scorecardresearch
 

'मुझे किताब पढ़ना बिल्कुल पसंद नही': अक्षय कुमार

अक्षय कुमार को किताब पढ़ना बिल्कुल पसंद नही है इस बात का खुलासा अक्षय ने लेखक अमीष त्रिपाठी की अगली किताब के लॉन्चिंग इवेंट पर किया.

Advertisement
X
Akshay Kumar
Akshay Kumar

अक्षय कुमार को किताब पढ़ना बिल्कुल पसंद नही है इस बात का खुलासा अक्षय ने लेखक अमीष त्रिपाठी की अगली किताब के लॉन्चिंग इवेंट पर किया.

अक्षय ने कहा, 'मुझे किताब पढ़ना बिल्कुल पसंद नही है, 3 पेज पढ़ते ही नींद आ जाती है, हालांकि मेरे घर में ट्विंकल , बच्चे और सासुजी सभी को किताबें पढ़ना पसंद है लेकिन मैं नहीं पढ़ पाता.' इस इवेंट के दौरान खुद की आत्मकथा लिखने पर पूछे गए सवाल पर अक्षय ने कहा, 'आत्मकथा हमेशा महान लोगों की लिखी जाती है और मैं अभी उतना महान नही बना'. अक्षय जल्द अपनी अगली फिल्म 'गब्बर' में नजर आएंगे. यह फिल्म इस साल 1 मई को रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
Advertisement