83वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स को कॉमेडियन निक्की ग्लासर ने होस्ट किया. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने रेड कारपेट पर स्टाइलिश अंदाज में एंट्री मारी. ओवेन कूपर ने बेस्ट सपोर्टिंग टीवी एक्टर का अवॉर्ड जीता. इसे पाकर वो भावुक हुए. देखें विनर्स की लिस्ट...
प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. इस क्लिप में एक्टर-सिंगर निक जोनस स्विमिंग पूल में चिल कर रहे हैं.
इस हफ्ते ओटीटी पर कई अलग-अलग फ्लेवर की फिल्में रिलीज हो रही हैं. सिनेमाघरों में लगी फिल्में देखने का मन अगर न हो तो आप ओटीटी पर ही रोमांटिक कॉमेडी, फैमिली ड्रामा, एक्शन समेत सस्पेंस का मजा ले सकते हैं. आइए बताएं क्या हैं इस हफ्ते ओटीटी के पिटारे में.
बॉलीवुड और हॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा ने अपनी मच अवेटेड फिल्म 'द ब्लफ' का पहला लुक जारी कर दिया है. इस फिल्म में द बॉयज के एक्टर कार्ल अर्बन भी नजर आएंगे.
एक्स-मेन के मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में वापस लौटने के साथ फैंस का जोश और बढ़ गया है. 'एवेंजर्स डूम्सडे' के टीजर में हॉलीवुड के सीनियर एक्टर पैट्रिक स्टीवर्ट और इयान मैकेलेन को प्रोफेसर एक्स और मैग्नेटो के रूप में देखा जा सकता है.
ताइवानी पॉप स्टार जोलिन त्साई ने कुछ ऐसा कर दिखाया, जिसे देख दुनियाभर के लोग हैरान हो गए. उनका ये परफॉर्मेंस अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
नया साल शुरू हो चुका है और अभी भी अगर आप नहीं समझ पा रहे हैं कि साल के पहले वीकेंड पर घर की रजाई में घुसे हुए क्या देखा जाए, तो इस हफ्ते की ओटीटी रिलीज की लिस्ट सामने आ गई है. पढ़िए और चुनिए, आप क्या देखना चाहते हैं.
हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ पर जोसेफ ने 'प्रीडेटर बिहेवियर' और 'जोसेफ को आगे यौन शोषण के लिए जानबूझकर तैयार करने और ग्रूमिंग' करने का आरोप लगाया है. ये सब पिछले साल उनके टूर के दौरान हुआ. उन्होंने दावा किया कि मैनेजमेंट टीम के एक सदस्य ने उन्हें इस घटना के लिए 'शर्मिंदा' भी किया था.
फिल्म लवर्स के लिए 2026 बहुत बड़ा टेस्ट होगा. लगभग हर महीने एक बड़ी फिल्म थिएटर्स में मिलेगी. शाहरुख से प्रभास तक, 2025 में गायब रहे बड़े सुपरस्टार्स लौट रहे हैं. हॉलिवुड की सबसे बड़ी फिल्में इस साल हैं. फिल्म लवर्स का टेस्ट लेने के लिए अगले साल की डेटशीट आ गई है.
'एवेंजर्स डूम्सडे' का नया टीजर रिलीज हो गया है. इस बार क्रिस हेम्सवर्थ के किरदार थॉर पर फोकस किया गया है. थॉर की वापसी हो रही है, लेकिन इस बार वो अकेला नहीं है. उसके पास उसकी बेटी लव है, जिसकी सलामती की दुआ वो मांग रहा है. टीजर से साफ है कि डॉक्टर डूम सभी के पसीना छुटाने वाला है.
'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म होने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. लेकिन क्या आपको पता है कि नॉन-हॉलीवुड चाइनीज फिल्म 'Ne Zha 2' ने कितनी कमाई की, जिससे ये इस साल दुनिया में सबसे बड़ी कमाऊ फिल्म बनी? आइए, आपको बताते हैं.
केट विंसलेट ने अपनी इंटीमेट लाइफ को लेकर शॉकिंग खुलासा किया है. उनका कहना है कि शुरुआती दिनों में खुद को समझने की कोशिश कर रही थीं, वो अपनी सेक्शुअलिटी को लेकर काफी कंफ्यूज थीं, इसलिए उन्होंने महिलाओं को भी किस किया था. हालांकि इस वजह से उन्हें अपनी फिल्म करने में खूब मदद मिली.
हॉलीवुड के जाने-माने होस्ट और एक्टर टेरी क्रूज ने कहा कि वो शाहरुख खान की ग्लोबल पॉपुलैरिटी के फैन हैं. उनके मुताबिक, बॉलीवुड स्टार के स्टारडम की तुलना फुटबॉल प्लेयर रोनाल्डो और हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज से की जा सकती है.
'धुरंधर' के तूफान एक बीच 'अवतार 3' ने बिना शोर-शराबे अपनी अलग भीड़ जुटा ली. दूसरे हफ्ते में भी हॉलीवुड फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है. इसने 'मिशन इम्पॉसिबल 8' जैसी फिल्म को पीछे छोड़ दिया है और इंडिया में 2025 की सबसे बड़ी हॉलीवुड फिल्म बन गई है.
क्रिसमस के ख़ास मौके पर बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपने फैंस के लिए फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' का टीजर रिलीज किया. लंबे समय से चर्चा और विवादों में रही इस फिल्म की पहली झलक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. देखें मूवी मसाला.
सोशल मीडिया पर एक काफी अनएक्सपेक्टेड वीडियो छा गया है. इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने 'स्ट्रेंजर थिंग्स' के सीजन 5 में कैमियो किया है. हम आपको बता रहे हैं कि वायरल वीडियो का सच क्या है.
हॉलीवुड एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो ने बताया कि 'वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड' की शूटिंग के दौरान, उनके को-स्टार ब्रैड पिट को यह यकीन ही नहीं हुआ कि उनके माता-पिता सेट पर थे.
लायन किंग में यंग नाला का किरदार निभाने वाली इमानी दिया स्मिथ की 25 साल की उम्र में चाकू मारकर हत्या कर दी गई. न्यू जर्सी में हुई इस घटना में बॉयफ्रेंड पर गंभीर आरोप लगे हैं. बताया जा रहा है कि इमानी पर बॉयफ्रेंड ने चाकू से कई वार कर मौत के घाट उतार दिया.
फैंस ने टायलर चेज को उनके टीवी रोल से पहचाना था. उनकी वर्तमान स्थिति पर सभी को आश्चर्य है. टायलर से मिलने वाले लोगों ने उन्हें शांत और विनम्र बताया. हालांकि ये बात साफ है कि वे संघर्ष कर रहे हैं. इन मुलाकातों के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैले. अब उनके को-स्टार ने उनकी मदद की है.
कुछ दिन पहले फिल्म से एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें स्टीव रॉजर्स उर्फ कैप्टन अमेरिका को देखा जा सकता था. अब मेकर्स ने ऑफिशियली स्टीव रॉजर्स वाले ट्रेलर को रिलीज कर दिया है. इसी के साथ फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान भी हो गया है.
हॉलीवुड डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'द ओडिसी' का ट्रेलर भी रिलीज हो गया. प्राचीन ग्रीक कवि होमर की लिखी एपिक 'द ओडिसी' पर आधारित इस फिल्म का ट्रेलर आपके रोंगटे खड़े कर देगा. ये गाथा 3000 साल पुरानी है. इसमें ग्रीक और ट्रॉय के बीच हुई ट्रोजन वॉर के बाद की कहानी दिखाई गई है.