scorecardresearch
 

Actress Sexual Assault Case: मलयालम एक्टर दिलीप का दोस्त गिरफ्तार, सबूत मिटाने का आरोप

केरल पुलिस ने एक्ट्रेस के यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी मलयालम अभिनेता दिलीप के दोस्त सरथ जी नायर को सबूतों को नष्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. दरअसल, साउथ की फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस को कथित तौर पर कुछ लोगों ने किडनैप कर लिया था. आरोप है कि कार में दो घंटे तक उसका यौन उत्पीड़न किया था.

Advertisement
X
मलयालम सुपरस्टार दिलीप (फाइल फोटो)
मलयालम सुपरस्टार दिलीप (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • साउथ एक्ट्रेस से यौन उत्पीड़न का मामला
  • मलयालम एक्टर दिलीप का दोस्त गिरफ्तार

केरल पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक्ट्रेस के यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार दिलीप के दोस्त और एक होटल मालिक सरथ जी नायर को गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्रों ने कहा कि नायर को उत्पीड़न के मामले से जुड़े सबूतों को नष्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

फिल्म निर्देशक बाल चंद्रकुमार द्वारा जांच दल को दिए गए एक बयान के आधार पर दल को संदेह है कि नायर वही वीआईपी हैं, जो मामले में जमानत मिलने के बाद कथित तौर पर दिलीप के घर आया था.

अभिनेत्री को किडनैप कर किया यौन उत्पीड़न ! 
बता दें, तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री को कथित तौर पर कुछ लोगों ने किडनैप कर लिया था. आरोप है कि उसकी कार में दो घंटे तक उसका यौन उत्पीड़न किया था. आरोपी 17 फरवरी, 2017 की रात को जबरन वाहन में घुसे और बाद में व्यस्त क्षेत्र में फरार हो गए. कुछ आरोपियों ने अभिनेत्री को ब्लैकमेल करने के लिए पूरी घटना को फिल्माया था.

दिलीप को गिरफ्तार करके किया जमानत पर रिहा
मामले में 10 आरोपी हैं और पुलिस ने शुरुआत में सात लोगों को गिरफ्तार किया था. दिलीप को बाद में गिरफ्तार किया गया और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया. अभिनेता और नायर सहित पांच अन्य पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement