भारत और फ्रांस के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास 'स्काईरोज' 19 से 25 जनवरी के बीच आयोजित किया जाएगा. ये युद्धाभ्यास वायुसेना की फायरिंग रेंज में आयोजित किया जाएगा. इस दौरान भारतीय वायुसेना अपनी ताकत दिखाएगी.
इस एक्सरसाइज के दौरान राफेल विमान जोधपुर आएंगे और वहां से रफाल भी सुखोई के साथ इस एक्सरसाइज में हिस्सा लेंगे. एक्सरसाइज का सेंट्रल पॉइंट वायु सेना का जोधपुर बेस होगा, वहीं से ये एक्सरसाइज संचालित की जाएगी.
देखें- आजतक LIVE TV
आपको बता दें कि दोनों देशों के बीच जुलाई-2019 में पिछ्ला युद्धाभ्यास फ्रांस में हुआ था. उस समय सुखोई-30 विमान भारत से फ्रांस भेजे गए थे, लेकिन बताया जा रहा है कि इस बार का 'स्काईरोज' युद्धाभ्यास कई मायनों में अलग होगा. जैसे कि इस आयोजन में भारतीय वायुसेना की ताकत बन रहे सुखोई विमानों के साथ-साथ फ्रांस के रफाल विमान भी युद्धाभ्यास करेंगे.
उल्लेखनीय बात ये है कि बीते वर्ष मार्च-2020 में कोविड-19 कोरोना लॉकडाउन के बाद से अब अनलॉक चल रहा है, लॉकडाउन के बाद ये पहला युद्धाभ्यास है, जो भारत-फ्रांस के बीच पोखरण क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है.
इनपुट: जैसलमेर से विमल भाटिया