दिल्ली पुलिस ने राजधानी में अपराधियों के खिलाफ 48 घंटे तक ऑपरेशन गैंग बस्ट चलाया. इस दौरान 850 से ज्यादा बदमाश गिरफ्तार किए गए, लेकिन इस कार्रवाई के 24 घंटे के भीतर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने फायरिंग कर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली. पढ़ें पूरी कहानी.
कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया हत्याकांड में पंजाब पुलिस की AGTF टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. स्पेशल टीम ने इस हाईप्रोफाइल हत्याकांड में शामिल दो शूटर और उनके एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके लिए कई राज्यों में ऑपरेशन चलाया गया. पढ़ें, पूरी जांच की कहानी.
पंजाब के लुधियाना से मेरठ के नीले ड्रम जैसा मामला सामने आया है. जहां दविंदर कुमार नामक एक शख्स की हत्या कर दी गई और फिर उसकी लाश के टुकड़े ड्रम और बोरे में भरकर एक खाली प्लॉट में फेंक दिए गए. लाश के पोस्टमार्टम में हत्या से पहले इंजेक्शन देने के संकेत मिले हैं. पढ़ें कत्ल की खौफनाक कहानी.
अमेरिका में 48 साल UN में सेवा देने के बाद भारत आकर बसे बुजुर्ग डॉक्टर दंपति को साइबर ठगों ने 15 दिन तक डिजिटल अरेस्ट में रखा. वीडियो कॉल पर फर्जी पुलिस, फर्जी जज और नेशनल सिक्योरिटी का डर दिखाकर आठ ट्रांजैक्शन में 14 करोड़ 85 लाख रुपए निकलवा लिए.
उत्तर प्रदेश के झांसी में पहली महिला ऑटो चालक की हत्या के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को पुलिस ने आधी रात हाफ एनकाउंटर में दबोच लिया है. एनकाउंटर के दौरान आरोपी को गोली लगी, जिसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
अंकिता भंडारी हत्याकांड में आखिरकार जनता का गुस्सा काम कर गया. और अब राज्य सरकार ने इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है. ऐसे में इस हत्याकांड से जुड़े कई सवाल हैं, जिनके जवाब सीबीआई को तलाश करने हैं. पढ़ें अंकिता भंडारी हत्याकांड की पूरी कहानी.
अमेरिका में कथित तौर पर हत्या की शिकार बनी निकिता गोदिशाला का आखिरकार हैदराबाद में अंतिम संस्कार कर दिया गया. उनके परिवार ने मरेडपल्ली श्मशान घाट में उन्हें नम आंखों से विदाई दी. इस मामले में आरोपी अर्जुन शर्मा पर मर्डर चार्ज लगा है.
पंजाब में शादियों से लेकर बस स्टैंड तक हो रही फायरिंग ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. गैंगस्टर, हथियार, पुलिस एनकाउंटर और राजनीतिक आरोपों के चलते ये मामला बेहद उलझता जा रहा है. पढ़ें, सूबे में बढ़ते अपराध की पूरी कहानी.
देश में सोने की तस्करी के एक बड़े अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है. राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने दिल्ली और त्रिपुरा के अगरतला में छापेमारी कर दुबई और बांग्लादेश से संचालित एक संगठित गोल्ड स्मगलिंग सिंडिकेट को बेनकाब कर दिया है. इस कार्रवाई में 29 किलो से ज्यादा विदेशी सोना और करीब 2.9 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए हैं.
दिल्ली के लक्ष्मी नगर में सनसनीखेज ट्रिपल मर्डर मामला हर तरह चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां एक बेटे ने पहले अपनी मां, बहन और नाबालिग भाई को धतूरे के लड्डू खिलाए और फिर उनकी सबकी गला घोंटकर हत्या कर दी. कहानी यहीं खत्म नहीं होती, इसके बाद कातिल खुद पुलिस थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया. पढ़ें पूरी कहानी.
ED ने ऑनलाइन सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी के ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान ईडी ने उसकी करोड़ों की संपत्ति, लग्जरी कारें और बैंक में जमा नकदी को जब्त कर लिया. ये पूरा मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.
गुजरात के अमरेली जिले के धारी गांव में नशे में हंगामा करने वाले बेटे की पिता ने गला घोंटकर हत्या कर दी. शव खेत में दफनाया गया, एक महीने बाद बदबू और कंकाल मिलने से हत्या का खुलासा हुआ. जुर्म की ये कहानी दिल दहला देगी.
तेलंगाना में एंटी करप्शन ब्यूरो ने भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसने के लिए लगातार सक्रिय भूमिका निभाई. ACB की कार्रवाई प्रशासनिक पारदर्शिता को मजबूत करने की दिशा में अहम मानी जा रही है. पढ़ें साल 2025 के आंकडों की कहानी.
कहीं ड्रम में पति की लाश मिली, कहीं खेत में पति दफ्न किया गया, कहीं मिक्सी में लाश के टुकड़ों को घुमाया गया और कहीं नदी में पति का सिर बहाया गया. साल 2025 में कई बीवियों ने अपने पतियों को खौफनाक मौत दी. आखिर कैसे कातिल बीवियों ने मोहब्बत और भरोसे का कत्ल किया, पढ़ें पूरी दास्तान.
प्रधानी चुनाव की रंजिश, नाबालिग से रेप, पिता की हत्या, सीबीआई जांच, उम्रकैद और अब कुलदीप सिंह सेंगर की जमानत पर 'सुप्रीम' रोक. यह मामला एक बार फिर सुर्खियों में है. लेकिन नाबालिग पीड़िता के साथ हुए इस बेरहम कांड की कहानी का आगाज़ साल 2002 से होता है. पढ़ें, सेंगर और पीड़िता के परिवार की पूरी कहानी.
पुलिस ने ओडिशा के बालासोर में होटल के कमरे में हुए सनसनीखेज मर्डर का खुलासा कर दिया है. एक महिला और उसके प्रेमी ने मिलकर दोस्त की गला घोंटकर हत्या की थी. इस मामले ने सबको हैरान कर दिया. जानिए पूरा मामला.
भिवाड़ी में गुजरात ATS और राजस्थान SOG की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जहां साइकोट्रॉपिक ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री पर छापेमारी की गई. इस दौरान 22 किलो ड्रग्स और अल्प्राज़ोलम का रसायन जब्त किया गया. जाने इस एक्शन की पूरी कहानी.
दिल्ली में वीजा अवधि खत्म होने के बावजूद अवैध रूप से रह रहे सात नाइजीरियन नागरिकों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है. पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद सभी की मेडिकल जांच कराई गई, जिसके बाद फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस (FRRO) ने उनके डिपोर्टेशन का आदेश दे दिया. फिलहाल, औपचारिकताएं पूरी होने तक सभी को डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया है.
बिहार के नवादा में एक शूटर ने 5 दिनों में 26 शिकार किए हैं. और ये सब उस शिकारी ने सरकार के आदेश पर किया है. शिकार का सिलसिला अब भी जारी है. इस शिकार और शिकारी की वजह से बिहार में एक बहस छिड़ गई है. जानिए क्या है पूरा मामला.
ओडिशा के कंधमाल में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. हिडमा जैसा खूंखार नक्सल कमांडर गणेश उईके एनकाउंटर में मारा गया. उईके कितना खतरनाक था, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसके एनकाउंटर में सुरक्षाबलों की 23 टीमें शामिल थीं.
पुणे में अवैध शराब बेचने के एक आरोपी के घर से 1 करोड़ 85 लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं. आरोपी के घर दो लाख से अधिक मूल्य की शराब की बोतलें भी जब्त की गई हैं, जिनपर अलग-अलग कंपनियों के रैपर लगे हुए हैं.