फ्रांसीसी फिल्म मेकर ओलिवियर असायास ने हॉलीवुड स्टार जूड लॉ के साथ नॉवेल 'विजार्ड ऑफ द क्रेमलिन' पर फिल्म बनाई है. जो अगले साल 21 जनवरी 2026 को ये रिलीज होने वाली है.
एनिमेटेड फिल्म 'जूटोपिया 2' का क्रेज दुनिया भर के फिल्म लवर्स के सिर चढ़कर बोल रहा है. इंडिया में इस फिल्म का पहला पार्ट 2016 में रिलीज हुआ था. तब थिएटर्स में इसे कुछ खास ऑडियंस नहीं मिली थी. 'जूटोपिया' को लोगों ने धीरे-धीरे डिस्कवर किया और अब 'जूटोपिया 2' के लिए थिएटर्स में खासी भीड़ जुटने लगी है.
नेटफ्लिक्स की फेंस साइंस-फिक्शन सीरीज 'स्ट्रेंजर थिंग्स' का आखिरी सीजन, 27 नवंबर को रिलीज हुआ. इसने दुनियाभर में दर्शकों के बीच भारी उत्साह और नेटफ्लिक्स सर्वर क्रैश जैसी स्थिति पैदा कर दी. यह सीजन तीन हिस्सों में रिलीज होगा, जिसमें पहले चार एपिसोड आप अभी नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
अगले महीने बॉलीवुड से दो बड़ी फिल्में आने वाली हैं. रणवीर सिंह की 'धुरंधर'. और कार्तिक आर्यन की ''तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी'. मगर इन दोनों फिल्मों के लिए हॉलीवुड फिल्म 'अवतार 3' तगड़ा चैलेंज बनने वाली है. इस फिल्म के लिए जनता की एक्साइटमेंट अभी से रिकॉर्ड्स बनाने लगी है.
उदयपुर में NRI अरबपति की बेटी नेत्रा मंटेना की शादी धूमधाम से हुई. रिसेप्शन पार्टी में जेनिफर लोपेज ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. शादी में रणवीर सिंह, शाहिद कपूर समेत कई वीवीआईपी मेहमान मौजूद थे.
हॉलीवुड एक्टर जोनाथन बेली ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलकर बताया कि गे इंसान के रूप में बड़ा होना उनके लिए कितना मुश्किल था. इसका उनकी स्कूल लाइफ पर क्या असर पड़ा. जोनाथन इन दिनों अपनी फिल्म 'विकेड फॉर गॉड' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.
क्रिस पर लगे ये बड़े आरोप गुमनाम ब्लाइंड आइटम्स और पुरानी फोटोज से शुरू हुए हैं. क्रिस और एल्बा के रिश्ते में दरार और एक्टर के चीटिंग या बेवफाई जैसी चीज की पुष्टि अभी किसी रिपोर्ट्स में नहीं हुई है. अक्टूबर के महीने में कपल ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था.
11 नवंबर 2025 को सोशल मीडिया पर मानों झूठी खबरों की बाढ़ ही आ गई. किसी में दावा किया गया कि बॉलीवुड के लेजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र नहीं रहे. तो वहीं किसी में 71 साल के दिग्गज चीनी और हॉलीवुड एक्टर जैकी चैन के निधन का दावा किया गया.
इंग्लिश लिटरेचर में 200 साल पहले लिखा गया एक किरदार है, जिसे मॉन्स्टर्स का गॉडफादर कहा जाता है. हजार से ज्यादा बार स्क्रीन पर उतर चुके इस किरदार को अब नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म 'फ्रैंकेंस्टाइन' ने रीक्रिएट किया है. इस बार ये सिर्फ स्क्रीन पर उतरा नहीं है, बल्कि जिंदा हो गया है. पढ़िए फिल्म का डिटेल्ड रिव्यू...
प्रियंका चोपड़ा ने 9 साल बाद म्यूजिक में वापसी की है. उन्होंने व्हैम बैंड के सदाबहार गाने 'लास्ट क्रिसमस' का देसी वर्जन गाया है. यह गाना आने वाली फिल्म 'क्रिसमस कर्मा' का हिस्सा है, जिसका निर्देशन गुरिंदर चड्ढा ने किया है. प्रियंका के इस गाने को मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं.
फरहान अख्तर की अपकमिंग वॉर ड्रामा फिल्म '120 बहादुर' काफी चर्चा में है. इस फिल्म से फरहान एक बार फिर दमदार वापसी करने जा रहे हैं. 3 महीने पहले आया इस फिल्म का टीजर दर्शकों को खूब पसंद आया, और अब इसका शानदार ट्रेलर भी रिलीज हो गया है. देखें मूवी मसाला.
दुनिया का महानतम एंटरटेनर कहे गए माइकल जैक्सन की कहानी बड़े पर्दे पर आ रही है. उनकी बायोपिक 'माइकल' का टीजर आ गया है. लीड रोल कर रहे एक्टर इतने ज्यादा माइकल जैक्सन लग रहे हैं कि लोग हैरान हैं. मगर इस टीजर के पीछे-पीछे माइकल जैक्सन के रियल लाइफ विवाद भी चर्चा पकड़ने लगे हैं.
फिल्म 'माइकल' में दिवंगत किंग ऑफ पॉप माइकल जैक्सन के भतीजे जाफर जैक्सन ने उनकी भूमिका निभाई है. फिल्म का एक मिनट लंबा टीजर आपको जाफर जैक्सन की किंग ऑफ पॉप के रूप में झलक मिलती है. जाफर का डांस और हावभाव एकदम माइकल जैसा है, जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे.
दक्षिण अफ्रीकी एक्ट्रेस थान्या वूर ने भारत की महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक वर्ल्ड कप जीत की सराहना की और भारतीय फैंस के जुनून की तारीफ की. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों की अनुपस्थिति पर निराशा जताई. एक्ट्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा कि तुम्हे चीयर करने सचिन तेंदुलकर आए. हमारे क्रिकेटर्स कहां थे.
चीयर्स' और 'फ्रेजयर' जैसे शोज काम कर चुके एक्टर केल्सी ग्रामर, इस साल फरवरी में 70 साल के हुए थे. अब वह आठ बच्चों के पिता बन गए हैं. ग्रामर ने 'पॉड मीट्स वर्ल्ड' पॉडकास्ट में शिरकत के दौरान इस बात का ऐलान किया कि उन्होंने और उनकी पत्नी केट वॉल्श ने बेटे का स्वागत किया है.
हॉलीवुड क्रिस इवांस और उनकी पत्नी एल्बा बैप्टिस्टा ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. हालांकि अभी बच्चे के नाम और लिंग का खुलासा नहीं हुआ है. कपल ने अपनी निजी जिंदगी को गुप्त रखा है और प्रेग्नेंसी की आधिकारिक घोषणा भी नहीं की थी. 2023 में क्रिस और एल्बा की शादी हुई थी.
कोल्डप्ले के लीड सिंगर क्रिस मार्टिन की हॉलीवुड एक्ट्रेस सोफी टर्नर के साथ डेटिंग की अफवाहें इन दिनों काफी सुर्खियों में है. दोनों को लंदन में एक साथ देखा गया हैं.
अमेरिकन सिंगर केटी पेरी के साथ, कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के डेटिंग की खबरें तो खूब आती रहीं. मगर हाल ही में पहली बार पब्लिकली ये दोनों साथ में हाथ पकड़े नजर आए. अपने चार्टबस्टर गानों के लिए तो केटी खूब पॉपुलर रही हैं. मगर उनके विवाद भी कम चर्चा में नहीं रहे.
'टाइटैनिक' सिर्फ एक फिल्म भर नहीं है बल्कि फिल्ममेकिंग की आर्ट का एक शानदार नमूना भी है. 11 ऑस्कर्स जीतने वाली, बॉक्स ऑफिस पर पहली बार एक बिलियन डॉलर से ज्यादा कमाने वाली इस फिल्म को कभी रिलीज से पहले ही फ्लॉप बता दिया गया था. फिर कैसे बदली इसकी तकदीर?
खबर है कि हॉलीवुड सिंगर केटी पेरी का अफेयर कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो संग चल रहा है. अब ताजा जानकारी के मुताबिक, ट्रूडो, केटी के पीछे पड़े हुए थे. दोनों की मुलाकात दोस्तों के रूप में हुई थी. वो डेटिंग के बारे में नहीं सोच रहे थे. हालांकि अब चीजें बदल गई हैं.
डाएन कीटन का जन्म 1946 में लॉस एंजेलिस में डायन हॉल के नाम से हुआ था. 1972 में उन्हें 'द गॉडफादर' में के एडम्स की भूमिका में कास्ट किया गया. इस फिल्म में उनके अभिनय ने उन्हें हॉलीवुड में स्थापित कर दिया. इस भूमिका को उन्होंने फिल्म की दोनों सीक्वल में भी निभाया.