scorecardresearch
 

सीसीटीवी में कैद हुई सिर पर गोली मारने की वारदात

एक शख्स सुबह-सुबह घर से निकलता है. कुछ लोग उसका पीछे करते हैं, फिर मौका देखते ही उसपर गोली चला देते हैं. लगातार चार गोली लगने के बाद वो शख्स सड़क पर ही दम तोड़ देता है. पटना की ये सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

एक शख्स सुबह-सुबह घर से निकलता है. कुछ लोग उसका पीछे करते हैं, फिर मौका देखते ही उसपर गोली चला देते हैं. लगातार चार गोली लगने के बाद वो शख्स सड़क पर ही दम तोड़ देता है. पटना की ये सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

दलदली रोड मंदिर के पास लगे दो सीसीटीवी कैमरों में एक रोंगटे खड़े करने वाली तस्वीर कैद होती है. अपने दुश्मनों से जान बचाकर भाग रहे शख्स को पहले कार के पीछे छुपे दो लोगों के बारे में कोई खबर नहीं थी. लेकिन चूंकि दोनों पहले से वहां घात लगाए बैठे हैं, उनके अचानक उठ खड़े होने से उनकी और भाग रहे शख्स की दूरी बिल्कुल कम हो जाती है. इनमें कार के पीछे से उठा एक शख्स तो फिर से वहीं दुबक जाता है, लेकिन दूसरा तेजी से उसका पीछा करता है. वो दौड़ते हुए ही अपने हाथों में थामे पिस्टल को भाग रहे शख्स पर तानकर फिर उसे निशाने पर लेने की कोशिश करता है.

रहम की भीख मांगने के बाद भी शख्स कातिल पर कोई रहम नहीं करते हैं और उसे गोली मार देते हैं. लेकिन गोली चलाने के दौरान हडबड़ी में हमलावर खुद ही सड़क पर गिर जाता है. फिर वो उठता है और सामने की तरफ भागता है. इसी बीच एक दूसरा हमलावर करीब आता है और बिल्कुल करीब से उसके सिर में गोली मार देता है. सिर में गोली लगने के बाद वो कुछ देर तक तड़पता है और फिर यहीं दम तोड़ देता है.

Advertisement
Advertisement