scorecardresearch
 

Anushka Sharma ने शेयर कीं सन-किस्ड फोटोज, विराट कोहली का आया दिल

अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों में अनुष्का कैमरे की ओर देख मुस्कुराती नजर आ रही हैं. अनुष्का ने काले रंग की ड्रेस पहनी है और सूरज की रोशनी में वह शाइन कर रही हैं. फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने ने लिखा, "सूरज चमक रहा था, मौसम सुहाना था, मुझे पोज देना था, इनमें से कुछ पोस्ट करने के लिए... बाकि इस गाने के बोल भूल गई." 

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अनुष्का ने शेयर की फोटोज
  • विराट कोहली का आया दिल
  • वायरल हो रहीं अनुष्का की तस्वीरें

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपनी तस्वीरों को फैंस को खुश करने में कभी पीछे नहीं हटतीं. विराट कोहली के साथ दुबई में समय बिताने के बाद अब अनुष्का शर्मा मुंबई आ गई हैं. शुक्रवार सुबह अनुष्का ने फैंस के साथ अपनी खूबसूरत सन-किस्ड तस्वीरें शेयर कीं. इसमें भीनी-भीनी ठंड का मजा लेती अनुष्का बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं.

अनुष्का ने शेयर की सन-किस्ड फोटोज

अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों में अनुष्का कैमरे की ओर देख मुस्कुराती नजर आ रही हैं. अनुष्का ने काले रंग की ड्रेस पहनी है और सूरज की रोशनी में वह शाइन कर रही हैं. फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने ने लिखा, "सूरज चमक रहा था, मौसम सुहाना था, मुझे पोज देना था, इनमें से कुछ पोस्ट करने के लिए... बाकि इस गाने के बोल भूल गई." 

कैसा Divorce? एक-दूजे के प्यार में डूबे दिखे Priyanka Chopra-Nick Jonas, पति ने शेयर की रोमांटिक फोटो

अनुष्का की इन क्यूट तस्वीरों को देख उनके पति और क्रिकेटर विराट कोहली भी खुश हो गए हैं. सबसे पहले कमेंट करते हुए विराट कोहली ने 3 दिल वाली इमोजी शेयर की हैं. अनुष्का शर्मा की इन फोटोज पर विराट के अलावा डायरेक्टर अन्विता, दीया मिर्जा, सोनाली बेंद्रे और कई फैंस ने कमेंट कर उनकी तारीफ की है.  

Advertisement

Anushka Sharma-Virat Kohli: विराट के कमेंट का टोनी कक्कड़ से कनेक्शन, ट्रोल हुए टोनी

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली इस समय अपने परिवार के साथ मुंबई में है. अनुष्का फिल्मों से दूर बनाए हुए हैं, लेकिन अपने प्रोडक्शन बैनर तले कई बढ़िया प्रोजेक्ट्स में काम कर रही हैं. अनुष्का की फिल्म Qala से दिवंगत एक्टर इरफान के बेटे बाबिल खान डेब्यू करने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ 'बुलबुल' एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी होंगी.

 

Advertisement
Advertisement