scorecardresearch
 

रणबीर के टॉवेल डांस को नोरा ने बताया ब्लू फिल्म, एक्टर से पूछा- ये कब की?

नोरा फतेही रणबीर कपूर के टॉवेल डांस स्टेप से अनजान हैं. तभी तो उन्होंने एक वीयर्ड कमेंट कर डाला. इस पॉपुलर सीन की तुलना ब्लू फिल्म से कर दी. है ना शॉकिंग! नोरा को रणबीर कपूर के डांस मूव्स को पहचानना था. उनके सामने रणबीर कपूर की फिल्म सांवरिया के टॉवेल डांस स्टेप का हिंट दिया गया, लेकिन...

Advertisement
X
नोरा फतेही
नोरा फतेही

रणबीर कपूर की डेब्यू फिल्म सांवरिया में उनका आइकॉनिक टॉवेल डांस किसने नहीं देखा होगा. ये गाना बेहद फेमस हुआ. इस टॉवेल डांस स्टेप की वजह से शुरुआत में रणबीर को नोटिस भी किया गया. ऐसे में क्या आप सोच सकते हैं कोई सेलेब्रिटी ऐसा भी होगा जिसे रणबीर कपूर के इस टॉवेल डांस स्टेप के बारे में ना मालूम हो. वो इससे बेखबर हो?

रणबीर के टॉवेल सीन को नहीं पहचान पाईं नोरा

मगर ऐसा हुआ है. ग्लैमरस गर्ल नोरा फतेही इस आइकॉनिक स्टेप से अनजान हैं. तभी तो उन्होंने एक वीयर्ड कमेंट कर डाला. इस पॉपुलर सीन की तुलना ब्लू फिल्म से कर दी. है ना शॉकिंग! नोरा ने बॉलीवुड बबल के साथ एक फन सेशन Heads Up खेला, जहां नोरा को फेमस एक्टर्स के डांस मूव्ज पहचानकर उनके नाम बताने थे. नोरा को रणबीर कपूर के डांस मूव्स को पहचानना था. उनके सामने रणबीर कपूर की फिल्म सांवरिया के टॉवेल डांस स्टेप का हिंट दिया गया, लेकिन नोरा गाना और एक्टर किसी को नहीं पहचान पाईं.

नोरा ने ये क्या कह दिया?

टॉवेल सीन रीक्रिट होने पर नोरा शॉक्ड हो गईं और पूछा-  अच्छा वो मैन है? उसने अपना टॉवेल हटाया? ये कौन ही ब्लू फिल्म है? ऐसा बोलकर वो हंसने लगती हैं और पूछती हैं मेरे साथ कौन सा गेम खेला जा रहा है. फिर नोरा को जब मूवी ये जवानी है दीवानी के गाने बलम पिचकारी का हुक स्टेप करके दिखाया तब उन्होंने रणबीर का सही नाम लिया. फिर नोरा ने कहा- रणबीर ने कौन सी ब्लू फिल्म की?

Advertisement

वाकई नोरा फतेही के साथ खेला गया ये फन सेशन काफी मजेदार रहा. नोरा फतेही इन दिनों फिल्मों और टीवी पर अपना जलवा बिखेरे हुए हैं. वे डांस शो को जज कर रही हैं. उनके म्यूजिक वीडियोज फैंस के बीच धमाल मचाते हैं. नोरा अपनी ग्लैमरस इमेज के साथ सुपर एनर्जेटिक डांस मूव्स के लिए फेमस हैं.

वहीं रणबीर कपूर की बात करें तो वो अपनी फिल्म शमशेरा के प्रमोशन में बिजी हैं. मूवी 22 जुलाई को रिलीज हो रही है.


 

Advertisement
Advertisement