scorecardresearch
 

Varun Dhawan Birthday: 4 बार रिजेक्शन मिलने के बाद Natasha Dalal ने कहा था हां, दिलचस्प है Varun Dhawan की लव स्टोरी

Varun Dhawan birthday: वाइफ नताशा को इंप्रेस करने के लिए वरुण धवन को खूब पापड़ बेलने पड़े थे. अब वैसे तो वरुण धवन बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर्स में से एक हैं लेकिन प्यार के मामले में उन्होंने भी खूब रिजेक्शन्स झेले हैं.

Advertisement
X
वरुण धवन और नताशा दलाल
वरुण धवन और नताशा दलाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 35 साल के हो गए वरुण धवन
  • साल 2021 में की थी नताशा संग शादी

Varun Dhawan birthday: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अब सिंगल नहीं रहे. एक्टर की शादी को एक साल से ज्यादा का समय हो चुका है. वरुण धवन काफी समय से नताशा को डेट कर रहे थे और दोनों के बीच की बॉन्डिंग हमेशा से शानदार रही है. भले ही अब अपने रिलेशनशिप को कपल ने नया नाम दे दिया है और शादी के बंधन में बंध गए हैं लेकिन एक समय ऐसा था जब नताशा को इंप्रेस करने के लिए वरुण धवन को खूब पापड़ बेलने पड़े थे. अब वैसे तो वरुण धवन बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर्स में से एक हैं लेकिन प्यार के मामले में उन्होंने भी खूब रिजेक्शन्स झेले हैं.

धवन मना रहे अपना 35वां जन्मदिन

24 अप्रैल 1987 को जन्में वरुण धवन 35 साल के हो चुके हैं. एक्टर की शादी को भी अब एक साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है. वरुण और नताशा की इस बॉन्डिंग की शुरुआत कुछ सालों की नहीं है. दोनों एक-दूसरे को बचपन से जानते थे. दोनों ने साथ में पढ़ाई की और साथ में ही बड़े हुए. लेकिन जब बड़े होकर वरुण धवन ने अपने दिल की बात नताशा से कहनी चाही तो कहानी में ट्विस्ट आ गया. वरुण धवन के हाथ एक के बाद एक रिजेक्शन्स आते गए. 

….ताकि फिर न हो कानपुर जैसा 'बवाल', राजू श्रीवास्तव बोले- सीएम योगी से करेंगे बात

करीना कपूर खान के रेडियो शो में वरुण ने इंटरव्यू दिया था और अपनी लव लाइफ की जर्नी के बारे में खुलकर बातें की थीं. इस दौरान उन्होंने कहा था - पहली बार जब मैं नताशा से मिला था उस समय मैं 6th क्लास में था. लेकिन उस समय हम एक-दूसरे को डेट नहीं करते थे. 12वीं क्लास तक हम दोस्त थे. बहुत अच्छे दोस्त. मुझे आज भी वो दिन याद है. मैं शायद 11th या 12th में रहा हूंगा. हम Maneckji Cooper गए हुए थे. मैं येलो हाउस में था और वो रेड हाउस में. हम बास्केटबॉल कोर्ट में थे. वो मेरे सामने से आ रही थी और बस वही पहली झलक थी जब मुझे इस बात का एहसास हुआ कि मैं नताशा संग प्यार में हूं.

Advertisement

वरुण धवन के कर्जदार हैं The Kashmir Files के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री, बताई वजह

2021 में कपल ने की शादी

इसके बाद वरुण ने अपने दिल की सुनी और नताशा को प्रपोज करने की ठानी. लेकिन बात बनी नहीं. उन्हें नताशा की एक हां के लिए 4 बार ट्राई करना पड़ा. लेकिन वरुण ने होप नहीं खोई. वरुण लगे रहे और उन्हें इस सब्र का फल भी मिला. आज कपल हैपिली मैरिड हैं और अपनी मैरिज लाइफ एंजॉय कर रहे हैं. वरुण धवन और नताशा दलाल ने 24 जनवरी, 2021 को शादी कर ली थी.

 

Advertisement
Advertisement