scorecardresearch
 

बच्चों की गलती पर क्या करते हैं Anil Kapoor? बोले- मैं वो पिता नहीं जो छड़ी लेकर...

अनिल कपूर कहते हैं कि कई बार लोग मुझे कहते हैं कि तू अपने बेटे को समझाता नहीं? उसको बोल थोड़ी कमर्शियल फिल्म करने के लिए. वह स्टैरी रोल्स क्यों नहीं करता है? मैं उन सभी लोगों से कहता हूं कि वह तब करेगा, जब वह खुद उन्हें करना ठीक समझेगा.

Advertisement
X
अनिल कपूर
अनिल कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अनिल कपूर की फिल्म 'थार' होने वाली है रिलीज
  • बेटे हर्षवर्धन संग आएंगे नजर
  • दूसरी बार कर रहे स्क्रीन शेयर

एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने बच्चों संग बॉन्डिंग पर खुलकर बात की. एक्टर के तीन बच्चे हैं, सोनम कपूर, हर्षवर्धन कपूर और रिया कपूर. सोनम कपूर और हर्षवर्धन कपूर, अपने पिता अनिल कपूर की तरह एक्टर हैं और बॉलीवुड इंडस्ट्री में सक्रिय रहते हैं. वहीं, बेटी रिया कपूर फिल्म प्रोड्यूसर और स्टाइलिस्ट हैं. 

अनिल ने कही यह बात
हिन्दुस्तान टाइम्स संग इंटरव्यू में अनिल कपूर ने बताया कि कई लोग उन्हें राय देते हैं कि उन्हें अपने बेटे हर्षवर्धन को गाइड करने की जरूरत है, लेकिन एक्टर का मानना है कि हर्ष जब तक गलतियां नहीं करेंगे तो खुद से सीखेंगे कैसे. लोगों का कहना रहता है कि हर्षवर्धन को थोड़े मेनस्ट्रीम प्रोजेक्ट्स को चुनना चाहिए. अबतक हर्षवर्धन तीन फिल्मों में नजर आए हैं. इसमें 'भावेश जोशी सुपरहीरो', 'मिर्जया' और 'रे' शामिल है. अब वह अपने पिता अनिल कपूर संग फिल्म 'थार' में नजर आने वाले हैं. इससे पहले दोनों पिता-बेटे की जोड़ी 'Ak vs Ak' में नजर आई थी. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. 

अनिल कपूर ने पूर्व मिस इंडिया को किया बर्थडे पर विश, है खास कनेक्शन

अनिल कपूर कहते हैं कि कई बार लोग मुझे कहते हैं कि तू अपने बेटे को समझाता नहीं? उसको बोल थोड़ी कमर्शियल फिल्म करने के लिए. वह स्टैरी रोल्स क्यों नहीं करता है? मैं उन सभी लोगों से कहता हूं कि वह तब करेगा, जब वह खुद उन्हें करना ठीक समझेगा. मैं उसको नहीं बताना चाहता कि तू यह कर, वो कर या कुछ भी कर. मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे वो करें जो वे करना चाहते हैं. जिसको करने में वह भरोसा करते हैं. 

Advertisement

डिलीवरी के बाद फिल्मों में काम करेंगी Sonam Kapoor? पापा अनिल कपूर ने बेटी के करियर पर दिया जवाब

अनिल कपूर ने आगे कहा कि मैं कभी इन लोगों के पास नहीं गया बात करने के लिए. या यह नहीं कहा कि ऐसा करो, वैसा करो. मैंने इनको इनके हाल पर छोड़ा हुआ है. रिया को भी. हां, यह जरूर है कि अगर मुझे लगता है कि वे लोग गलत जा रहे हैं तो मैं जाता हूं और अपनी राय देता हूं और यह भी कहता हूं कि बहुत बड़ी गलती कर रहे हो, मगर करनी है तो करो, मैं क्या कर सकता हूं. मैं तुम्हें रोकूंगा नहीं. मैं वह पिता नहीं हूं जो छड़ी लेकर अपने बच्चों के साथ बैठता है और उन्हें ज्ञान देता है. मेरा पूरा परिवार स्वतंत्र है. हर किसी का अपना प्वॉइंट है. अपना टेस्ट है. फिल्मों का, खाने का, कपड़ों का और बाकी की चीजों का. मेरे घर में कोई किसी का फैन नहीं है. 

 

Advertisement
Advertisement