हॉलीवुड के फेमस फिल्म प्रोड्यूसर रहे हार्वे वेंस्टीन #MeToo आंदोलन में दोषी पाए गए थे. सिर्फ इतना ही नहीं हार्वे पर 80 से ज्यादा महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा था. इस बात पर यूएस कोर्ट ने उत्पीड़न महिला को 17 मिलियन डॉलर देने का फैसला किया.
कॉन्ग इस बार एक बच्ची से लगाव रखता है और उसकी सुरक्षा के लिए कुछ भी कर सकता है. वहीं दूसरी तरफ समंदर में हलचल होती है और एटॉमिक बीम उगलता गॉडजिला भी अचानक से सबके सामने आ जाता है. गॉडजिला आखिर क्यों वापस आया है और वो शहर में क्यों तबाही मचा रहा है, ये कोई नहीं जानता. सबको सिर्फ इतना पता है कि उसे रोक सिर्फ एक ही सकता है और वो है कॉन्ग.
एक्टर्स एक आर्टिस्ट के तौर पर फिल्म को प्रभावशाली बनाने के लिए कई किस्म के प्रयोग करते हैं जिनमें डायलॉग्स बोलने का अंदाज, फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन और मेथड एक्टिंग जैसी चीजें शामिल हैं. हालांकि कई बार ये स्टार्स अपनी परफॉर्मेंस पर भरोसा करते हुए स्क्रिप्ट से अलग निकल जाते हैं और कुछ ऐसा कर देते हैं जिसकी किसी को उम्मीद नहीं होती.
अब एक बार के लिए कहा जा सकता है कि सिंगर ने ये स्टाइल के लिए लगाया था. लेकिन असल में इस साधारण से दिखने वाले बैच के काफी मायने हैं.
सिंगर को वाइड लेग ट्राउजर, मैक्सी जैकेट और मैचिंग हैट के साथ देखा गया. खास बात ये रही कि उन्होंने सबकुछ व्हाइट कलर में ही रखा. उन्होंने मास्क भी जो पहन रखा था वो सफेद रंग का रहा.
लेडी गागा का लुक भी काफी चर्चा में रहा. सिंगर ने Schiaparelli Haute Couture स्टाइल का खूबसूरत गाउन फ्लॉन्ट किया था. सिंगर ने लाल रंग की लंबी स्कर्ट भी पहन रखी थी.
जेनिफर ने कहा- अपना ज्यादा समय पॉजिटिव और दयालु होने में और दूसरों के साथ वक्त बिताने का प्रयास करें, अपना समय दूसरों को नीचे लाने की कोशिश में मत लगाओ. ये आपको सुंदर बनाए रखेगा!!! आप सब को प्यार
कायली जेनर ने हाल ही में अपने घर के बाथरूम की फोटो शेयर की थी. इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की गई इस फोटो में कायली के बाथरूम और उसमें लगे शावर को देखा जा सकता है. शावर ऑन है और उसमें से बहुत हल्का पानी बहता हुआ दिख रहा है. फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स की नजर जब कायली और उनके शावर से बहते पानी पर पड़ी तो उन्होंने मजाक बनाना शुरू कर दिया. यूजर्स का कहना है कि 35 मिलियन डॉलर के मेन्शन में रहने के बावजूद कायली जेनर के घर में आम नागरिक के घर जैसा पानी का प्रेशर आता है.
टाइटैनिक ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी और इस फिल्म ने रातोंरात केट को सुपरस्टार बना दिया था. हालांकि अब केट ने खुलासा किया है कि वह फेमस होने के लिए तैयार नहीं थीं. केट विंस्लेट ने WTF विद मार्क मरोन नाम के पॉडकास्ट शो पर अचानक से फेमस होने और इस बात का असर अपनी निजी जिंदगी पर पड़ने के बारे में बताया है.
जेनिफर लोपेज ने हाल ही में अपने नए वीडियो ट्रैक 'इन द मॉर्निंग' को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में जेनिफर बिना कपड़ों के न्यूड देखी जा सकती हैं. उनकी बॉडी पर एंजल की तरह पंख लगे हुए हैं.
जिस राष्ट्रपति को लेकर इतना विवाद देखने को मिल रहा है, उस शख्स ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काफी काम किया है. ये बात कम ही लोगों को पता होगी कि ट्रंप कई फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं.