scorecardresearch
 

यूपी: बीजेपी के कार्यक्रम में जमकर हंगामा, महिलाओं के बीच मारपीट, Video

पीलीभीत में बीजेपी के कार्यक्रम में फ्री की घड़ी के लिए बवाल हो गया. वहां महिलाओं के बीच मारपीट हो गई, जिसमें चांटे और घूंसे चले.

Advertisement
X
बीजेपी के कार्यक्रम में बवाल
बीजेपी के कार्यक्रम में बवाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महिलाएं बोलीं- इनाम देनेे की कही गई थी बात
  • महिलाओं को फ्री में मिलनी थीं घड़ियां

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP)के कार्यक्रम में हंगामा हो गया. हंगामा इतना जोरदार था कि वहां मौजूद महिलाएं एक-दूसरे से भिड़ गईं. भारतीय महिला मोर्चा के जिला स्तरीय कार्यक्रम में यह मारपीट घड़ियों को लेकर हुई, जिसके कई वीडियोज भी सामने आए हैं.

जो वीडियो सामने आए हैं उनमें साफ दिख रहा है कि घड़ियां लेने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के पास जमा हैं. महिलाओं ने उस ट्रैक्टर को घेरा हुआ है जिसमें बांटने के लिए घड़ियां लाई गई थीं. लेकिन उस ट्रॉली पर जमा पुरुषों ने घड़ियां को पहले ही उठा लिया.

वीडियो में वहां छीना-छपटी होती साफ दिख रही है. फिर आगे महिलाओं के दो समूह एक घड़ी को लेकर आपस में भिड़ जाते हैं. महिलाएं एक दूसरे को चांटे-घूंसे मारती दिख रही हैं.

हैरानी की बात यह है कि भारतीय महिला मोर्चा के जिला स्तरीय सम्मेलन में जब हालत बेकाबू हुए तो मंच पर मौजूद नेता मौके से खिसक गए.

महिलाएं बोलीं - दिया था खाने और इनाम का लालच

आजतक ने जब वहां अफरा-तफरी में परेशान महिलाओं से बात की तो उनमें से कुछ ने बताया कि उनको कहा गया था कि कार्यक्रम में खाना और इनाम मिलेगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement