'धुरंधर' के तूफान एक बीच 'अवतार 3' ने बिना शोर-शराबे अपनी अलग भीड़ जुटा ली. दूसरे हफ्ते में भी हॉलीवुड फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है. इसने 'मिशन इम्पॉसिबल 8' जैसी फिल्म को पीछे छोड़ दिया है और इंडिया में 2025 की सबसे बड़ी हॉलीवुड फिल्म बन गई है.
क्रिसमस के ख़ास मौके पर बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपने फैंस के लिए फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' का टीजर रिलीज किया. लंबे समय से चर्चा और विवादों में रही इस फिल्म की पहली झलक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. देखें मूवी मसाला.
सोशल मीडिया पर एक काफी अनएक्सपेक्टेड वीडियो छा गया है. इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने 'स्ट्रेंजर थिंग्स' के सीजन 5 में कैमियो किया है. हम आपको बता रहे हैं कि वायरल वीडियो का सच क्या है.
हॉलीवुड एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो ने बताया कि 'वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड' की शूटिंग के दौरान, उनके को-स्टार ब्रैड पिट को यह यकीन ही नहीं हुआ कि उनके माता-पिता सेट पर थे.
लायन किंग में यंग नाला का किरदार निभाने वाली इमानी दिया स्मिथ की 25 साल की उम्र में चाकू मारकर हत्या कर दी गई. न्यू जर्सी में हुई इस घटना में बॉयफ्रेंड पर गंभीर आरोप लगे हैं. बताया जा रहा है कि इमानी पर बॉयफ्रेंड ने चाकू से कई वार कर मौत के घाट उतार दिया.
फैंस ने टायलर चेज को उनके टीवी रोल से पहचाना था. उनकी वर्तमान स्थिति पर सभी को आश्चर्य है. टायलर से मिलने वाले लोगों ने उन्हें शांत और विनम्र बताया. हालांकि ये बात साफ है कि वे संघर्ष कर रहे हैं. इन मुलाकातों के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैले. अब उनके को-स्टार ने उनकी मदद की है.
कुछ दिन पहले फिल्म से एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें स्टीव रॉजर्स उर्फ कैप्टन अमेरिका को देखा जा सकता था. अब मेकर्स ने ऑफिशियली स्टीव रॉजर्स वाले ट्रेलर को रिलीज कर दिया है. इसी के साथ फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान भी हो गया है.
हॉलीवुड डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'द ओडिसी' का ट्रेलर भी रिलीज हो गया. प्राचीन ग्रीक कवि होमर की लिखी एपिक 'द ओडिसी' पर आधारित इस फिल्म का ट्रेलर आपके रोंगटे खड़े कर देगा. ये गाथा 3000 साल पुरानी है. इसमें ग्रीक और ट्रॉय के बीच हुई ट्रोजन वॉर के बाद की कहानी दिखाई गई है.
इस साल दुनिया की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ यानी ‘अवतार 3’, ‘धुरंधर’ की सुनामी के बीच थिएटर्स में पहुंची. लेकिन ‘अवतार’ फ्रेंचाइजी की इंडिया में पॉपुलैरिटी इतनी तगड़ी है कि दर्शक बिना रिव्यू वगैरह की परवाह किए थिएटर्स में ‘अवतार 3’ देखने पहुंच रहे हैं. जनता के इस प्यार ने ‘अवतार 3’ को मंडे के दिन भी बॉक्स ऑफिस पर दमदार बनाए रखा.
'अवतार 3' को जैसे रिव्यू मिले थे उससे लगा था कि इतनी बड़ी फिल्म का भविष्य संकट में ना आ जाए. ऊपर से इंडिया में इसके सामने 'धुरंधर' जैसा तूफान था. मगर 'अवतार' की ब्रांड वैल्यू ए इंडियन दर्शकों की लॉयल्टी तगड़ी है. इसने 'अवतार 3' को संभाल रखा है.
एनरिक इग्लेसियस और एना कोर्निकोवा चौथी बार माता-पिता बन गए है. उनके रिश्ते को भी 25 साल पूरे होने वाले हैं, ऐसे में कपल के लिए दोहरी खुशी का पल है. एनरिक ने इंस्टाग्राम पर ये खुशखबरी शेयर की लेकिन बच्चे का जेंडर उन्होंने अभी भी सीक्रेट रखा है.
हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ यानी ‘अवतार 3’ शुक्रवार को भारत में रिलीज हुई. रिलीज से पहले माना जा रहा था कि यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला देगी और दूसरी फिल्मों की कमाई पर असर डालेगी लेकिन शुरुआती रिव्यू और दर्शकों की राय फिल्म के पक्ष में पूरी तरह नहीं रही. इसका असर ओपनिंग डे पर दिखा और फिल्म पहले दिन सिर्फ 19 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई.
पूर्व फेमस चाइल्ड एक्टर टायलर चेज का कैलिफोर्निया से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. जिसमें उन्होंने पहचानना काफी मुश्किल हो रहा है. लोग ये वीडियो देख काफी हैरान है.
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' के सामने शुक्रवार को 'अवतार 3' कमजोर नजर आ रही थी. पर शनिवार-रविवार को 'अवतार 3' ने थोड़ा जिगरा दिखाया और 'धुरंधर' के सामने इसने मजबूती दिखाई. अब 'अवतार 3' इंडिया में साल की सबसे बड़ी हॉलिवुड फिल्म बनने के लिए तैयार है.
इंडिया में 'धुरंधर' की आंधी के कारण हॉलीवुड की 'अवतार 3' को काफी तगड़ा कॉम्पिटीशन देखना पड़ रहा है. अब खबर है कि ये कॉम्पिटीशन और भी मुश्किल होने वाला है. कार्तिक आर्यन की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा...' जेम्स कैमरून की फिल्म के शोज में गिरावट लाने वाली है.
मचअवेटेड फिल्म अवतार 3 रिलीज हो गई है. रणवीर सिंह की 'धुरंधर' की आंधी के बीच मूवी लवर्स के बीच हॉलीवुड की इस साई-फाई एडवेंचर फिल्म का काफी क्रेज था. जेम्स कैमरून के डायरेक्शन में बनी ये मूवी कैसी बनी है, पढ़ते हैं हमारे रिव्यू में.
रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस गेम पलटकर रख दिया है. दो हफ्ते पहले जब ‘धुरंधर’ रिलीज होने वाली थी, तब ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ यानी ‘अवतार 3’ को एक बड़ा रिस्क माना जा रहा था. चिंता ये थी कि ‘धुरंधर’ के पास धमाकेदार कमाई करने के लिए सिर्फ दो हफ्ते होंगे. क्योंकि 19 दिसंबर को ‘अवतार 3’ के आने के बाद इसके कलेक्शन में तगड़ी गिरावट आ सकती है.
63 साल के जॉर्ज क्लूनी ने ऐलान किया है कि वो अब रोमांटिक किस सीन्स नहीं करेंगे. उन्होंने ये फैसला पत्नी अमल से बातचीत करने के बाद लिया है. जॉर्ज ने बताया कि उन्होंने पॉल न्यूमैन स्टाइल अपनाया है. वो बोले कि मैं 25 साल के लड़कों से कम्पीट नहीं करना चाहता.
दुनिया के सबसे नामी फिल्ममेकर्स में से एक स्टीवन स्पीलबर्ग 2026 में नई फिल्म लेकर आ रहे हैं. UFO पर बेस्ड इस फिल्म का न ट्रेलर आया, न टाइटल— सिर्फ एक पोस्टर ने इंटरनेट को साजिश, साइंस और सिनेमा के चौराहे पर लाकर खड़ा कर दिया. इनमें से कुछ थ्योरीज तो बहुत वाइल्ड हैं.
केट विंसलेट ने हॉलीवुड के खतरनाक ब्यूटी स्टैंडर्ड्स, वेट-लॉस ड्रग्स, प्लास्टिक सर्जरी और सोशल मीडिया के दबाव की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि- हर कोई आजकल वेट लॉस ड्रग्स पर है जो कि गलत है. कभी-कभी लगता है हालात सुधर गए लेकिन फिर असलियत सामने आ जाती है.
फ्रांसीसी फिल्म मेकर ओलिवियर असायास ने हॉलीवुड स्टार जूड लॉ के साथ नॉवेल 'विजार्ड ऑफ द क्रेमलिन' पर फिल्म बनाई है. जो अगले साल 21 जनवरी 2026 को ये रिलीज होने वाली है.