Siwan Assembly Election Results Live: Bihar की Siwan सीट पर मुकाबला एकतरफा! BJP ने ली बड़ी बढ़त
Posted by :- Aajtak
सिवान विधानसभा सीट पर फिलहाल मुकाबला एकतरफा नजर आ रहा है. जारी मतगणना से प्राप्त ताजा आंकड़ों के मुताबिक, BJP कैंडिडेट Mangal Pandey भारी मतों के अंतर से सबसे आगे हैं. अगर यह अंतर आखिर तक बना रहता है तो उनकी जीत बेहद धमाकेदार होगी. फिलहाल RJD उम्मीदवार Awadh Bihari Choudhary के समर्थक किसी चमत्कार की उम्मीद कर रहे होंगे. क्या यह अंतर बढ़ेगा या होगा कोई बड़ा उलटफेर, जानने के लिए देखते रहें
aajtak.in.