scorecardresearch
 

ISI की लड़कियां न्यूड होकर करतीं थीं बात, पोखरण रेंज की जानकारी भेजने लगा पूर्व सरपंच

सुरक्षा एजेंसियों ने इस मामले में राजस्थान के जैसलमेर के पोखरण फायरिंग रेंज के पास लाठी गांव से एक पूर्व सरपंच को गिरफ्तार किया है. ISI की हनी ट्रैपिंग में फंसे इस व्यक्ति का नाम सत्यनारायण पालीवाल है. ये व्यक्ति इस इलाके का उप सरपंच रह चुका है.

Advertisement
X
पूर्व सरपंच सत्यनारायण पालीवाल (फोटो- आजतक)
पूर्व सरपंच सत्यनारायण पालीवाल (फोटो- आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ISI की हनी ट्रैपिंग में फंसा शख्स
  • पोखरण रेंज की जानकारी की साझा
  • ISI ने फंसाने के लिए लड़कियों का लिया सहारा

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI सीमावर्ती इलाकों में जासूसी के लिए कई तरीके अपना रही है. राजस्थान के जैसलमेर में पोखरण रेंज से गिरफ्तार एक शख्स ने सनसनीखेज खुलासे किए हैं. इस शख्स का कहना है कि ISI की ओर से लड़कियां उससे न्यूड होकर फोन पर बात करती थी. इस शख्स ने कहा है कि लड़कियों से बात करने और तस्वीरें देखने के चक्कर में वो ऐसा फंसा कि सेना की गोपनीय जानकारी उनतक भेजने लगा.

सुरक्षा एजेंसियों ने इस मामले में राजस्थान के जैसलमेर के पोखरण फायरिंग रेंज के पास लाठी गांव से एक पूर्व सरपंच को गिरफ्तार किया है. ISI की हनी ट्रैपिंग में फंसे इस व्यक्ति का नाम सत्यनारायण पालीवाल है. ये व्यक्ति इस इलाके का  सरपंच रह चुका है. 

अब तक की जांच के अनुसार सत्यनारायण पालीवाल ने सेना की गतिविधियां समेत कई सामरिक सूचनाएं ISI को पहुंचाई है. आरोपी ने ISI की लड़कियों से बात करने के लिए सोशल मीडिया पर नकली अकाउंट बना रखा था. इस अकाउंट से वह सूचनाएं ISI को भेज रहा था. 

देखें: आजतक LIVE TV

सीमावर्ती इलाकों में सोशल मीडिया पर निगरानी रखने वाली जांच एजेंसियों को इस अकाउंट पर पहले तो शक हुआ. इसके बाद उन्होंने इस अकाउंट की निगरानी बढ़ा दी. बाद में पता चला कि इस अकाउंट के जरिए कई संवेदनशील सूचनाएं भेजी जा रही थी, इसके बाद तुरंत जांच एजेंसियों ने इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement

जांच एजेंसियों ने आरोपी को जयपुर ले आया है. यहां पर राजस्थान की इंटेलिजेंस एजेंसियों के अलावा सेना की इंटेलिजेंस एजेंसियां भी इस व्यक्ति से पूछताछ कर रही है. 

आरोपी सत्यनारायण पालीवाल की भाई की पत्नी इलाके की सरपंच है. पुलिस इस व्यक्ति की और जानकारी इकट्ठा कर रही है. 

 

Advertisement
Advertisement