गुरुग्राम के सोहना इलाके में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां पिता ने अपने बेटे और बहू पर तलवार से हमला कर दिया है. हमले में बेटा और बहू की गंभीर रुप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि बेटे की शादी में दहेज कम मिलने से गुस्साए कांग्रेस प्रदेश महासचिव ओमवीर खटाना ने अपने बेटे राहुल और बहू मोनिका पर तलवार से हमला कर दिया. दोनों को गंभीर हालत में बादशाहपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वारदात के वक्त ओमवीर की पत्नी भी मौके पर मौजूद थी. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. भोंडसी थाना पुलिस ने मोनिका के पिता ओम प्रकाश की शिकायत पर दहेज प्रताड़ना, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है.
The crime case that has come up recently is that of Rithouz, a village in Sohna, Gurgaon where a father attacked his son and daughter in law with a sword and in this attack, both son and daughter-in-law were seriously injured. According to the information received, both have been admitted to a private hospital in Gurgaon and the condition of the woman in the hospital is said to be worrisome.