scorecardresearch
 
Advertisement

हॉलीवुड

tylor chase Nickelodeon actor

सड़क किनारे रहने को मजबूर था एक्टर, वायरल हुआ वीड‍ियो, मदद को आया को स्टार

24 दिसंबर 2025

फैंस ने टायलर चेज को उनके टीवी रोल से पहचाना था. उनकी वर्तमान स्थिति पर सभी को आश्चर्य है. टायलर से मिलने वाले लोगों ने उन्हें शांत और विनम्र बताया. हालांकि ये बात साफ है कि वे संघर्ष कर रहे हैं. इन मुलाकातों के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैले. अब उनके को-स्टार ने उनकी मदद की है.

Avengers: Doomsday teaser shows Steve Rogers' comeback

'एवेंजर्स डूम्सडे' का ट्रेलर रिलीज, लौट रहा कैप्टन अमेरिका, Video देख फैंस खुश

23 दिसंबर 2025

कुछ दिन पहले फिल्म से एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें स्टीव रॉजर्स उर्फ कैप्टन अमेरिका को देखा जा सकता था. अब मेकर्स ने ऑफिशियली स्टीव रॉजर्स वाले ट्रेलर को रिलीज कर दिया है. इसी के साथ फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान भी हो गया है.

The Odyssey Trailer

क्रिस्टोफर नोलन की 'द ओडिसी' का ट्रेलर रिलीज, 3000 साल पुरानी है गाथा

23 दिसंबर 2025

हॉलीवुड डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'द ओडिसी' का ट्रेलर भी रिलीज हो गया. प्राचीन ग्रीक कवि होमर की लिखी एपिक 'द ओडिसी' पर आधारित इस फिल्म का ट्रेलर आपके रोंगटे खड़े कर देगा. ये गाथा 3000 साल पुरानी है. इसमें ग्रीक और ट्रॉय के बीच हुई ट्रोजन वॉर के बाद की कहानी दिखाई गई है.

Dhurandhar के तूफान में भी डटी Avatar: Fire and Ash'

23 दिसंबर 2025

इस साल दुनिया की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ यानी ‘अवतार 3’, ‘धुरंधर’ की सुनामी के बीच थिएटर्स में पहुंची. लेकिन ‘अवतार’ फ्रेंचाइजी की इंडिया में पॉपुलैरिटी इतनी तगड़ी है कि दर्शक बिना रिव्यू वगैरह की परवाह किए थिएटर्स में ‘अवतार 3’ देखने पहुंच रहे हैं. जनता के इस प्यार ने ‘अवतार 3’ को मंडे के दिन भी बॉक्स ऑफिस पर दमदार बनाए रखा.

avatar 3 box office:  solid hold on monday despite negative reviews

नेगेटिव रिव्यू, 'धुरंधर' के तूफान में भी डटी 'अवतार 3'... मंडे टेस्ट में भी दमदार

23 दिसंबर 2025

'अवतार 3' को जैसे रिव्यू मिले थे उससे लगा था कि इतनी बड़ी फिल्म का भविष्य संकट में ना आ जाए. ऊपर से इंडिया में इसके सामने 'धुरंधर' जैसा तूफान था. मगर 'अवतार' की ब्रांड वैल्यू ए इंडियन दर्शकों की लॉयल्टी तगड़ी है. इसने 'अवतार 3' को संभाल रखा है.

enrique iglesias anna Kournikova fourth child

50 की उम्र में चौथे बच्चे का पिता बना सिंगर, सीक्रेट रखा जेंडर

23 दिसंबर 2025

एनरिक इग्लेसियस और एना कोर्निकोवा चौथी बार माता-पिता बन गए है. उनके रिश्ते को भी 25 साल पूरे होने वाले हैं, ऐसे में कपल के लिए दोहरी खुशी का पल है. एनरिक ने इंस्टाग्राम पर ये खुशखबरी शेयर की लेकिन बच्चे का जेंडर उन्होंने अभी भी सीक्रेट रखा है.

Avatar 3 ने डटकर किया Dhurandhar के तूफान का सामना!

22 दिसंबर 2025

हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ यानी ‘अवतार 3’ शुक्रवार को भारत में रिलीज हुई. रिलीज से पहले माना जा रहा था कि यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला देगी और दूसरी फिल्मों की कमाई पर असर डालेगी लेकिन शुरुआती रिव्यू और दर्शकों की राय फिल्म के पक्ष में पूरी तरह नहीं रही. इसका असर ओपनिंग डे पर दिखा और फिल्म पहले दिन सिर्फ 19 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई.

 who is Tylor Chase viral video

फटे-पुराने कपड़ों में दिखा पॉपुलर एक्टर, सड़कों पर जिंदगी ब‍िताने को क्यों मजबूर?

22 दिसंबर 2025

पूर्व फेमस चाइल्ड एक्टर टायलर चेज का कैलिफोर्निया से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. जिसमें उन्होंने पहचानना काफी मुश्किल हो रहा है. लोग ये वीडियो देख काफी हैरान है.

avatar 3 weekend box office: set to emerge 2025's biggest hollywood film in india

'अवतार 3' ने 'धुरंधर' के आगे दिखाया दम... बनेगी 2025 की टॉप हॉलीवुड फिल्म!

22 दिसंबर 2025

इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' के सामने शुक्रवार को 'अवतार 3' कमजोर नजर आ रही थी. पर शनिवार-रविवार को 'अवतार 3' ने थोड़ा जिगरा दिखाया और 'धुरंधर' के सामने इसने मजबूती दिखाई. अब 'अवतार 3' इंडिया में साल की सबसे बड़ी हॉलिवुड फिल्म बनने के लिए तैयार है.

Kartik Aaryan tu meri main tera reportedly beating avatar 3 during christmas

'धुरंधर' के बाद कार्तिक की फिल्म ने दी 'अवतार 3' को मात, शोज में आएगी गिरावट?

22 दिसंबर 2025

इंडिया में 'धुरंधर' की आंधी के कारण हॉलीवुड की 'अवतार 3' को काफी तगड़ा कॉम्पिटीशन देखना पड़ रहा है. अब खबर है कि ये कॉम्पिटीशन और भी मुश्किल होने वाला है. कार्तिक आर्यन की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा...' जेम्स कैमरून की फिल्म के शोज में गिरावट लाने वाली है.

avatar 3 advance booking, opening collection and dhurandhar: tough box office game this friday

‘अवतार 3’ रिव्यू: आंखों तक ही रह गया कैमरून के अद्भुत विजुअल्स का असर...

19 दिसंबर 2025

मचअवेटेड फिल्म अवतार 3 रिलीज हो गई है. रणवीर सिंह की 'धुरंधर' की आंधी के बीच मूवी लवर्स के बीच हॉलीवुड की इस साई-फाई एडवेंचर फिल्म का काफी क्रेज था. जेम्स कैमरून के डायरेक्शन में बनी ये मूवी कैसी बनी है, पढ़ते हैं हमारे रिव्यू में.

इंडिया में Avatar का सीक्वल चल पाएगा?

18 दिसंबर 2025

रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस गेम पलटकर रख दिया है. दो हफ्ते पहले जब ‘धुरंधर’ रिलीज होने वाली थी, तब ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ यानी ‘अवतार 3’ को एक बड़ा रिस्क माना जा रहा था. चिंता ये थी कि ‘धुरंधर’ के पास धमाकेदार कमाई करने के लिए सिर्फ दो हफ्ते होंगे. क्योंकि 19 दिसंबर को ‘अवतार 3’ के आने के बाद इसके कलेक्शन में तगड़ी गिरावट आ सकती है.

George clooney says wont do romantic scenes

'नहीं करूंगा किसिंग सीन्स' 63 की उम्र में एक्टर का ऐलान, पत्नी ने पूछकर किया फैसला

15 दिसंबर 2025

63 साल के जॉर्ज क्लूनी ने ऐलान किया है कि वो अब रोमांटिक किस सीन्स नहीं करेंगे. उन्होंने ये फैसला पत्नी अमल से बातचीत करने के बाद लिया है. जॉर्ज ने बताया कि उन्होंने पॉल न्यूमैन स्टाइल अपनाया है. वो बोले कि मैं 25 साल के लड़कों से कम्पीट नहीं करना चाहता.

One Spielberg film poster has turned an eye into global mystery, here are the leading theories

‘फिल्म में रियल एलियंस हैं…’ सिर्फ एक पोस्टर ने खड़े किए दुनिया के कान

14 दिसंबर 2025

दुनिया के सबसे नामी फिल्ममेकर्स में से एक स्टीवन स्पीलबर्ग 2026 में नई फिल्म लेकर आ रहे हैं. UFO पर बेस्ड इस फिल्म का न ट्रेलर आया, न टाइटल— सिर्फ एक पोस्टर ने इंटरनेट को साजिश, साइंस और सिनेमा के चौराहे पर लाकर खड़ा कर दिया. इनमें से कुछ थ्योरीज तो बहुत वाइल्ड हैं.

Kate Winslet slams plastic surgery

'खूबसूरत दिखने के लिए ड्रग्स ले रहे एक्टर्स', बोलीं हॉलीवुड स्टार

09 दिसंबर 2025

केट विंसलेट ने हॉलीवुड के खतरनाक ब्यूटी स्टैंडर्ड्स, वेट-लॉस ड्रग्स, प्लास्टिक सर्जरी और सोशल मीडिया के दबाव की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि- हर कोई आजकल वेट लॉस ड्रग्स पर है जो कि गलत है. कभी-कभी लगता है हालात सुधर गए लेकिन फिर असलियत सामने आ जाती है.

Jude Law became Putim

पुतिन पर बनकर तैयार ये खास फ‍िल्म, हॉलीवुड स्टार जूड लॉ निभाएंगे लीड रोल

05 दिसंबर 2025

फ्रांसीसी फिल्म मेकर ओलिवियर असायास ने हॉलीवुड स्टार जूड लॉ के साथ नॉवेल 'विजार्ड ऑफ द क्रेमलिन' पर फिल्म बनाई है. जो अगले साल 21 जनवरी 2026 को ये रिलीज होने वाली है.

zootopia 2 grows 200% in india, sets worldwide box office records

एनिमेटेड फिल्म Zootopia 2 का धमाका! इंडिया में जमकर जुटाई भीड़

01 दिसंबर 2025

एनिमेटेड फिल्म 'जूटोपिया 2' का क्रेज दुनिया भर के फिल्म लवर्स के सिर चढ़कर बोल रहा है. इंडिया में इस फिल्म का पहला पार्ट 2016 में रिलीज हुआ था. तब थिएटर्स में इसे कुछ खास ऑडियंस नहीं मिली थी. 'जूटोपिया' को लोगों ने धीरे-धीरे डिस्कवर किया और अब 'जूटोपिया 2' के लिए थिएटर्स में खासी भीड़ जुटने लगी है.

Stranger Things

'स्ट्रेंजर थिंग्स 5' ने आते ही मचाया तहलका, दुनियाभर में क्रैश हुआ नेटफ्लिक्स

27 नवंबर 2025

नेटफ्लिक्स की फेंस साइंस-फिक्शन सीरीज 'स्ट्रेंजर थिंग्स' का आखिरी सीजन, 27 नवंबर को रिलीज हुआ. इसने दुनियाभर में दर्शकों के बीच भारी उत्साह और नेटफ्लिक्स सर्वर क्रैश जैसी स्थिति पैदा कर दी. यह सीजन तीन हिस्सों में रिलीज होगा, जिसमें पहले चार एपिसोड आप अभी नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Avatar 3 के लिए क्रेज, Ranveer-Kartik की फिल्म पर खतरा!

27 नवंबर 2025

अगले महीने बॉलीवुड से दो बड़ी फिल्में आने वाली हैं. रणवीर सिंह की 'धुरंधर'. और कार्तिक आर्यन की ''तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी'. मगर इन दोनों फिल्मों के लिए हॉलीवुड फिल्म 'अवतार 3' तगड़ा चैलेंज बनने वाली है. इस फिल्म के लिए जनता की एक्साइटमेंट अभी से रिकॉर्ड्स बनाने लगी है.

जेनिफर लोपेज (Photo: Screengrab)

NRI अरबपति की बेटी की शादी में जेनिफर का जलवा, Video

24 नवंबर 2025

उदयपुर में NRI अरबपति की बेटी नेत्रा मंटेना की शादी धूमधाम से हुई. रिसेप्शन पार्टी में जेनिफर लोपेज ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. शादी में रणवीर सिंह, शाहिद कपूर समेत कई वीवीआईपी मेहमान मौजूद थे.

Jonathan Bailey scared growing up gay

Gay एक्टर को याद आए बचपन के मुश्किल दिन, अकेलेपन से जूझे, बोले- डरता था

19 नवंबर 2025

हॉलीवुड एक्टर जोनाथन बेली ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलकर बताया कि गे इंसान के रूप में बड़ा होना उनके लिए कितना मुश्किल था. इसका उनकी स्कूल लाइफ पर क्या असर पड़ा. जोनाथन इन दिनों अपनी फिल्म 'विकेड फॉर गॉड' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement