विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने पहले ही इस विमान हादसे की औपचारिक जांच शुरू कर दी है. सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और अन्य केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारियों ने शुक्रवार को मेघानीनगर क्षेत्र में विमान दुर्घटना स्थल का दौरा किया.
आधुनिक विमानों में कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) और डिजिटल फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (DFDR) होते हैं. आम तौर पर इन्हें ब्लैक बॉक्स कहा जाता है, भले ही इन्हें उच्च दृश्यता सुनिश्चित करने के लिए चमकीले नारंगी रंग से रंगा जाता है. कुछ विमानों में दोनों रिकॉर्डर एकीकृत होते हैं.
विशेषज्ञों का कहना है कि टेकऑफ और लैंडिंग के दौरान सबसे ज्यादा हादसे होते हैं. एविएशन सेफ्टी के आंकड़ों के अनुसार, 2023 में दुनिया भर में 109 विमान हादसे हुए, जिनमें से 37 टेकऑफ के दौरान थे.
मेघालय में हनीमून पर गए राजा रघुवंशी की उसकी पत्नी सोनम ने सुपारी किलर्स से मिलकर हत्या करवा दी. जानिए कैसे 'ऑपरेशन हनीमून' में खुली इस खौफनाक साजिश की परतें और कैसे पकड़े गए सभी आरोपी.
राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम और चार आरोपियों को कल शिलांग कोर्ट में पेश किया जाएगा. मेडिकल टेस्ट के बाद पुलिस कस्टडी की मांग होगी. SIT और शिलांग पुलिस करेगी सख्त पूछताछ. जानिए क्या-क्या सबूत हैं पुलिस के पास.
इंदौर के राजा रघुवंशी की हनीमून पर मेघालय में हत्या की सनसनीखेज कहानी. पत्नी सोनम रघुवंशी ने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर रची सुपारी किलिंग की साजिश. गाजीपुर में गिरफ्तारी के बाद खुला लव ट्राएंगल का राज. जानिए जुर्म के ये पूरी कहानी.
हनीमून मनाने मेघालय गए इंदौर के एक जोड़े के रहस्यमयी तरीके से लापता होने की खबर है. 10 दिन बाद पति का शव शिलांग के पास एक खाई में मिला, जबकि पत्नी अभी भी लापता है. पुलिस का तलाशी अभियान जारी है.
आदेश कामरा उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले का रहने वाला है. लेकिन उसका परिवार अब मध्यप्रदेश के मंडीदीप इलाके में रहता है. वो दिन में वह दरजी का काम करता था, लेकिन रात होते ही वह ट्रक चालकों और क्लीनरों को निशाना बनाने लगता था.
लड़की का कत्ल और फिर अपने हिसाब से लाश को ठिकाने लगा देने के बाद आरोपी लड़का अपने घर पहुंचा और फिर पास के एक अस्पताल में एडमिट हो गया और अपने घर वालों को कहानी सुनाई कि महक ने अपने दो दोस्तों से उसे पर चाकू से हमला करवाया है.
पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता ये वो तीन क़ातिल हैं, जो अब जब तक ज़िंदा रहेंगे जेल की सलाखों के पीछे रहेंगे. क्योंकि इन तीनों को ही कोटद्वार की एक कोर्ट ने 19 साल की अंकिता भंडारी के क़त्ल के इल्ज़ाम में उम्र क़ैद की सज़ा सुनाई है.
पुलिस और एटीएस को पता चला था कि बोरीवली गांव से आतंकी गतिविधियों की योजना बनाई जा रही है, जिसके आधार पर करीब 300 पुलिसकर्मियों ने साकिब नाचन के गांव और उसके साथियों और सहयोगियों के कुछ अन्य आवासों सहित 20 परिसरों पर छापेमारी की.
एसपी यतीश देशमुख ने कहा कि लड़की रिवॉल्वर से चली गोली से गंभीर रूप से घायल पाई गई. लड़की को माहिम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर बोइसर के एक अस्पताल ले जाया गया. उसके साथ कमरे में मौजूद 18 वर्षीय ब्वॉयफ्रेंड को हिरासत में ले लिया गया और बंदूक जब्त कर ली गई है.
शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने गुरुवार रात मधु तांडी के घर पर एक हीलिंग सर्विस मीटिंग आयोजित की, जहां उन्होंने कथित तौर पर उनके परिवार को ईसाई बनाने की कोशिश की. घटना के बारे में पता चलने के बाद एक स्थानीय निवासी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
यूपी एसटीएफ की मेरठ इकाई के एडिशनल एसपी (ASP) बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान बागपत जिले के बड़ौत क्षेत्र के निवासी धीरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू दाढ़ी के रूप में हुई है. वो शातिर तस्कर माना जाता है.
इस कहानी का खुलासा 24 मई को उस वक्त हुआ, जब सवाई मान सिंह अस्पताल इलाके में मौजूद पुलिस स्टेशन के एसएचओ को एक मुखबिर से खुफिया इत्तिला मिली कि जयपुर सेंट्रल जेल से चार कैदियों को इलाज के नाम पर एसएमएस अस्पताल लाया गया है, जहां से उन्हें भगाने की तैयारी है.
मुंबई में ड्रग्स के खिलाफ चल रही जंग में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बड़ी सफलता मिला है. एनसीबी ने एक ऐसे व्यक्ति को मलेशिया से प्रत्यर्पित कर गिरफ्तार किया है, जो वर्षों से इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट का संचालन कर रहा था. आरोपी का नाम नवीन चिचकर. वो नवी मुंबई का निवासी है. उस पर ड्रग्स की तस्करी, सप्लाई और वितरण से जुड़ी कई संगीन धाराओं में केस दर्ज हैं.
कर्नाटक के बेलगावी में डॉ. रेणुका होनाकांडे की हत्या उनके ससुराल वालों ने की थी, जिसे सड़क दुर्घटना का रूप दिया गया. चलती बाइक से फेंके जाने के बाद उन्हें उनकी साड़ी से 120 फीट तक घसीटा गया. पोस्टमॉर्टम में घसीटे जाने के घाव और गला घोंटने के निशान मिले - जिससे परिवार की भयावह साजिश का पर्दाफाश हो गया.
Murder Case Inspired by Drishyam Film: गुजरात के पाटन जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शादीशुदा महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर एक अधेड़ व्यक्ति की हत्या कर दी. इसके बाद खुद की मौत का नाटक रचने के लिए उसके शव को अपने कपड़े पहनाकर आग के हवाले कर दिया.
एफआईआर के अनुसार, इस कपल ने 12 अक्टूबर 2014 को मुस्लिम रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की थी. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति पहले भी कई मौकों पर उसके साथ हिंसक व्यवहार कर चुका है.
यह मामला जिले के कोतवाली पुलिस थाने का है. मंगलवार को पुलिस अधीक्षक (SP) अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि इस मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) शुभम अग्रवाल को सौंपी गई है.
चेन्नई पुलिस ने यूपी के रहने वाले ऐसे तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो शहर में लगे एटीएम को अपना निशाना बनाते थे और अपने अनोखे तरीके से एटीएम मशीन खोलकर पैसा चुरा लिया करते थे.