जेनिफर ने कहा- अपना ज्यादा समय पॉजिटिव और दयालु होने में और दूसरों के साथ वक्त बिताने का प्रयास करें, अपना समय दूसरों को नीचे लाने की कोशिश में मत लगाओ. ये आपको सुंदर बनाए रखेगा!!! आप सब को प्यार
कायली जेनर ने हाल ही में अपने घर के बाथरूम की फोटो शेयर की थी. इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की गई इस फोटो में कायली के बाथरूम और उसमें लगे शावर को देखा जा सकता है. शावर ऑन है और उसमें से बहुत हल्का पानी बहता हुआ दिख रहा है. फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स की नजर जब कायली और उनके शावर से बहते पानी पर पड़ी तो उन्होंने मजाक बनाना शुरू कर दिया. यूजर्स का कहना है कि 35 मिलियन डॉलर के मेन्शन में रहने के बावजूद कायली जेनर के घर में आम नागरिक के घर जैसा पानी का प्रेशर आता है.
टाइटैनिक ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी और इस फिल्म ने रातोंरात केट को सुपरस्टार बना दिया था. हालांकि अब केट ने खुलासा किया है कि वह फेमस होने के लिए तैयार नहीं थीं. केट विंस्लेट ने WTF विद मार्क मरोन नाम के पॉडकास्ट शो पर अचानक से फेमस होने और इस बात का असर अपनी निजी जिंदगी पर पड़ने के बारे में बताया है.
जेनिफर लोपेज ने हाल ही में अपने नए वीडियो ट्रैक 'इन द मॉर्निंग' को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में जेनिफर बिना कपड़ों के न्यूड देखी जा सकती हैं. उनकी बॉडी पर एंजल की तरह पंख लगे हुए हैं.
जिस राष्ट्रपति को लेकर इतना विवाद देखने को मिल रहा है, उस शख्स ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काफी काम किया है. ये बात कम ही लोगों को पता होगी कि ट्रंप कई फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं.
पॉपुलर हॉलीवुड पर्सनालिटी किम कर्दाशियां ने शादी के सात साल बाद कान्ये वेस्ट से तलाक ले लिया है. अपनी तलाक की वजह से किम चर्चा में हैं. लेकिन तलाक से पहले भी किम कई वजह से सुर्खियों में रह चुकी हैं.
हैरी पॉटर फेम एक्ट्रेस जेस्सी केव हाल ही में मां बनी हैं और उनकी बच्चा कोरोना संक्रमित पाया गया है. जेस्सी केव ने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी साझा की और सभी को कोरोना वायरस की नई स्ट्रेन से चौकन्ना किया.
बता दें कि किम कर्दाशियां और कान्ये वेस्ट 2014 में शादी के बंधन में थे. इटली में उनकी वेडिंग सेरेमनी हुई. दोनों के 4 बच्चे हैं. किम कर्दाशियां और कान्ये वेस्ट के रिश्ते की शुरुआत साल 2012 में हुई थी.
पिंगले ने 'द हॉलीवुड रिपोर्टर' को बताया कि उनके पार्टनर लान्स ओ ब्रायन को ऐसा लगा था कि वो मर गई हैं, हालांकि अगली सुबह हॉस्पिटल स्टाफ ने फोन करके उन्हें इस बात की सूचना दी कि तान्या जीवित हैं और उन्हें कुछ नहीं हुआ है.
बॉन्ड गर्ल के नाम से मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस तान्या रॉबर्ट्स का 65 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. तान्या रॉबर्ट्स को A View to a Kill में एक्टर रॉजर मूर के अपोजिट Stacey Sutton के किरदार के लिए जाना जाता है. वे बॉन्ड गर्ल के नाम से भी पॉपुलर थीं.
अब जमाना बदल गया है. बैटमैन-स्पाइडरमैन को छोड़ दर्शक वंडर वुमन और कैप्टन मार्वल की बात कर रहे हैं. अब लेडी सुपरहीरोज को लेकर भी खूब चर्चा होने लगी हैं.