scorecardresearch
 

दिल्ली: DJ बजाने से रोका तो दोस्त से तमंचा लेकर प्रेग्नेंट महिला को मार दी गोली, दो गिरफ्तार

दिल्ली में एक सिरफिरे ने दोस्त से तमंचा लेकर एक गर्भवती महिला को शूट कर दिया. गोली सीधा महिला की गर्दन में लगी और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. यहां उसका गर्भपात हो गया. बात सिर्फ इतनी थी कि महिला ने आरोपी को तेज आवाज में डीजे बजाने से मना किया था.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

दिल्ली में एक प्रेग्नेंट महिला को गोली मारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक शख्स ने गर्भवती महिला को सिर्फ इसलिए गोली मार दी, क्योंकि उसने आरोपी को तेज डीजे बजाने से रोका था. फायरिंग में घायल महिला का गर्भपात हो चुका है. वह गंभीर हालत में इस वक्त अस्पताल में भर्ती है. पुलिस केस दर्ज कर इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

एजेंसी के मुताबिक घटना रविवार देर रात उत्तर पश्चिमी दिल्ली के सिरसपुर इलाके में हुई. पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) रवि कुमार सिंह ने बताया कि रात करीब 12:15 बजे पीसीआर पर एक कॉल आया, जिसमें बताया गया कि सिरसपुर में गोलीबारी की घटना हुई. मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि सिरसपुर में रहने वाली महिला रंजू, शालीमार बाग में स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती है. डॉक्टरों ने पुलिस को बताया कि उसके गले में गोली लगी है और वह बयान देने की स्थिति में नहीं है.

बयान देने की स्थिति में नहीं है महिला

पीड़िता रंजू की स्थिति गंभीर होने के कारण पुलिस ने उनकी प्रत्यक्षदर्शी भाभी का बयान दर्ज किया. भाभी ने पुलिस को बताया कि रविवार देर रात उनके पड़ोसी हरीश के बेटे का 'कुआं पूजन' समारोह आयोजित किया गया था. कुआं पूजन बच्चे के जन्म के बाद होने वाला एक समारोह है, जिसमें महिलाएं मंगलगीत गाते हुए कुएं के पास जाकर पूजन करती हैं. इस दौरान मां और बच्चे को गुनगुने पानी से नहलाकर नए कपड़े पहनाए जाते हैं.

Advertisement

दोस्त से तमंचा लेकर किया फायर

हरीश के यहां हो रहे कुआं पूजान कार्यक्रम के दौरान तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था. लाउड म्यूजिक से परेशान होकर रंजू अपनी बालकनी में आई और सड़क के दूसरी तरफ रहने वाले हरीश से संगीत बंद करने के लिए कहा. रंजू के डीजे बंद करने की बात कहने पर हरीश को गुस्सा आ गया और उसने अपने दोस्त अमित से तमंचा लेकर फायरिंग कर दी.

गोली लगने के बाद हुआ गर्भपात

गोली सीधा जाकर रंजू को लगी. समयपुर बादली में रहने वाली रंजू की मां संध्या देवी ने कहा कि गोली लगने के बाद रंजू को फौरन अस्पताल लाया गया. उसकी गर्दन पर गोली लगी थी. डॉक्टरों ने बताया कि उसका गर्भपात हो गया है. फिलहाल रंजू का इलाज चल रहा है. उसकी कई सर्जरी की जा सकती हैं. रंजू के पहले से ही तीन बच्चे हैं.

आरोपी के साथ दोस्त भी गिरफ्तार

पुलिस ने गोली चलाने वाले हरीश और उसके दोस्त अमित को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि दोनों के खिलाफ हत्या का प्रयास और शस्त्र अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों में से एक हरीश डिलीवरी बॉय है, जबकि दूसरा अमित मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर काम करता है. गोलीबारी में पीड़ित महिला की बात करें तो उसका पति मजदूरी करता है. रंजू का परिवार मूलत: बिहार का रहने वाला है और दिल्ली में किराए के मकान में रहता है.

Advertisement
Advertisement