scorecardresearch
 

सुशांत सिंह राजपूत के साथ फ्लैट में रहने वाले दोस्त सैमुअल ने रचाई शादी, देखें तस्वीर

सुशांत के गुजर जाने के कुछ दिनों बाद सैमुअल की मौत की भी जमकर अफवाहें उड़ी थीं. हालांकि बाद में सैमुअल ने लाइव सेशन में आकर इन अफवाहों पर विराम लगा दिया था. अब सैमुअल ने अपनी जिंदगी के नए पन्ने की शुरुआत कर ली है.

Advertisement
X
सैमुअल हॉकि‍प अपनी पत्नी के साथ, सुशांत सिंह राजपूत
सैमुअल हॉकि‍प अपनी पत्नी के साथ, सुशांत सिंह राजपूत

दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी में कई लोगों की खास अहमियत थी. एक्टर के सुसाइड केस के बाद उनकी जिंदगी से जुड़े कई लोगों का नाम सामने आया, जिनमें सुशांत के फ्लैटमेट और दोस्त सैमुअल हॉक‍िप भी शामिल थे. 

सुशांत के गुजर जाने के कुछ दिनों बाद सैमुअल की मौत की भी जमकर अफवाहें उड़ी थीं. हालांकि बाद में सैमुअल ने लाइव सेशन में आकर इन अफवाहों पर विराम लगा दिया था. अब सैमुअल ने अपनी जिंदगी के नए पन्ने की शुरुआत कर ली है. 

सैमुअल हॉक‍िप ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शादी कर ली है. उन्होंने सोशल मीड‍िया पर तस्वीर साझा करते हुए यह गुडन्यूज शेयर की है. उन्होंने वेड‍िंग फोटोज शेयर कर मार्ट‍िन लूथर का कोट ल‍िखा- 'एक अच्छी शादी से ज्यादा प्यारा, दोस्ताना, खूबसूरत रिश्ता, सहारा कुछ नहीं'. सैमुअल की वेड‍िंग फोटोज पर यूजर्स ने उन्हें बधाई दी है. 

'डॉन' फिल्म का नाम सुनकर क्यों अमिताभ बच्चन को लगा था ये अंडरवियर का नाम है

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Samuel Haokip (@jamlenpao)

सैमुअल की मौत की उड़ी थी खबर 

मालूम हो कि सैमुअल हॉक‍िप, काफी समय पहले मुंबई में सुशांत सिंह राजपूत के साथ एक ही फ्लैट में रहते थे. इसी दौरान दोनों की दोस्ती हुई थी. सुशांत के सुसाइड की खबर आने के बाद, सैमुअल के निधन की भी अफवाह उड़ी थी. बाद में सैमुअल ने सोशल मीड‍िया पर अपनी सलामती का सबूत दिया. उन्होंने कहा था कि वे ठीक हैं और सुशांत के जाने का उन्हें दुख है.

Advertisement

कब होगा वनराज-अनुपमा का तलाक? सुधांशु पांडे ने दिया बिल गेट्स ट्विस्ट

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Samuel Haokip (@jamlenpao)

सारा संग सुशांत की दोस्ती पर क‍िया था खुलासा 

सुशांत की मौत के बाद सैमुअल एक्टर को याद करते हुए उनके साथ बिताए पलों के कई वीड‍ियोज शेयर किए थे. बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में सैमुअल ने कहा था कि वे अक्सर सुशांत के साथ फिल्म के सेट पर जाया करते थे. एक इंस्टाग्राम पोस्ट में सैमुअल ने सारा अली खान और सुशांत की बॉन्ड‍िंग के बारे में गंभीर खुलासा किया था. उन्होंने पोस्ट में बताया था कि केदारनाथ फिल्म प्रमोशंस के दौरान दोनों को अलग करना मुश्क‍िल था. 


 

Advertisement
Advertisement