scorecardresearch
 

Film wrap: विजय वर्मा पर दिल हारी ये हसीना, 37 साल की हुई कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन पत्नी

बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. इन दिनों बॉलीवुड गलियारों में फातिमा सना शेख और विजय वर्मा के रोमांस के चर्चे हो रहे हैं. कुछ दिन पहले ही दोनों को एक कैफे में साथ देखा गया. इसके अलावा एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती 37 साल की हो गई हैं. उन्होंने इंस्टा पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक दिखाई है.

Advertisement
X
फातिमा सना शेख
फातिमा सना शेख

बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. इन दिनों बॉलीवुड गलियारों में फातिमा सना शेख और विजय वर्मा के रोमांस के चर्चे हो रहे हैं. कुछ दिन पहले ही दोनों को एक कैफे में साथ देखा गया. इसके अलावा एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती 37 साल की हो गई हैं. उन्होंने इंस्टा पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक दिखाई है.

सलमान के जीजा ने दर्द को किया इग्नोर, करानी पड़ी 2 सर्जरी, अब ऐसा है हाल
सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा अस्पताल में भर्ती हैं. आयुष ने एक लंबी इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है कि कैसे कमर के दर्द को इग्नोर करने के चलते उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

विजय वर्मा पर दिल हारी हसीना, गुपचुप कर रही रोमांस? बोली- प्यार में कंट्रोल नहीं... 
इन दिनों बॉलीवुड गलियारों में फातिमा सना शेख और विजय वर्मा के रोमांस के चर्चे हो रहे हैं. कुछ दिन पहले ही दोनों को एक कैफे में साथ देखा गया.

सोनाक्षी संग ठीक नहीं हैं रिश्ते? भाई कुश ने अनबन पर तोड़ी चुप्पी- रिश्तेदार हो या ना हो...
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले साल जब दूसरे धर्म के एक्टर जहीर इकबाल संग शादी रचाई थी. तब उनके भाई लव-कुश जश्न में दिखाई नहीं दिए थे. 

Advertisement

37 की हुई कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन पत्नी, बर्थडे का मनाया जश्न, बोली- नाजुक हालात...
एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती 37 साल की हो गई हैं. उन्होंने इंस्टा पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक दिखाई है.

शादी को हुआ 1 साल, पति संग रोमांटिक हुई गोविंदा की भांजी, समंदर किनारे किया चिल
टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह की शादी को 1 साल 2 महीना हो चुका है. इस खास मोमेंट को सेलिब्रेट करने वो हॉलिडे पर निकली हैं.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement