मुस्कान के आशिक साहिल शुक्ला का रहस्यमयी कमरा और उसकी जादू टोने की दीवारों से भरा मंजर पहले ही सबके सामने आ चुका है. लेकिन अब हम बात करेंगे उस कमरे की, जिस कमरे में 3 और 4 मार्च की दरम्यानी रात सौरभ के सीने में नहीं बल्कि सीधे दिल में खंजर उतारा गया था.
अरामबाई टेंगोल के करीब 15-20 सदस्य शनिवार दोपहर को कोंगपाल चिंगंगबाम लेईकाई में यूएनएलएफ उग्रवादी इरेंगबाम नंदकुमार सिंह के घर में घुस गए और इंफाल घाटी स्थित संगठन के उग्रवादियों पर हमला कर दिया. घर में मौजूद यूएनएलएफ (पंबेई) के चार उग्रवादी गंभीर रूप से घायल हो गए.
राजकीय रेलने पुलिस (GRP) के मुताबिक, 23 वर्षीय महिला इस घटना में घायल हो गई है, वो महिला चलती ट्रेन से उस वक्त बाहर कूद गई, जब एक व्यक्ति ने कोच में उसके साथ बलात्कार करने का प्रयास किया. बाद में महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सीआई देवेश भारद्वाज ने कहा कि पुलिस उसकी मौत के कारणों का पता लगाने के लिए आगे की जांच कर रही है, क्योंकि मृतक व्यक्ति ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर एक संदेश अपलोड किया था, जिसमें कहा गया था कि उसके साथ कुछ अनहोनी होने वाली है.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'आप होशियार हो सकते हैं, लेकिन हमारे सूत्र उनसे भी अधिक होशियार हैं! कल रात श्रीभूमि पुलिस ने विश्वसनीय इनपुट के आधार पर एक व्यक्ति को पकड़ा और 17,000 याबा गोलियां बरामद कीं.
16 मार्च के दिन केराला जीआईडीसी पुलिस को केशरडी माध्यमिक स्कूल के पीछे किसी के आत्महत्या करने की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि 40 साल के विठ्ठल राठौड़ ने रस्सी से लटकर जान दी है. लेकिन जब पुलिस ने लाश का मुआयना किया तो पाया कि विठ्ठल राठौड़ के सिर पर किसी हथियार से वार किया गया था.
ये डरावना आश्चर्य है कि अमेरिकी एजेंसी CIA अपने ही राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी को सरेआम गोली मरवाकर कत्ल करवा देगी. लेकिन अमेरिकी सरकार की क्लासिफाइड फाइलें तो इसी ओर ही इशारा करती हैं. डरा-सहमा, खौफ खाया और जान की भीख मांग रहा CIA एजेंट गैरी अंडरहिल ने उस दिन न्यू जर्सी में अपने दोस्तों को साफ कहा था- A small clique within the CIA was responsible for the assassination.
मृतक की मां ने बेटे की पत्नी पर उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. जिसके बारे में पूछे जाने पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि उस शख्स की मौत उत्पीड़न के कारण हुई है या दंपति के बीच पारिवारिक विवाद के कारण.
सीआरपीएफ की एक लेडी कमांडो ने सराहनीय कार्य किया है. उन्होंने दिल्ली मेट्रो के खचाखच भरे कोच में बेहोश हुए यात्री पर तुरंत कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) प्रक्रिया करके उसकी जान बचा ली. यह घटना मंगलवार शाम को दिल्ली मेट्रो रेल नेटवर्क की ब्लू लाइन पर कीर्ति नगर और मोती नगर स्टेशनों के बीच हुई.
हैरान कर देने वाली कत्ल की ये वारदात बनारस के जैतपुरा थाना क्षेत्र की है. जहां औसानगंज इलाके में 14 मार्च की रात इस खूनी वारदात को अंजाम दिया गया था. दरअसल, शहर के जैतपुरा थाना क्षेत्र के औसानगंज इलाके में रात लगभग 11 बजे दिलजीत की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
17 मार्च की शाम तकरीबन 5 बजे के आसपास दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम को एक कॉल मिली. कॉलर ने बताया कि लहरी के थाना ईलेक के हैदर कुली इलाके में 80 लाख की लूट हुई है. लूट की ये वारदात एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
दिल्ली के संयुक्त पुलिस आयुक्त (ACB) मधुर वर्मा ने बताया कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 17ए के तहत सक्षम प्राधिकारी से पूर्व मंजूरी मिलने के बाद मंगलवार को पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.
रांची के खेलगांव पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी (SHO) गजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक के 48 वर्षीय सैन्य अधिकारी मृत अवस्था में पाए गए. यह घटना खेलगांव पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत खेलगांव आवासीय परिसर में हुई.
ठाणे पुलिस ने बताया कि आरोपी की शिनाख्त 28 वर्षीय सचिन दयानू जाधव के तौर पर हुई है. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि पीड़ितों से उसके खिलाफ शिकायत मिलने के बाद आरोपी सचिन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला की पहचान ज्योति गुप्ता के तौर पर हुई है. पुलिस के एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि दिल्ली की एक महिला तीर्थयात्री के पास से लोडेड पिस्तौल बरामद होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'कुलगाम में लोगों के साथ पुलिस अधिकारी के आचरण के बारे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. हमने कल की घटना और अधिकारी के आचरण के बारे में आरोपों का संज्ञान लिया है.'
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अभिषेक धानिया ने कहा कि वे (बांग्लादेशी अप्रवासी) दिल्ली और गाजियाबाद में विभिन्न स्थानों पर रह रहे थे. अब विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) की सहायता से निर्वासन की प्रक्रिया शुरू की गई है.
सूरत पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक सुरेश लाठीडिया पर पहले से ही जाली नोटों से संबंधित तीन मामले दर्ज हैं, जिनकी जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कर रही है.
अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए संदिग्ध की पहचान बल गांव निवासी गुरसिदक सिंह के रूप में हुई है, जबकि फरार होने वाले दूसरे संदिग्ध आरोपी की पहचान राजासांसी निवासी विशाल के रूप में हुई है.
नासिक के एक वकील गीतेश बांकर ने दावा किया था कि उसने बुधवार सुबह गंगापुर रोड पर सहदेव नगर में एक मंदिर के पास सरपंच हत्याकांड के आरोपी कृष्ण अंधाले को देखा था, उसी सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई.
आरोपियों ने वारदात के वक्त दोनों पीड़ितों को अगवा कर उनकी पिटाई की थी और उनसे नकदी, सेल फोन, पर्स लूट लिए थे और उन्हें यूपीआई के जरिए पैसे ट्रांसफर करने के लिए मजबूर किया था. मानेसर पुलिस ने अपनी जांच के दौरान सभी पांच आरोपियों विवेक उर्फ बड़ा, पवन, चिंटू, अवधेश और सोनू को गिरफ्तार कर लिया था.