ईस्ट और वेस्ट खेसारी लाल यादव इज द बेस्ट! जब बात भोजपुरी पावर स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की हो, तो बस यही कहना पड़ता है. खेसारी लाल यादव की काबिलियत की, तो दुनिया फैन है ही. बाकी उनके देसी और मॉर्डन अंदाज के क्या कहने. खेसारी लाल यादव जब भी कोई फिल्म या म्यूजिक वीडियो लेकर आते हैं. बस जनता उनकी दीवानी हो जाती है.
खेसारी के म्यूजिक वीडियो का जलवा
कुछ वक्त पहले ही खेसारी लाल यादव और अंकिता पांडे का लेटेस्ट सॉन्ग ‘मुर्गा के रासा’ रिलीज हुआ, जिसमें खेसारी लाल काफी हटकर अंदाज में नजर आ रहे हैं. अंकिता पांडे (Ankita Pandey) के साथ ठुमके लगाते हुए खेसारी लाल हारमोनियम बजाते हुए दिख रहे हैं. हैरानी वाली बात ये है कि वीडियो में खेसारी लाल प्रभु देवा स्टाइल में कदम थिरकाते भी नजर आये.
मोनोकनी में Namrata Malla के किलर डांस मूव्स, फैंस बोले- Nora Fatehi से बेहतर है
खेसारी लाल को भोजपुरी सिनेमा का नंबर वन हीरो क्यों कहा जाता है. इसका हल्का सा नमूना आप म्यूजिक वीडियो में देख सकते हैं. वो जब भी स्क्रीन पर आये हैं. कुछ नया और अलग ट्रॉय करने की कोशिश की है. ‘मुर्गा के रासा’ में भी उन्होंने अपना यही हुनर दिखाया. आखिरकार स्टार्स की मेहनत और क्रिएटिविटी रंग लाई. खेसारी लाल का होली सॉन्ग रिलीज होते ही हिट हो चुका है.
ट्रेंड हुआ गाना
भोजपुरी सिनेमा हो, टीवी हो या बॉलीवुड खेसारी लाल यादव का जलवा हर जगह कायम है. होली सॉन्ग में खेसारी लाल का हटके लुक सबको इतना पसंद आया कि गाने ने कुछ ही घंटों में एक मिलियन से ज्यादा व्यूज पा लिये हैं. सिर्फ व्यूज ही नहीं यूट्यूब पर गाना 19वें नंबर पर ट्रेंड भी कर रहा है. म्यूजिक वीडियो Saregama Hum Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. जिसे खेसारी लाल ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है.
आपने गाना सुना या नहीं?