scorecardresearch
 
Advertisement

पीसीआर: ताला तोड़कर फंस गए चोर

पीसीआर: ताला तोड़कर फंस गए चोर

चोरों के लिए किसी दुकान का ताला तोड़ना बड़ी सफलता होती है, इसके बाद तो बस उन्हें माल साफ करना होता है. रात के करीब 3 बजे एक दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसे, लेकिन कुछ सेकंड के बाद ही चोर आखिर भागने क्यों लगे... सीसीटीवी से आई तस्वीरें और कहानी बिल्कुल हटकर हैं. तस्वीरें दिल्ली के केशवपुरम की है. सीसीटीवी से आई तस्वीरों में दिखता है कि कुछ चोर शटर तोड़कर दुकान में चोरी करने के लिए घुसते हैं. आपको लगेगा कि इसमें नया क्या है, लेकिन इसका एंटी क्लाइमेक्स देखकर आपको हंसी आएगी. इत्मीनान से देखिए चोरों की ये करतूत... क्राइम की ऐसी ही कई अन्य महत्वपूर्ण खबरें देखिए पीसीआर में...

Advertisement
Advertisement