
ग्लोबल डीवा प्रियंका चोपड़ा की 2 दशक पुरानी फोटो अगर आपको देखने को मिले तो कैसा रहेगा? एक्ट्रेस के फैंस इस मोमेंट को यकीनन मिस नहीं करना चाहेंगे. तो देर किस बात की है आपकी चहेती एक्ट्रेस प्रियंका ने अपनी एक पुरानी अनसीन फोटो शेयर की है. जिसे देख आपका दिन बन जाएगा.
प्रियंका चोपड़ा की बिकिनी फोटो
प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टा पर अपनी बहुत पुरानी फोटो शेयर की है जो लगभग 20 साल पुरानी है. ये फोटो तब की है जब एक्ट्रेस 18 साल की थीं. प्रियंका ने जो फोटो साझा की है उसमें वे बिकिनी पहने नजर आ रही हैं. उनका ये बिकिनी लुक सबसे अलग है क्योंकि एक्ट्रेस ने इस लुक में इंडियन तड़का लगाया है. वो कैसे, चलिए बताते हैं.
प्रियंका फोटो में ब्राउन बिकिनी पहने नजर आ रही हैं. ओपन हेयर्स, न्यूड लिपस्टिक और सटल मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट किया है. इसके अलावा भी एक्ट्रेस की तस्वीर में कुछ खास है. प्रियंका ने बिंदी और ब्लैक चूड़ियां भी पहनी हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि ये फोटो साल 2000 की है. इसी साल प्रियंका ने मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट भी जीता था.

एक किलर जिसने किया अपनी मां का कत्ल, फिर लाश के साथ किया वो काम जो रोंगटे खड़े कर देगा
निक जोनस का आया रिएक्शन
प्रियंका की इस पुरानी तस्वीर पर सेलेब्स के रिएक्शंस आ रहे हैं. रणवीर सिंह तो एक्ट्रेस की फोटो से इंप्रेस ही हो गए हैं. वे लिखते हैं- Bruhhh. प्रियंका के पति निक जोनस ने फायर इमोजी पोस्ट किया है. फैंस को भी एक्ट्रेस का लुक इंप्रेसिव लगा. वे प्रियंका की बिकिनी फोटो पर फायर, डीवा और हार्ट आई इमोजी बना रहे हैं. प्रियंका की ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Udan Patolas Review: 'उड़न पटोलास' की बोरिंग कहानी देगी टेंशन, घिसी पीटी सीरीज से होगा टाइम खराब
प्रियंका के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछले महीने तक एक्ट्रेस सीरीज सिटाडेल की शूटिंग कर रही थीं. इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा. प्रियंका के पास हॉलीवुड फिल्म एंडिंग थिंग्स और इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी पाइपलाइन में है. इन हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के बाद प्रियंका चोपड़ा के पास जी ले जरा है. इसमें वे कटरीना कैफ और आलिया भट्ट संग नजर आएंगी.
आपको कैसा लगा प्रियंका चोपड़ा का बिकिनी लुक?