scorecardresearch
 

फिल्म 'एयरलिफ्ट' की शूटिंग के साथ अक्षय कुमार ने की अपने बच्चों की देखभाल

एक तरफ फिल्म, दूसरी तरफ होम और तीसरी तरफ होम प्रोडक्शन फिल्म. इन तीनों को बैलेंस करते करते अक्षय कुमार को कितना पसीना बहाना पड़ रहा है, ये तो वो ही जानें. लेकिन जिस तरह वो घर से लेकर दफ्तर का काम निपटा रहे हैं, इंडस्ट्री के बाकी एक्टरों के लिए वो मिसाल बन सकते हैं.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

एक तरफ फिल्म, दूसरी तरफ होम और तीसरी तरफ होम प्रोडक्शन फिल्म. इन तीनों को बैलेंस करते करते अक्षय कुमार को कितना पसीना बहाना पड़ रहा है, ये तो वो ही जानें. लेकिन जिस तरह वो घर से लेकर दफ्तर का काम निपटा रहे हैं, इंडस्ट्री के बाकी एक्टरों के लिए वो मिसाल बन सकते हैं.

पहले उन्होंने दुबई में फिल्म 'एयरलिफ्ट' की शूटिंग के दौरान स्टंट्स किए. फिर उससे फुर्सत मिली तो दो साल की बिटिया नितारा और बेटे आरव की देखभाल की. इस ट्रिप पर उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना मौजूद नहीं थी. जाहिर है इधर शूटिंग खत्म, उधर बच्चों के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करना शुरू.

अब इन दोनों के बीच उन्हें अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' की शूटिंग भी शुरू करनी पड़ी है. यानी अब अक्षय का एक पैर कुवैत में है, तो दूसरा पटियाला में. और तो और उनकी फिल्म 'गब्बर' रिलीज होने को तैयार है. यानी बचा कुचा वक्त और रही सही ऊर्जा इस दिशा में खर्च हो रही है.

काम के प्रति ऐसी लगन रखने वाले खिलाड़ी कुमार को ऑल द बेस्ट.

Advertisement
Advertisement