और बताओ होली की तैयारियां कैसी चल रही हैं? उम्मीद है कि सब बढ़ियां ही चल रहा होगा. चलिये फिर ठीक है. बातचीत को आगे बढ़ाते हैं. होली के मौके पर खेसारी लाल का एक जबरदस्त होली गाना वायरल हो रहा है. हो सकता है कि सोशल मीडिया पर घूमते-फिरते आपने ये गाना सुना हो. अगर नहीं सुना है, तो अब हमारे साथ मिल कर सुन लीजिये.
इंटरनेट पर 'चुनर चोली' की धूम
आपकी होली को हैप्पी होली बनाने के लिये खेसारी लाल यादव 'चुनर चोली' गाना लेकर हाजिर हो चुके हैं. ये गाना 2021 का है, जो कि होली के पास आते ही इंटरनेट पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. 'चुनर चोली' गाने में खेसारी लाल अपनी एक्ट्रेस संग रोमांस करते नजर आ रहे हैं. होली के रंगों के बीच खेसारी लाल का रोमांटिक अंदाज देख कर दिल गद-गद हो जायेगा.
कैसे फिट रहती हैं Namrata Malla? जरूर देखें ये वर्कआउट वीडियो
खेसारी लाल यादव का 'चुनर चोली' गाना सुनने के बाद आपको अमिताभ बच्चन और रेखा के 'रंग बरसे भींगे चुनर वाली' गाने की याद आ जायेगी. क्योंकि खेसारी लाल का गाना 'चुनर चोली', 'रंग बरसे भींगे चुनर वाली' की तर्ज पर बनाया गया है. 'रंग बरसे भींगे चुनर वाली' गाना अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म सिलसिला का है.
'व्हाइट व्हाइट लहंगा' में Pawan Singh के साथ रोमांस करती दिखीं Smrity Sinha, वीडियो हुआ वायरल
भोजपुरी होली सॉन्ग में खेसारी लाल यादव और मौसमी की जोड़ी ने सोशल मीडिया पर हल्ला मचा रखा है. 2021 का ये गाना 2022 में भी धूम मचाने को तैयार है. इस गाने को खुद खेसारी लाल यादव ने अपनी आवाज दी है. वहीं लहंगा-चोली में मौसमी मस्त डांस करती दिख रही हैं. खेसारी और मौसमी का ये गाना सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर मौजूद है, जिस पर 7 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वहीं गाने को अच्छे खासे लाइक्स और कमेंट्स भी मिल चुके हैं.