scorecardresearch
 

कान समारोह में मल्लिका की ड्रेस ने खींचा सबका ध्यान

कान महोत्सव के दौरान ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियनः ऑन स्ट्रेंजर टाइड्स’ नामक फिल्म के प्रीमियर में पहुंची मल्लिका सहरावत ने एक ऐसी पोशाक पहनी हुई थी जिसमें उनके नितंब झलक रहे थे.

Advertisement
X
मल्लिका सहरावत
मल्लिका सहरावत

मल्लिका सहरावत ने तो जैसे ठान ही लिया है कि वो हर साल कान के रेडकार्पेट पर लोगों को चौंकाएंगी. कान फिल्म महोत्सव में जहां दुनिया के तमाम जानेमाने चेहरे एकदूसरे से लाइमलाइट छीनने की होड़ लगाए रहते हैं ऐसे में मल्लिका ने सबकी नज़र में आने का सबसे आसान तरीका ढूंढ निकाला. अपनी अदाओं और पोशाकों के कारण देश में सुर्खियां बटोरने वाली अदाकारा मल्लिका सहरावत लोगों का ध्यान खींचने का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देती. कान में चल रहे 62वें फिल्म महोत्सव के दौरान भी उन्होंने इस मौके का बखूबी फायदा उठाया और सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.

मल्लिका ने एक बार फिर अपनी शॉकिंग ड्रेसिंग सेन्स से लोगों को चौंका दिया है. सामने से एक सिंपल ब्लैक ड्रेस लेकिन जैसे ही मल्लिका मुड़ीं तो लोगों को चौंका दिया. दरअसल, इस महोत्सव के दौरान ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियनः ऑन स्ट्रेंजर टाइड्स’ नामक फिल्म के प्रीमियर में पहुंची मल्लिका ने एक ऐसी पोशाक पहनी हुई थी जिसमें उनके नितंब झलक रहे थे. उनकी इस पोशाक का ऐसा असर हुआ की एक तरफ जहां लोग हॉलीवुड अदाकार जॉनी डेप को अपना प्यार भरा संदेश दे रहे थे वहीं कैमरामैन डेप को छोड़कर मल्लिका की तस्वीर उतारने में लगे हुए थे.

मल्लिका यहां पायरेट्स आफ करेबियन की स्क्रीनिंग के लिए आईं थी, और यहां उनके मंसूबे कामयाब हो गए. हम बात कर रहे हैं उनके सुर्खियां बटोरने के मंसूबे की.

पिछली बार मल्लिका ने 15 फीट का अजगर गले में लपेट कर सनसनी मचाई थी. तब वो अपनी फिल्म हिस्स को प्रमोट करने के लिए 100 किलो के अजगर को लेकर पहुंची थीं. उसके पहले मल्लिका का घाघरा तो आपको याद ही होगा.

Advertisement

मिथ के प्रेमियर के लिए कांस पहुंची मल्लिका अच्छी तरह से जानतीं थीं कि वो दुनिया के सबसे मशहूर सुपरस्टार जैकी चैन के साथ हैं. दुनिया उन्हे देखेगी ही, और दुनिया ने उन्हें देखा ही नहीं बल्कि उनका ज़िक्र भी किया और वजह थी मल्लिका का पहना गया घाघरा. अब ये घाघरे की गुस्ताखी थी या फिर मल्लिका की बेफिक्री, जो भी थी, मल्लिका ने सुर्खियां खूब बटोरीं.

Advertisement
Advertisement