scorecardresearch
 

विधवा से था अवैध रिश्ता, महिला के घरवालों ने उतारा मौत के घाट

युवक के रात के वक्त जब महिला से मिलने उसके घर गया, तो वहां पहले से मौजूद महिला के घरवालों ने धर्मवीर को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया और फिर तेजधार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है (फाइल फोटो)
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है (फाइल फोटो)

पंजाब के अमृतसर जिले में एक महिला के परिजनों ने उससे मिलने आए युवक को बेरहमी के साथ मार डाला. युवक के महिला के साथ अवैध संबंध थे. महिला विधवा है और चार बच्चों की मां है. अब पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

हत्या की यह सनसनीखेज वारदात अमृतसर के बराड़ गांव की है. जहां कंवलजीत कौर अपने चार बच्चों के साथ वहां रहती है. उसके पति साहिब सिंह की करीब एक साल पहले मौत हो गई थी. पति की मौत के बाद कंवलजीत के संबंध गांव के एक युवक धर्मवीर से हो गए. इस अवैध रिश्ते की भनक महिला के घरवालों को लग गई.

उन्हें ये रिश्ता बिल्कुल मंजूर नहीं था. लिहाजा उन्होंने धर्मवीर को खत्म करने की योजना बना डाली. इसी के चलते जब सोमवार की रात धर्मवीर महिला से मिलने उसके घर गया, तो वहां पहले से मौजूद महिला के घरवालों ने धर्मवीर को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया और फिर तेजधार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी.

Advertisement

वारदात को अंजाम देकर कातिल मौके से फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक धर्मबीर आंध्र प्रदेश में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. वह दीपावली के मौके पर अपने गांव आया हुआ था. पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अब पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

Advertisement
Advertisement