वसुंधरा एंक्लेव के मनसारा अपार्टमेंट में हुई मां-बेटी की हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान शैंकी शर्मा के रूप में हुई है. यहां शैंकी शर्मा और विनय ऊर्फ विक्रांत दोनों ने मिलकर पहले मां सुमिता को मौत के घाट उतारा फिर इसके बाद उनकी बेटी स्मृता को भी इसी तरह मार डाला. पुलिस ने विक्रांत नागर को सोमवार रात को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया था. बता दें विक्रांत स्मृता के साथ लिव-इन में रहता था. करीब चार साल से दोनों के संबंध थे. पिछले तीन महीने से दोनों के बीच तकरार चल रही थी. देखिए क्राइम 360.