आजतक की मैनेजिंग एडिटर अंजना ओम कश्यप और इंडिया टुडे की फॉरेन अफेयर्स एडिटर गीता मोहन से खास बातचीत की. आज तक को दिए वर्ल्ड एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में पुतिन से जब खुफिया एजेंसियों की कार्यशैली और खासकर उनके ‘KGB कनेक्शन’ पर बात की गई, तो जानें उन्होंने कैसे जवाब दिया?
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पाकिस्तान से जुड़े बड़े ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. उनके कब्जे से 30 करोड़ की हेरोइन और हथियार बरामद हुए हैं. इस सिलसिले में NDPS एक्ट और UAPA के तहत केस दर्ज किया गया है.
हरियाणा पानीपत की किलर चाची पूनम ने जलन और मानसिक विकृति के चलते चार मासूम बच्चों को पानी में डुबोकर मार दिया. चौथे कत्ल के बाद इस खुलासे की शुरूआत हुई और फिर पुलिस ने 36 घंटे में इस सनसनीखेज कातिल का खुलासा कर दिया. पढ़ें कातिल के कत्ल करने की पूरी कहानी.
चार हफ्तों से चल रही अफवाहों के बीच अडियाला जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान के जिंदा और ठीक होने की पुष्टि उनकी बहन उज़्मा खान ने की है. इसके बाद उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने राहत की सांस ली है. पढ़ें सेना और सरकार की शै पर चार सप्ताह चले इस पूरे ड्रामें की कहानी.
रीवा में नवविवाहिता नेहा पटेल की हत्या ने सनसनी मचा दी है. आरोपी बेरोजगारी है. उसका परिवार लगातार दहेज की मांग कर रहा था. आरोपी रंजीत को PUBG की ऐसी लत लगी कि मना करने और समझाने पर उसने अपनी पत्नी को ही मौत के घाट उतार दिया. पढ़िए पूरी कहानी.
दिल्ली पुलिस के 'ऑपरेशन मिलाप' ने नवंबर में एक बार फिर उम्मीद की लौ जलाई है. इस विशेष अभियान के दौरान 84 लापता बच्चों और बड़ों को उनके परिवारों से मिलवाया गया, जिनमें 30 नाबालिग शामिल थे. इस साल 1 जनवरी से 30 नवंबर के बीच 1201 लापता लोगों को खोजा गया है.
चंडीगढ़ के इंदरप्रीत सिंह पैरी मर्डर केस में बड़ा खुलासा. कार में साथ बैठा शूटर ही निकला कातिल. क्लब से लौटते वक्त दिया था वारदात को अंजाम. फर्जी लुधियाना नंबर वाली क्रेटा पंचकूला MDC से बरामद. CCTV, गैंगवार एंगल और कनाडा कनेक्शन की जांच तेज हो गई है.
बेंगलुरु के इंजीनियर अतुल सुभाष की मौत को एक साल पूरा हो गया है, पर इंसाफ की पहली सुनवाई अब शुरू हो रही है. लाल पोटली में बंद उसकी अस्थियां अब भी फैसले का इंतज़ार कर रही हैं. पढ़ें पूरी कहानी.
अलीगढ़ में 28 वर्षीय महिला कांस्टेबल हेमलता की संदिग्ध मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. पिता ने हत्या का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस इसे सुसाइड बता रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी कोई साफ नतीजा नहीं निकला है.पढ़िए पूरी कहानी.
मुंबई EOW ने एक बड़े शिपिंग फ्रॉड केस में भारतीय और विदेशी कंपनियों के खिलाफ ₹18.33 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. शुरुआती जांच में इंटरनेशनल रैकेट और मनी ट्रेल की भी जानकारी सामने आई है. पढ़ें पूरी खबर.
दिल्ली पुलिस के नए रंगरूट जब एकेडमी में कदम रखते हैं तो उन्हें अंदाजा भी नहीं होता कि अगले महीनों में उनका शरीर, दिमाग और हौसले किस स्तर पर तपने वाले हैं. आंखों पर पट्टी बांधकर फायरिंग से लेकर 47 फुट दीवार पर चढ़ने तक हर अभ्यास उन्हें असली मुकाबले के लिए गढ़ता है.
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने पाकिस्तान समर्थित शहजाद भट्टी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है. यह वही मॉड्यूल है जिस पर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई की हत्या की साजिश रचने का आरोप है. अनमोल को हाल ही में अमेरिका से भारत लाया गया है.
दंतेवाड़ा में 37 खतरनाक नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने सरेंडर कर दिया. 65 लाख के कुल इनाम वाले इन माओवादियों में 12 महिलाएं भी शामिल हैं. इन्होंने खून, बारूदी सुरंगों और जंगलों का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा को अपनाने का फैसला किया.
गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट श्मशान से एक ऐसी साजिश निकलकर सामने आई है, जिसने सबको हैरान कर दिया है. उस श्मशान में एक पुतले का अंतिम संस्कार किया जाना था और इसके पीछे कोई मजाक या प्रेंक नहीं बल्कि एक सोची समझी साजिश थी. जिसे जानकर सब दंग रह गए. पढ़ें पूरी कहानी.
बिहार के सीवान जिले में गुरुवार को नकाबपोश बदमाशों ने हथियार लहराते हुए सर्राफा दुकान से लाखों रुपये के गहने लूट लिए थे. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर इस घटना का पर्दाफाश करते हुए सभी आरोपियों को पकड़ लिया है. बदमाशों के पास से लूट का माल बरामद कर लिया गया है.
बिहार के मोतीहारी में चार महीने पहले एक महिला का कत्ल हुआ. उसकी हत्या के संगीन आरोप में उसके पति को ही जेल भेज दिया गया. मगर अचानक वो महिला जिंदा हो गई और यूपी के नोएडा में हंसी खुशी रहते हुए मिली. ये अजब कत्ल की, गजब कहानी आपको हैरान कर देगी.
नूंह के तावडू क्षेत्र में पाक जासूसी केस में बड़ा अपडेट आया है. एडवोकेट रिजवान खान के बाद उनके साथी वकील मुशर्रफ उर्फ परवेज को भी देर रात पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. परिवार ने आरोपों को बताया गलत है, हालांकि जांच एजेंसियां इस मामले पर अभी चुप हैं. पढ़िए पूरी कहानी.
गुजरात के बेरावल में मेल नर्स श्याम चौहान पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इसके बाद सनसनीखेज डबल मर्डर का खुलासा हो गया. थायराइड की मरीज भावना बेन और अपने दोस्त अभिषेक को श्याम ने पहले बेहोश किया और फिर उनकी जान ले ली. कैसे सामने आई पूरी साजिश, पढ़ें पूरी कहानी.
दिल्ली धमाके की जांच के दौरान NIA को बड़ी सफलता मिली है. एजेंसी ने डॉक्टर मॉड्यूल से जुड़े उमर नबी के करीबी शोएब को गिरफ्तार किया है. इस गिरफ्तारी के साथ मॉड्यूल में सात लोगों को पकड़ा जा चुका है, जिनमें कई डॉक्टर और अल-फलाह यूनिवर्सिटी के लोग शामिल हैं. पढ़ें, शोएब की कहानी.
ग्रेटर नोएडा की निक्की भाटी हत्याकांड में 500 पन्नों की चार्जशीट में बड़ा खुलासा हुआ है. निक्की की मौत कोई हादसा नहीं बल्कि हत्या थी. इसके के लिए निक्की के पति और सभी ससुरालियों ने पहले से साजिश रच डाली थी. पढ़ें, इस केस में एक मासूम का बयान कैसे बना ठोस सबूत.
मेरठ के नीले ड्रम वाले मर्डर केस की आरोपी मुस्कान ने जेल में एक बच्ची को जन्म दिया है. लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि बच्ची का असली पिता कौन है? पति सौरभ या ब्वॉयफ्रेंड साहिल? इस राज का खुलासा डीएनए रिपोर्ट से होगा. पढ़ें पूरी कहानी.