scorecardresearch
 

रिया कपूर के 'रिसेप्शन' लुक को यूजर्स ने किया ट्रोल, राधे मां से किया कंपेयर

हाल ही में रिया के फ्रेंड्स ने उनकी शादी की खुशी में एक छोटी सी रिसेप्शन पार्टी होस्ट की. पार्टी से रिया ने अपनी तस्वीरें अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कीं. रिया की तस्वीरों में उनका लुक कुछ लोगों को जहां पसंद आया, तो वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके लुक की तुलना राधे मां से करनी शुरू कर दी. 

Advertisement
X
रिया कपूर
रिया कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रिया कपूर हुईं ट्रोल
  • यूजर्स ने की राधे मां से तुलना
  • रेड एंड व्हाइट आउटफिट में दिखीं रिया

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की न्यूली मैरिड सिस्टर रिया कपूर एक बार फिर चर्चा में हैं. रिया ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण बूलानी से इंटिमेट वेडिंग की, जिसके फोटो और वीडियो कई दिन तक सोशल मीडिया पर छाए रहे. शादी के बाद अब न्यूली मैरिड रिया अपने नए लुक को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. 
 
क्यों ट्रोल हो रहीं रिया कपूर?
दरअसल, हाल ही में रिया के फ्रेंड्स ने उनकी शादी की खुशी में एक छोटी सी रिसेप्शन पार्टी होस्ट की. पार्टी से रिया ने अपनी तस्वीरें अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कीं. रिया की तस्वीरों में उनका लुक कुछ लोगों को जहां पसंद आया, तो वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके लुक की तुलना राधे मां से करनी शुरू कर दी. 

ऐसा था रिया का लुक
रिया के फोटोज में आप देख सकते हैं कि वो रेड फुल स्लीव्ज की टॉप और व्हाइट लॉन्ग स्कर्ट में नजर आ रही हैं. रिया के स्कर्ट पर रेड कलर से लव समेत कुछ वर्ड्स भी लिखे हुए हैं. रिया ने अपने वेस्टर्न आउटफिट के साथ माथे पर बड़ी सी रेड बिंदी भी लगाई हुई है. बालों को रिया ने खुला रखा, जो पूरी तरह से उनके मुंह को कवर कर रहे हैं. फोटो में रिया के पैरों पर आलता भी लगा हुआ दिख रहा है. 

एरिका-शाहीर ने रीक्रिएट किया 'बसपन का प्यार' सॉन्ग, मजेदार ट्विस्ट देख लोगों की छूटी हंसी 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rhea Kapoor (@rheakapoor)

सोनाक्षी सिन्हा से फैन ने पूछा कैसे कम करें वजन? डाइट जानकर होंगे हैरान 

यूजर्स ने किया रिया को ट्रोल
रिया का लुक कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आया और उन्होंने उनकी तुलना राधे मां से की. एक यूजर ने रिया के फोटो पर कमेंट सेक्शन में लिखा, "इसको देखियो राधे मां. जितना आप दूसरों को अच्छा दिखाते हैं. उतने ही आप बेवकूफ दिखते हैं." 

Advertisement
रिया कपूर इंस्टाग्राम

वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा,  "आप खूबसूरत लग रही हैं, लेकिन हो सके तो अपने बालों को बांध लीजिए."
 

रिया कपूर इंस्टाग्राम

 

Advertisement
Advertisement