scorecardresearch
 

जब CCTV में कैद हुई ट्रिपल मर्डर की खौफनाक वारदात... देखें Video

जब से कैमरा हर हाथ का खिलौना हो गय़ा. कैमरे की नज़र घर, बाजार, सड़क, गली, मोहल्ले का कोना-कोना हो गया. तब से जुर्म और जुर्म की दुनिया की पूरी तस्वीर ही बदल कर रह गई है. वारदात में हम आपकों एक ऐसी वारदात दिखाने जा रहे हैं जो जब हुई तब कैमरा ऑन था. इसीलिए इस वारदात को कैमरे ने रिकार्ड कर लिया. बात करते हैं लखनऊ के करीब हुए एक ट्रिपल मर्डर से. लूट के इरादे से बदमाशों ने कैसे एक कारोबारी, उसकी बीवी और बेटे को सरेआम मार डाला. आप खुद देखिए और सोचिए कि य़ोगी के यूपी में कानून-व्यवस्था की क्या हालत है.

Advertisement
X
पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है
पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है

जब से कैमरा हर हाथ का खिलौना हो गय़ा. कैमरे की नज़र घर, बाजार, सड़क, गली, मोहल्ले का कोना-कोना हो गया. तब से जुर्म और जुर्म की दुनिया की पूरी तस्वीर ही बदल कर रह गई है. वारदात में हम आपकों एक ऐसी वारदात दिखाने जा रहे हैं जो जब हुई तब कैमरा ऑन था. इसीलिए इस वारदात को कैमरे ने रिकार्ड कर लिया. बात करते हैं लखनऊ के करीब हुए एक ट्रिपल मर्डर से. लूट के इरादे से बदमाशों ने कैसे एक कारोबारी, उसकी बीवी और बेटे को सरेआम मार डाला. आप खुद देखिए और सोचिए कि य़ोगी के यूपी में कानून-व्यवस्था की क्या हालत है.

सीसीटीवी में कैद ट्रिपल मर्डर
एक तरफ़ यूपी सरकार गुंडे बदमाशों को चेतावनी देते नहीं थक रही, तो वहीं दूसरी तरफ़ बदमाश ताबड़तोड़ वारदातों से पीछे नहीं हट रहे. ताज़ा मामला लखनऊ के क़रीब सीतापुर का है. जहां बीते मंगलवार की रात बाइक पर आए लुटेरों ने एक कारोबारी और उसके परिवार को निशाना बनाया. बदमाशों ने कारोबारी का बीवी-बच्चों समेत क़त्ल कर दिया और इत्तेफ़ाक से ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई.

Advertisement

लूट के लिए खौफनाक हत्याकांड
ये वारदात यूपी के सीतापुर की है. सीतापुर के पॉश इलाक़ों में से एक यानी चर्च रोड पर बीते मंगलवार रात को एक ऐसी वारदात हुई कि सुननेवालों के होश उड़ गए. यहां बाइक पर आए लुटेरों के एक गैंग ने ना सिर्फ़ पीछा कर एक कारोबारी को उसके घर के सामने रोका, बल्कि कारोबारी के साथ-साथ गोली मार कर उसकी बीवी और बेटे की भी जान ले ली. और लाखों रुपये से भरा बैग लूट कर फ़रार हो गए. यानी लूट के चक्कर में सरेआम ट्रिपल मर्डर कर दिया.

रुपयों से भरे बैग पर थी बदमाशों की नजर
क़रीब 1 मिनट और 44 सेकंड की ये सीसीटीवी फुटेज अपने-आप में पूरी कहानी बयान करती है. देखिए किस तरह शाम के वक्त दाल के कारोबारी सुनील जायसवाल अपनी बाइक पर घर पहुंचते हैं. और वहीं पीछे से बाइक पर आए लुटेरे उन्हें चारों तरफ़ से घेर लेते हैं. चूंकि लुटेरों की नज़र व्यापारी के गले में टंगे रुपयों से भरे बैग पर है, वो सीधे व्यापारी पर हथियार तान कर उसे बैग देने को कहते हैं. लेकिन कारोबारी इसके लिए राज़ी नहीं होता. जिस पर वो ना सिर्फ़ बैग छीन लेते हैं, बल्कि धक्का देकर कारोबारी की मोटरसाइकिल भी नीचे गिरा देते हैं.

Advertisement

कारोबारी ने किया बदमाशों का सामना
इसके बावजूद कारोबारी हार नहीं मानता और अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई बचाने के लिए लुटेरों से भिड़ जाता है, छीना झपटी शुरू हो जाती है. इस पर लुटेरे व्यापारी को सेरआम गोली मार देते हैं. उधर, घर के बाहर गोली और चीख-चिल्लाहट की आवाज़ सुन कर सुनील जायसवाल का बेटा और बीवी भी घर से बाहर निकल आते हैं, वो भी लुटेरों से भिड़ जाते हैं.

बदमाशों से उलझना पड़ा महंगा
फिर लुटेरों के साथ एक बार फिर से छीना-झपटी का सिलसिला शुरू हो जाता है. लेकिन हद हो तब हो जाती है, जब लुटेरे इन दोनों को भी नहीं छोड़ते और उन्हें भी गोली मार देते हैं. कारोबारी की बीवी तो खैर मौके पर ही गिर जाती है, लेकिन उनका बेटा घर के अंदर भाग कर जान बचाने की कोशिश करता है, मगर कामयाब नहीं होता. और इस तरह पलक झपके सरेआम एक पूरा का पूरा परिवार ख़त्म हो जाता है.

पुलिस ने किया जल्द खुलासे का दावा
हालांकि अब इतना सबकुछ होने के बावजूद पुलिस इंसाफ़ दिलाने की बात कह रही है. मुमकिन है कि सीसीटीवी फुटेज की बदौलत गुनहगार कल को पकड़े भी जाएंगे, लेकिन हकीकत यही है कि इस वारदात ने ना सिर्फ़ यूपी के कायदे क़ानून की असलियत जाहिर कर दी है, बल्कि ये भी बता दिया है कि चाहे निज़ाम लाख बदल जाए, मगर बदमाश इतनी आसानी से सुधरने वाले नहीं हैं.

Advertisement
Advertisement