scorecardresearch
 

एक्ट्रेस किम को स्ट्रेच मार्क हटवाने से लगता था डर

रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियां वेस्ट ने कहा है कि वह अपनी पहली बेटी नॉर्थ वेस्ट को जन्म देने के बाद अपने स्ट्रेच मार्क हटाने को लेकर काफी डरी हुईं थीं क्योंकि उन्हें लगता था कि यह प्रक्रिया दर्दनाक होगी.

Advertisement
X
किम कार्दशियां वेस्ट
किम कार्दशियां वेस्ट

रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियां वेस्ट ने कहा है कि वह अपनी पहली बेटी नॉर्थ वेस्ट को जन्म देने के बाद अपने स्ट्रेच मार्क हटाने को लेकर काफी डरी हुईं थीं क्योंकि उन्हें लगता था कि यह प्रक्रिया दर्दनाक होगी.

वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, किम ने अपने आधिकारिक ऐप पर लिखा, नॉर्थ को स्तनपान कराने के बाद अपने स्तनों पर हुए स्ट्रेच मार्क्‍स को लेकर मैं नाखुश थी. इन्हें हटाने के लिए मैंने कूलबीम लेजर तकनीक का लाभ उठाया. यह स्ट्रेच मार्क्‍स या त्वचा की अन्य परेशानियों को हटाने का सबसे बेहतरीन इलाज है.

Happy Holidays

A post shared by Kim Kardashian West (@kimkardashian) on

उन्होंने कहा, सबसे अच्छी बात यह रही कि मुझे बहुत कम दर्द हुआ. मुझे पहले काफी डर लगता था कि इससे मुझे दर्द होगा, लेकिन यह बुरा अनुभव नहीं था. बाद में अपनी त्वचा पर इसका प्रभाव देखकर मैं खुश हो गई.

Advertisement

किम तीन बच्चों की मां है. वह पिछले महीने अपने तीसरे बच्चे की मां बनी, जिसका जन्म सेरोगेसी के माध्यम से हुआ है. टीवी सेलेब्रिटी किम कर्दाशियां को सुर्खियों में बने रहना बखूबी आता है. हाल ही में उन्होंने अपने हेटर्स और लवर्स की एक लिस्ट बनाई है, जिनको वो वेलेंटाइन डे के मौके पर परफ्यूम गिफ्ट करेंगी.

Advertisement
Advertisement