scorecardresearch
 
Advertisement

हॉलीवुड

Jude Law became Putim

पुतिन पर बनकर तैयार ये खास फ‍िल्म, हॉलीवुड स्टार जूड लॉ निभाएंगे लीड रोल

05 दिसंबर 2025

फ्रांसीसी फिल्म मेकर ओलिवियर असायास ने हॉलीवुड स्टार जूड लॉ के साथ नॉवेल 'विजार्ड ऑफ द क्रेमलिन' पर फिल्म बनाई है. जो अगले साल 21 जनवरी 2026 को ये रिलीज होने वाली है.

zootopia 2 grows 200% in india, sets worldwide box office records

एनिमेटेड फिल्म Zootopia 2 का धमाका! इंडिया में जमकर जुटाई भीड़

01 दिसंबर 2025

एनिमेटेड फिल्म 'जूटोपिया 2' का क्रेज दुनिया भर के फिल्म लवर्स के सिर चढ़कर बोल रहा है. इंडिया में इस फिल्म का पहला पार्ट 2016 में रिलीज हुआ था. तब थिएटर्स में इसे कुछ खास ऑडियंस नहीं मिली थी. 'जूटोपिया' को लोगों ने धीरे-धीरे डिस्कवर किया और अब 'जूटोपिया 2' के लिए थिएटर्स में खासी भीड़ जुटने लगी है.

Stranger Things

'स्ट्रेंजर थिंग्स 5' ने आते ही मचाया तहलका, दुनियाभर में क्रैश हुआ नेटफ्लिक्स

27 नवंबर 2025

नेटफ्लिक्स की फेंस साइंस-फिक्शन सीरीज 'स्ट्रेंजर थिंग्स' का आखिरी सीजन, 27 नवंबर को रिलीज हुआ. इसने दुनियाभर में दर्शकों के बीच भारी उत्साह और नेटफ्लिक्स सर्वर क्रैश जैसी स्थिति पैदा कर दी. यह सीजन तीन हिस्सों में रिलीज होगा, जिसमें पहले चार एपिसोड आप अभी नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Avatar 3 के लिए क्रेज, Ranveer-Kartik की फिल्म पर खतरा!

27 नवंबर 2025

अगले महीने बॉलीवुड से दो बड़ी फिल्में आने वाली हैं. रणवीर सिंह की 'धुरंधर'. और कार्तिक आर्यन की ''तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी'. मगर इन दोनों फिल्मों के लिए हॉलीवुड फिल्म 'अवतार 3' तगड़ा चैलेंज बनने वाली है. इस फिल्म के लिए जनता की एक्साइटमेंट अभी से रिकॉर्ड्स बनाने लगी है.

जेनिफर लोपेज (Photo: Screengrab)

NRI अरबपति की बेटी की शादी में जेनिफर का जलवा, Video

24 नवंबर 2025

उदयपुर में NRI अरबपति की बेटी नेत्रा मंटेना की शादी धूमधाम से हुई. रिसेप्शन पार्टी में जेनिफर लोपेज ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. शादी में रणवीर सिंह, शाहिद कपूर समेत कई वीवीआईपी मेहमान मौजूद थे.

Jonathan Bailey scared growing up gay

Gay एक्टर को याद आए बचपन के मुश्किल दिन, अकेलेपन से जूझे, बोले- डरता था

19 नवंबर 2025

हॉलीवुड एक्टर जोनाथन बेली ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलकर बताया कि गे इंसान के रूप में बड़ा होना उनके लिए कितना मुश्किल था. इसका उनकी स्कूल लाइफ पर क्या असर पड़ा. जोनाथन इन दिनों अपनी फिल्म 'विकेड फॉर गॉड' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.

chris evans cheating on wife

पिता बनने के चंद हफ्तों बाद एक्टर ने किया चीट? फ्रेंड संग वायरल हुईं फोटोज

13 नवंबर 2025

क्रिस पर लगे ये बड़े आरोप गुमनाम ब्लाइंड आइटम्स और पुरानी फोटोज से शुरू हुए हैं. क्रिस और एल्बा के रिश्ते में दरार और एक्टर के चीटिंग या बेवफाई जैसी चीज की पुष्टि अभी किसी रिपोर्ट्स में नहीं हुई है. अक्टूबर के महीने में कपल ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था.

jackie chan death hoax

धर्मेंद्र के बाद फैली लेजेंडरी एक्टर जैकी चैन की मौत की झूठी अफवाह, फैंस परेशान

11 नवंबर 2025

11 नवंबर 2025 को सोशल मीडिया पर मानों झूठी खबरों की बाढ़ ही आ गई. किसी में दावा किया गया कि बॉलीवुड के लेजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र नहीं रहे. तो वहीं किसी में 71 साल के दिग्गज चीनी और हॉलीवुड एक्टर जैकी चैन के निधन का दावा किया गया.

frankenstein review: oscar isaac jacpb elordi bring the creature alive onscreen with guillermo del toro's magic

Frankestein रिव्यू: मुर्दों के टुकड़ों से बने एक राक्षस की इमोशनल कहानी

11 नवंबर 2025

इंग्लिश लिटरेचर में 200 साल पहले लिखा गया एक किरदार है, जिसे मॉन्स्टर्स का गॉडफादर कहा जाता है. हजार से ज्यादा बार स्क्रीन पर उतर चुके इस किरदार को अब नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म 'फ्रैंकेंस्टाइन' ने रीक्रिएट किया है. इस बार ये सिर्फ स्क्रीन पर उतरा नहीं है, बल्कि जिंदा हो गया है. पढ़िए फिल्म का डिटेल्ड रिव्यू...

Priyanka Chopra calls bollywood closed off for outsiders

प्रियंका का नया गाना सुन निराश हुए फैंस, बोले- पैरोडी है क्या?

08 नवंबर 2025

प्रियंका चोपड़ा ने 9 साल बाद म्यूजिक में वापसी की है. उन्होंने व्हैम बैंड के सदाबहार गाने 'लास्ट क्रिसमस' का देसी वर्जन गाया है. यह गाना आने वाली फिल्म 'क्रिसमस कर्मा' का हिस्सा है, जिसका निर्देशन गुरिंदर चड्ढा ने किया है. प्रियंका के इस गाने को मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं.

कैसा है फरहान अख्तर की फिल्म '120 बहादुर' का ट्रेलर, देखें मूवी मसाला

08 नवंबर 2025

फरहान अख्तर की अपकमिंग वॉर ड्रामा फिल्म '120 बहादुर' काफी चर्चा में है. इस फिल्म से फरहान एक बार फिर दमदार वापसी करने जा रहे हैं. 3 महीने पहले आया इस फिल्म का टीजर दर्शकों को खूब पसंद आया, और अब इसका शानदार ट्रेलर भी रिलीज हो गया है. देखें मूवी मसाला.

michael teaser: Jaafar jackson brings his uncle's legacy onscreen amid rising controversies

Michael Teaser: माइकल जैक्सन के रोल में उनका भतीजा, शुरू हुए विवाद

07 नवंबर 2025

दुनिया का महानतम एंटरटेनर कहे गए माइकल जैक्सन की कहानी बड़े पर्दे पर आ रही है. उनकी बायोपिक 'माइकल' का टीजर आ गया है. लीड रोल कर रहे एक्टर इतने ज्यादा माइकल जैक्सन लग रहे हैं कि लोग हैरान हैं. मगर इस टीजर के पीछे-पीछे माइकल जैक्सन के रियल लाइफ विवाद भी चर्चा पकड़ने लगे हैं.

Michael Jackson's nephew Jaafar Jackson in Michael Movie

माइकल जैक्सन की बायोपिक का टीजर रिलीज, देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

06 नवंबर 2025

फिल्म 'माइकल' में दिवंगत किंग ऑफ पॉप माइकल जैक्सन के भतीजे जाफर जैक्सन ने उनकी भूमिका निभाई है. फिल्म का एक मिनट लंबा टीजर आपको जाफर जैक्सन की किंग ऑफ पॉप के रूप में झलक मिलती है. जाफर का डांस और हावभाव एकदम माइकल जैसा है, जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे.

South African Actress thanja vuur, womens world cup win

'तुम्हें चीयर करने सचिन आए, हमारे क्रिकेटर्स कहां थे?' साउथ अफ्रीकन एक्ट्रेस का दर्द

03 नवंबर 2025

दक्षिण अफ्रीकी एक्ट्रेस थान्या वूर ने भारत की महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक वर्ल्ड कप जीत की सराहना की और भारतीय फैंस के जुनून की तारीफ की. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों की अनुपस्थिति पर निराशा जताई. एक्ट्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा कि तुम्हे चीयर करने सचिन तेंदुलकर आए. हमारे क्रिकेटर्स कहां थे.

Kelsey Grammer welcomes 8th child

70 की उम्र में पिता बना एक्टर, पत्नी संग किया 8वें बच्चे का स्वागत

29 अक्टूबर 2025

चीयर्स' और 'फ्रेजयर' जैसे शोज काम कर चुके एक्टर केल्सी ग्रामर, इस साल फरवरी में 70 साल के हुए थे. अब वह आठ बच्चों के पिता बन गए हैं. ग्रामर ने 'पॉड मीट्स वर्ल्ड' पॉडकास्ट में शिरकत के दौरान इस बात का ऐलान किया कि उन्होंने और उनकी पत्नी केट वॉल्श ने बेटे का स्वागत किया है.

Chris Evans welcomes first baby with wife Alba Baptista

पिता बने मार्वल के 'कैप्टन अमेरिका', पत्नी संग गुपचुप किया पहले बच्चे का स्वागत?

28 अक्टूबर 2025

हॉलीवुड क्रिस इवांस और उनकी पत्नी एल्बा बैप्टिस्टा ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. हालांकि अभी बच्चे के नाम और लिंग का खुलासा नहीं हुआ है. कपल ने अपनी निजी जिंदगी को गुप्त रखा है और प्रेग्नेंसी की आधिकारिक घोषणा भी नहीं की थी. 2023 में क्रिस और एल्बा की शादी हुई थी.

Chris Martin Dating Sophie Turner

क्रिस मार्टिन हॉलीवुड की इस एक्ट्रेस को कर रहे डेट! लंदन में देखे गए साथ

27 अक्टूबर 2025

कोल्डप्ले के लीड सिंगर क्रिस मार्टिन की हॉलीवुड एक्ट्रेस सोफी टर्नर के साथ डेटिंग की अफवाहें इन दिनों काफी सुर्खियों में है. दोनों को लंदन में एक साथ देखा गया हैं.

sexual misconduct to blasphemy... Justin Trudeau's girlfriend katy perry is queen of controversies

कभी किस, कभी ईशनिंदा... जस्टिन ट्रूडो की 'गर्लफ्रेंड' केटी पेरी के विवाद

27 अक्टूबर 2025

अमेरिकन सिंगर केटी पेरी के साथ, कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के डेटिंग की खबरें तो खूब आती रहीं. मगर हाल ही में पहली बार पब्लिकली ये दोनों साथ में हाथ पकड़े नजर आए. अपने चार्टबस्टर गानों के लिए तो केटी खूब पॉपुलर रही हैं. मगर उनके विवाद भी कम चर्चा में नहीं रहे.

titanic was labelled as flop before release, the trailer saved its life

जब डूबने जा रही 'टाइटैनिक' का सहारा बना एक ट्रेलर

16 अक्टूबर 2025

'टाइटैनिक' सिर्फ एक फिल्म भर नहीं है बल्कि फिल्ममेकिंग की आर्ट का एक शानदार नमूना भी है. 11 ऑस्कर्स जीतने वाली, बॉक्स ऑफिस पर पहली बार एक बिलियन डॉलर से ज्यादा कमाने वाली इस फिल्म को कभी रिलीज से पहले ही फ्लॉप बता दिया गया था. फिर कैसे बदली इसकी तकदीर?

singer Katy Perry

सिंगर केटी पेरी के पीछे पड़े हैं जस्टिन ट्रूडो, पहुंचे कैलिफोर्निया, फिर...

16 अक्टूबर 2025

खबर है कि हॉलीवुड सिंगर केटी पेरी का अफेयर कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो संग चल रहा है. अब ताजा जानकारी के मुताबिक, ट्रूडो, केटी के पीछे पड़े हुए थे. दोनों की मुलाकात दोस्तों के रूप में हुई थी. वो डेटिंग के बारे में नहीं सोच रहे थे. हालांकि अब चीजें बदल गई हैं.

Diane Keaton,

ऑस्कर विनर एक्ट्रेस डाएन कीटन का निधन, 79 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

12 अक्टूबर 2025

डाएन कीटन का जन्म 1946 में लॉस एंजेलिस में डायन हॉल के नाम से हुआ था. 1972 में उन्हें 'द गॉडफादर' में के एडम्स की भूमिका में कास्ट किया गया. इस फिल्म में उनके अभिनय ने उन्हें हॉलीवुड में स्थापित कर दिया. इस भूमिका को उन्होंने फिल्म की दोनों सीक्वल में भी निभाया.

Advertisement
Advertisement