिया है...

Advertisement
X
अनुपम खेर
अनुपम खेर

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर की हॉलीवुड फिल्म द बिग सिक इनदिनों चर्चा में हैं क्योंकि किसी ने इस फिल्म को पोर्नहब नाम की एडल्ट वेबसाइट पर डाउनलोड कर दिया है. फिल्म में अनुपम खेर लीड रोल में नजर आ रहे हैं.

आ रही खबरों के मुताबिक कुछ महीने पहले ही रिलीज हुई ये फिल्म एडल्ट साइट पर धमाल मचा रही है. हाल ही में फिल्म के अन्य एक्टर कुमैल नान्जियानी ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है.

FTII के नए चेयरमैन होंगे अनुपम खेर, गजेंद्र चौहान की लेंगे जगह

कुमैल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि जो लोग यह फिल्म पूरे परिवार के साथ देखना चाहते हैं. लेकिन उनकेउनके पास अमेजन का प्राइम सब्सक्रिप्शन नहीं है और वो इसे खरीद नहीं सकते है तो पूरी फिल्म पोर्नहब पर उपलब्ध है.

Advertisement

कुमैल के ट्वीट पर पोर्न वेबसाइट ने तुंरत जवाब देते हुए ट्वीट किया है कि हम इसे हटाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन सफल नहीं हो पा रहे हैं. इस कुमैल ने फिर चुटकी लेते हुए लिखा कि वो नहीं चाहते कि यह फिल्म उस पॉर्न वेबसाइट से हटाई जाए.

जिसने हर किरदार में डाला दम, वही तो है अनुपम

Advertisement
Advertisement