scorecardresearch
 

Moosewala Murder: पहला ही मर्डर मूसेवाला का... 19 साल का है सबसे नजदीक से गोली मारने वाला शूटर अंकित सिरसा

Sidhu Moose Wala Murder: सिद्धू मूसेवाला को सबसे नजदीक से गोली मारने वाला आरोपी शूटर गिरफ्तार हो गया है. अंकित सिरसा नाम के इस आरोपी को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा है.

Advertisement
X
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में अब अंकित सिरसा को पकड़ा गया है
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में अब अंकित सिरसा को पकड़ा गया है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली पुलिस ने अंकित सिरसा और सचिन भिवानी को पकड़ा
  • अंकित प्रियव्रत फौजी के साथ भागा था, उसे पहले ही पकड़ा जा चुका है

Sidhu Moose Wala Murder: सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस की गुत्थी जैसे-जैसे सुलझ रही है, इसमें चौंकाने वाला खुलासे हो रहे हैं. अब मूसेवाला को सबसे नजदीक से गोली मारने वाले शूटर अंकित सिरसा को गिरफ्तार कर लिया गया है. हैरान कर देने वाली बात यह है कि सिद्धू मूसेवाला से पहले 19 साल के अंकित सिरसा ने किसी की जान नहीं ली थी. मतलब मूसेवाला की हत्या ही उसका पहला मर्डर था.

जानकारी मिली है कि अंकित सिरसा ने चार महीने पहले ही लॉरेंस बिश्नोई का गैंग ज्वाइन किया था. वह 9वीं पास था और उसके बाद ही अपराध के अंधेरे में कूद गया था.

यह भी पढ़ें - हाथों में बंदूक, कई पिस्टल और सामने कारतूस का ढेर...मूसेवाला को मारने वाले शूटर की तस्वीर

बता दें कि अंकित सिरसा को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसके साथी के साथ रविवार रात (3 जुलाई) को ही गिरफ्तार किया था. दोनों को दिल्ली में कश्मीरी गेट के पास से पकड़ा गया है.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के मुताबिक, सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद दो और लोग इनके टारगेट पर थे. इन दोनों की हत्या के बाद इनका विदेश भागने का प्लान था.

अंकित सिरसा

बता दें कि अंकित सिरसा वही शूटर है जिसने सिद्धू को नजदीक से गोली मारी थी. यह अन्य बदमाश प्रियव्रत फौजी के साथ उसकी गाड़ी में ही सवार था. प्रियव्रत और अंकित एक साथ भागे थे. प्रियव्रत को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. इससे पहले तक अंकित और प्रियव्रत गुजरात में छिपे थे. दोनों 7 जून तक कच्छ में रहे. प्रियव्रत उस दौरान बिना मास्क के घूमने लगा था. तब उसको पकड़ा गया था.

Advertisement

अंकित के साथ जिस दूसरे शूटर को पकड़ा गया है उसका नाम सचिन चौधरी है. उसने शूटरों की मदद की थी. वह हरियाणा के भिवानी का रहने वाला है. वहीं अंकित हरियाणा के सिरसा का रहने वाला था.

इन दोनों के पास से एक 9MM की पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस, एक .30MM की पिस्टल, 9 जिंदा कारतूस मिले हैं. इनके पास से पंजाब पुलिस की तीन वर्दी भी मिली हैं. पुलिस की वर्दी इसलिए रखी थी ताकि कभी जरूरत पड़े तो भागने में मदद मिले. इसके अलावा इनके पास दो मोबाइल फोन भी मिले.

चारों शूटर्स की पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए चारों शूटर प्रियव्रत फौजी, केशव, कशिश और दीपक को सोमवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. प्रियव्रत उर्फ फौजी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया है. 14 दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कोर्ट में पेश किया. इन सभी का पंजाब पुलिस अरेस्ट वारंट लेकर आई है. पंजाब पुलिस ट्रांजिट रिमांड की मांग करेगी. 

29 मई को हुआ था सिद्धू मूसेवाला का मर्डर

बता दें कि सिद्धू मूसेवाला को 29 मई 2022 को मारा गया था. उस दौरान वह अपने दो दोस्तों के साथ महिंद्रा थार कार से अपनी मौसी के घर जा रहा था. उस दौरान मूसेवाला बिना सिक्योरिटी के बाहर निकले थे. ये बात मुखबिरों ने शूटरों तक पहुंचा दी थी.

Advertisement

फिर रास्ते में सिद्धू की थार के पीछे दो गाड़ियां लग गई थी. रास्ते में दोनों गाड़ियों ने थार को रोककर उसपर अंधाधुंध फायरिंग की थी. इसमें सिद्धू की मौत हो गई थी, वहीं दोनों दोस्त जख्मी हो गये थे. सिद्धू पर 30 से ज्यादा गोलियां चलाई गई थीं.

बाद में सामने आया कि सिद्धू को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने मरवाया है. लॉरेंस खुद सिद्धू को विक्की मिड्डूखेड़ा नाम के शख्स की हत्या का जिम्मेदार मानता है. लॉरेंस गैंग का आरोप है कि सिद्धू ने ही विक्की को मरवाया था और शूटर्स को पनाह दी थी. सिद्धू की हत्या में लॉरेंस के साथ-साथ गोल्डी बराड़ का नाम आया है. जो कि कनाडा में रहता है. अबतक की जांच में यह सामने आया है कि लॉरेंस और गोल्डी ने मिलकर इस हत्या के प्लान को अंजाम दिया है.

मूसेवाला के मर्डर में कई और गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी हैं. इनमें से कुछ की रिमांड भी खत्म हो गई है. शूटर प्रियव्रत फौजी, केशव, कशिश, और दीपक की रिमांड खत्म हो चुकी है. इनमें से तीन को पटियाला हाउस कोर्ट पेश किया गया. प्रियव्रत उर्फ फौजी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया. 14 दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इनको कोर्ट में पेश किया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement