Advertisement

Bihar Election Result 2025: बिहार में एनडीए की शानदार जीत, महागठबंधन को बड़ा झटका

aajtak.in | नई दिल्ली | 15 नवंबर 2025, 12:09 AM IST

Bihar Election Results 2025 Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना हो गई है. एनडीए ने एतिहासिक जीत दर्ज की है. एनडीए के खाते में जहां 202 सीटें आई हैं तो वहीं महागठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा है.

बिहार चुनाव की मतगणना में आरजेडी को तगड़ा झटका लगा है (Photo- ITG)

Bihar Election Results 2025 Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना हो गया. एनडीए ने 202 सीटों के साथ बड़ी जीत दर्ज की है. इसी के साथ राज्य में एक बार नीतीश सरकार की वापसी हुई है. दरअसल, राज्य की 243 सीटों पर दो चरणों में मतदान हुआ था. इस बार राज्य के लोगों ने ऐतिहासिक वोटिंग की.

नीतीश कुमार ने मतगणना से पहले ही जोश-ओ-खरोश के साथ जीत का दम भर दिया था, तो वहीं तेजस्वी यादव ने भी 18 नवंबर को शपथ लेने का दावा किया था. लेकिन तेजस्वी का दावा खोखला साबित हुआ. तेजस्वी अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे लेकिन आरजेडी को तगड़ा झटका लगा है.

एग्जिट पोल में महिलाओं और ओबीसी का समर्थन एनडीए को मिलने की संभावना जताई गई थी. एग्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को महिलाओं, ओबीसी और ईबीसी वर्ग का मजबूत समर्थन मिला है. चुनाव नतीजे तय करेंगे कि सत्ता नीतीश की रहेगी या तेजस्वी बिहार के मुस्तकबिल की नई कहानी लिखेंगे. 

7:39 PM (2 सप्ताह पहले)

बिहार की जनता ने गर्दा उड़ा दिया: PM मोदी

Posted by :- Rahul Chauhan

बिहार में एनडीए की बंपर जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुके हैं. यहां वह पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. बीजेपी मुख्यालय पहुंचने पर पीएम मोदी ने एक बार फिर गमछा लहराकर लोगों का अभिनंदन किया. मंच पर पीएम मोदी के साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मौजूद हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत छठी मईया की जय के साथ की. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने गर्दा उड़ा दिया. आज बिहार में मखाने की खीर बनाना पक्का कर दिया. हम एनडीए के लोग जनता जनार्दन के सेवक हैं. हम अपनी मेहनत से जनता का दिल जीतने की कोशिश करते रहते हैं. हमने जनता का दिल जीत लिया है. इसलिए आज बिहार ने बता दिया है- फिर एक बार NDA सरकार.

7:35 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar Election Result: तेजस्वी ने जीती राघोपुर सीट

Posted by :- Rahul Chauhan

आरजेडी नेता और इंडिया ब्लॉक की ओर से मुख्यमंत्री पद के चेहरे तेजस्वी यादव ने एक बार फिर राघोपुर सीट पर अपनी मजबूत पकड़ साबित कर दी है. चुनाव आयोग के अनुसार, तेजस्वी यादव ने बीजेपी प्रत्याशी सतीश कुमार को 14,532 वोटों से हराकर यह सीट बरकरार रखी. तेजस्वी को कुल 1,18,597 वोट मिले, जबकि सतीश कुमार को 1,04,065 वोट प्राप्त हुए.

स्वतंत्र उम्मीदवार बलिराम सिंह इस मुकाबले में तीसरे स्थान पर रहे और उन्हें 3,086 वोट मिले. तेजस्वी यादव पिछले दस वर्षों से राघोपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. इससे पहले भी वे 2015 और 2020 के विधानसभा चुनावों में सतीश कुमार को शिकस्त दे चुके हैं. इस जीत के साथ तेजस्वी ने न सिर्फ अपनी सीट सुरक्षित रखी, बल्कि राघोपुर में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की.

6:51 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar Election Result: बीजेपी मुख्यालय पहुंचे पीएम मोदी

Posted by :- Rahul Chauhan

बिहार में एनडीए की बंपर जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुके हैं. यहां वह पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. बीजेपी मुख्यालय पहुंचने पर पीएम मोदी ने एक बार फिर गमछा लहराकर लोगों का अभिनंदन किया.

 

6:31 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar Election Result: मधेपुरा से आरजेडी उम्मीदवार की जीत

Posted by :- Rahul Chauhan

मधेपुरा विधानसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी चंद्रशेखर ने जीत हासिल की है. मतगणना के अंतिम चरणों में उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी पर मजबूत बढ़त बनाए रखी और अंततः 7,809 वोटों के अंतर से विजय दर्ज की.

Advertisement
6:12 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar Election: चनपटिया से कांग्रेस उम्मीदवार की जीत

Posted by :- Rahul Chauhan

चनपटिया विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक रंजन ने जीत दर्ज की है. कड़े मुकाबले में उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी बीजेपी प्रत्याशी उमाकांत सिंह को पछाड़ते हुए निर्णायक बढ़त बनाई. मतगणना के अंतिम चरणों में कांग्रेस की बढ़त और मजबूत होती गई, जिसके बाद अभिषेक रंजन की जीत तय मानी गई. वहीं बीजेपी उम्मीदवार उमाकांत सिंह को इस बार हार का सामना करना पड़ा, जिससे चनपटिया सीट पर कांग्रेस ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल की.

6:09 PM (2 सप्ताह पहले)

मैथिली ठाकुर ने जीत का श्रेय बीजेपी के बड़े नेताओं को दिया

Posted by :- Rahul Chauhan

दरभंगा के अलीनगर विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने के बाद बीजेपी प्रत्याशी मैथिली ठाकुर ने अपनी विजय का श्रेय अलीनगर की जनता और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दिया. उन्होंने कहा कि यह जीत जनता के विश्वास, समर्थन और बीजेपी नेतृत्व के मार्गदर्शन का परिणाम है. मैथिली ठाकुर ने क्षेत्र की सेवा और विकास को अपनी प्राथमिकता बताते हुए लोगों का आभार व्यक्त किया.

6:00 PM (2 सप्ताह पहले)

नीतीश कुमार सीएम थे, हैं और रहेंगे: केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर

Posted by :- Rahul Chauhan

पटना में केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है. मुलाकात के बाद बाहर निकलते ही जब उनसे नीतीश कुमार के दोबारा मुख्यमंत्री बनने को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा, “नीतीश कुमार थे, हैं और रहेंगे.”

5:58 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar Election: बाराचट्टी से HAM उम्मीदवार की जीत

Posted by :- Rahul Chauhan

गया जिले की बाराचट्टी विधानसभा सीट से हम (H.A.M.) की उम्मीदवार ज्योति मांझी ने जीत दर्ज की है. मतगणना के अंतिम चरणों में लगातार बढ़त बनाए रखते हुए उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ दिया.

5:57 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar Result: अररिया की जोकीहाट सीट पर AIMIM उम्मीदवार की जीत

Posted by :- Rahul Chauhan

अररिया जिले की जोकीहाट विधानसभा सीट से एआईएमआईएम के प्रत्याशी मुर्शिद राजा ने शानदार जीत हासिल की है. उन्हें अपने प्रतिद्वंद्वी पर 28,781 वोटों की बड़ी बढ़त मिली, जिससे मुकाबला एकतरफा साबित हुआ. इस निर्णायक अंतर के साथ मुर्शिद राजा ने जोकीहाट में एआईएमआईएम की पकड़ को और मजबूत किया है और पार्टी के लिए एक बड़ी चुनावी सफलता दर्ज की है.

Advertisement
5:56 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar Election Result: रोहतास जिले की सीटों पर एनडीए का दबदबा

Posted by :- Rahul Chauhan

रोहतास जिले में इस बार एनडीए का दबदबा साफ नजर आया, जहां सात में से छह विधानसभा सीटों पर एनडीए ने कब्जा जमाया, जबकि केवल एक सीट महागठबंधन के खाते में गई. नोखा से नागेंद्र चंद्रवंशी, करगहर से वशिष्ठ सिंह और डेहरी से राजीव रंजन उर्फ़ सोनू सिंह विजयी रहे. सासाराम सीट पर आरएलएम प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेह लता ने जीत दर्ज की, जबकि चेनारी (SC) से एलजेपी (आर) उम्मीदवार मुरारी प्रसाद गौतम विजयी हुए.

दिनारा सीट पर भी आरएलएम के आलोक कुमार सिंह ने जीत हासिल की. महागठबंधन को केवल काराकाट से राहत मिली, जहां सीपीआई-एमएल समर्थित अरुण सिंह ने जीत दर्ज की. कुल मिलाकर, रोहतास जिले में एनडीए की मजबूत पकड़ और बहु-स्तरीय जीत ने उसे चुनावी बढ़त दिलाई.

5:52 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar Election Result: लखीसराय से विजय सिन्हा मजबूती से आगे

Posted by :- Rahul Chauhan

लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से मिले ताजा रुझानों में 30वें राउंड की मतगणना पूरी होने पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय कुमार सिन्हा मजबूत बढ़त बनाए हुए हैं. वे अपने प्रतिद्वंद्वी पर 23,189 वोटों से आगे चल रहे हैं. हर दौर में बढ़त लगातार बढ़ने से यह साफ संकेत मिलता है कि लखीसराय सीट पर विजय कुमार सिन्हा की स्थिति बेहद मजबूत हो चुकी है और जीत की ओर उनका सफर लगभग तय माना जा रहा है.

5:49 PM (2 सप्ताह पहले)

अमित शाह बोले- राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस आखिरी पायदान पर

Posted by :- Vishnu Rawal

बिहार के नतीजों पर अमित शाह ने कहा, 'नरेन्द्र मोदी, नीतीश कुमार व NDA के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई.
पिछले 11 सालों में पीएम मोदी ने बिहार के लिए दिल खोलकर कार्य किए और नीतीश जी ने बिहार को जंगलराज के अंधेरे से बाहर निकालने का काम किया.

उन्होंने आगे कहा कि यह जनादेश ‘विकसित बिहार’ के संकल्प के लिए है, ये NDA की संकल्प सेवा पर जनता की मुहर है. वोटबैंक के लिए घुसपैठियों को बचाने वालों को जनता ने करारा जवाब दिया है. बिहार की जनता ने पूरे देश का मूड बता दिया है कि मतदाता सूची शुद्धिकरण अनिवार्य है और इसके खिलाफ राजनीति की कोई जगह नहीं है. राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस आज बिहार में आखिरी पायदान पर आ गई है. जनता अब सिर्फ और सिर्फ ‘Politics of performance’ के आधार पर जनादेश देती है.
 

5:25 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar Election Result 2025: संदेश सीट से जेडीयू प्रत्याशी की 26 वोटों से जीत

Posted by :- Rahul Chauhan

संदेश विधानसभा सीट पर बेहद रोमांचक मुकाबले के बाद जेडीयू प्रत्याशी राधा चरण शाह उर्फ सेठ जी ने सिर्फ 26 वोटों के बेहद मामूली अंतर से जीत दर्ज की है. मतगणना के हर राउंड में उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन अंततः बढ़त जदयू उम्मीदवार के पक्ष में रही. हालांकि जीत की औपचारिक घोषणा अभी बाकी है.

5:22 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar Election Result: तेजस्वी ने आखिरी राउंड तक बनाई बड़ी बढ़त

Posted by :- Rahul Chauhan

राघोपुर सीट से मिले ताज़ा अपडेट के अनुसार अंतिम चरण की मतगणना में तेजस्वी यादव ने बड़ी बढ़त बना ली है. आखिरी राउंड तक उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी पर 13,880 वोटों की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है. यह अंतर साफ दिखाता है कि राघोपुर में मुकाबला अब तेजस्वी यादव के पक्ष में तय माना जा रहा है और सीट पर उनकी जीत लगभग सुनिश्चित दिखाई दे रही है.

Advertisement
5:21 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar Election Result: कुढ़नी से बीजेपी उम्मीदवार की जीत

Posted by :- Rahul Chauhan

कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र से इस बार बीजेपी को बड़ी सफलता मिली है. ताजा रुझानों में बीजेपी प्रत्याशी केदार गुप्ता ने स्पष्ट बढ़त बनाते हुए चुनाव जीत लिया है. हालांकि जीत की औपचारिक घोषणा अभी बाकी है, लेकिन मतगणना के अंतिम चरणों ने साफ कर दिया है कि कुढ़नी सीट पर केदार गुप्ता ने बाजी मार ली है और एनडीए की स्थिति यहां मजबूत बनी हुई है.

5:13 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar Election Result: लगभग सभी मंत्री आगे या जीत गए हैं 

Posted by :- Rahul Chauhan

1. सोनवर्षा – रत्नेश सदा (जदयू) – आगे
2. दरभंगा (सदर) – संजय सरोजी (भाजपा) – जीते 
3. झाले – जीवेश कुमार मिश्र (भाजपा) – आगे
4. कुढ़नी – केदार प्रसाद गुप्ता (भाजपा) – आगे 
5. साहेबगंज – राजू कुमार सिंह (भाजपा) – जीते 
6. भोरे – सुनील कुमार (जदयू) – आगे
7. अमनौर – कृष्णा कुमार मंटू (भाजपा) – आगे
8. सीवान – मंगल पांडे (भाजपा) – आगे
9. कल्याणपुर – महेश्वर हजारी (जदयू) – जीते 
10. सराय रंजन – विजय कुमार चौधरी (जदयू) – आगे
11. बछवाड़ा – सुरेंद्र मेहता (भाजपा) – आगे
12. बिहारशरीफ – डॉ. सुनील कुमार (भाजपा) – आगे
13. नालंदा – श्रवण कुमार (जदयू) – आगे
14. बांकीपुर – नितिन नवीन (भाजपा) – आगे
15. लखीसराय – विजय कुमार सिन्हा (भाजपा) – आगे
16. तारापुर – सम्राट चौधरी (भाजपा) – जीते 
17. बेतिया – रेणु देवी (भाजपा) – आगे
18. हरसिद्धि– कृष्णानंदन पासवान (भाजपा) – आगे
19. झंझारपुर – नीतीश मिश्रा (भाजपा) – आगे
20. फुलपरास – शीला कुमारी मंडल (जदयू) – आगे
21. सुपौल – बिजेंद्र प्रसाद यादव (जदयू) – आगे
22. छातापुर – नीरज कुमार सिंह बबलू (भाजपा) – आगे
23. सिकटी – विजय कुमार मंडल (भाजपा) – आगे
24. धमदाहा – लेसी सिंह (जदयू) – आगे
25. अमरपुर – जयंत राज (जदयू) – आगे*
26. चैनपुर – मो. जामा खान (जदयू) – आगे
27. गया टाउन – प्रेम कुमार (भाजपा) – आगे
28. चकाई – सुमित कुमार सिंह (जदयू) – आगे
29. बहादुरपुर – मदन सहनी (जदयू) – आगे

5:00 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar Result: मैथिली ठाकुर, खेसारी लाल जैसे उम्मीदवारों का कैसा है हाल?

Posted by :- Rahul Chauhan

बिहार चुनाव में उतरे सेलिब्रिटी उम्मीदवारों का प्रदर्शन इस बार मिला जुला रहा. अलीनगर सीट से बीजेपी प्रत्याशी मैथिली ठाकुर सबसे सफल चेहरा बनी हुई हैं, जो 8,601 वोटों की बढ़त के साथ मजबूती से आगे चल रही हैं. वहीं छपरा सीट पर आरजेडी के स्टार उम्मीदवार खेसारी लाल यादव 7,739 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

करगहर सीट से जन सुराज पार्टी के भोजपुरी गायक ऋतेश रंजन का प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा है और वे 54,789 वोटों से पीछे हैं. करकट सीट पर भी सेलिब्रिटी उम्मीदवार ज्योति सिंह पिछड़ गई हैं और 43,854 वोटों से ट्रेल कर रही हैं. कुल मिलाकर, जिन सीटों पर बड़े नाम उतरे थे, वहां अधिकांश सेलिब्रिटी उम्मीदवारों को जनता का समर्थन अपेक्षा से कम मिला है.

4:58 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar Election Result: एनडीए की बढ़त रोक पाएगा महागठबंधन?

Posted by :- Rahul Chauhan

बिहार चुनाव की मतगणना में लगभग सभी सीटों पर 20 राउंड से अधिक की गिनती हो चुकी है. रुझाने में एनडीए 200 से अधिक सीटों पर आगे चल रहा है. इनमें से कई सीटों पर उम्मीदवारों को विजयी घोषित किया जा चुका है. काउंटिंग अंतिम चरण में है. ऐसे में महागठबंधन के सामने बड़ी चुनौती ये है कि क्या उसके उम्मीदवार एनडीए को 200 के अंदर रोकने में कामयाब हो पाएंगे?

4:48 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar Election Results: बिहार चुनाव में एनडीए का दबदबा

Posted by :- Rahul Chauhan

ताज़ा राजनीतिक तस्वीर में बिहार की नई विधानसभा पूरी तरह भगवा रंग में रंगी दिखाई दे रही है. कुल 204 सीटों के साथ एनडीए ने स्पष्ट और प्रचंड बहुमत हासिल कर लिया है. इसके मुकाबले महागठबंधन केवल 32 सीटों पर सिमट गया, जबकि अन्य दलों को 7 सीटें मिली हैं. यह परिणाम साफ तौर पर दिखाता है कि बिहार की राजनीति में इस बार एनडीए का वर्चस्व पहले से कहीं अधिक मजबूत होकर उभरा है.

Advertisement
4:43 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar Election Result: नवादा की तीनों सीटों पर एनडीए का मजबूत प्रदर्शन

Posted by :- Rahul Chauhan

नवादा जिले की तीनों प्रमुख विधानसभा सीटों से एनडीए गठबंधन ने मजबूत प्रदर्शन किया है. नवादा विधानसभा से जेडीयू प्रत्याशी विभा देवी ने जीत हासिल की. हिसुआ सीट पर बीजेपी उम्मीदवार अनिल सिंह ने विजय दर्ज की, जबकि गोविंदपुर विधानसभा से एलजेपी (आर) की प्रत्याशी विनीता मेहता ने जीत अपने नाम की. लगातार मिल रही इन जीतों ने नवादा जिले में एनडीए की पकड़ को और मजबूत कर दिया है.

4:42 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar Election Result: खगड़िया सीट पर आरजेडी को झटका

Posted by :- Rahul Chauhan

खगड़िया जिले की परबत्ता विधानसभा सीट से बड़ी खबर सामने आई है, जहां आरजेडी उम्मीदवार डॉ. संजीव कुमार को हार का सामना करना पड़ा है. एलजेपी (RV) के प्रत्याशी बाबूलाल शौर्य ने इस बार कड़ा मुकाबला देते हुए संजीव कुमार को पराजित कर दिया. हालांकि जीत की आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है, लेकिन रुझान साफ तौर पर बताते हैं कि परबत्ता सीट पर बाबूलाल शौर्य ने बाजी मार ली है और एलजेपी (RV) ने यहां मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है.

4:38 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar Election Result: गायघाट सीट से जेडीयू उम्मीदवार की जीत

Posted by :- Rahul Chauhan

गायघाट विधानसभा क्षेत्र से 24वें राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद जेडीयू प्रत्याशी कोमल सिंह ने शानदार जीत दर्ज की है. उन्हें कुल 85,544 वोट मिले, जबकि आरजेडी उम्मीदवार निरंजन राय को 65,558 वोट प्राप्त हुए. इस तरह कोमल सिंह ने 19,986 वोटों के बड़े अंतर से जीत अपने नाम की. परिणामों ने साफ कर दिया कि गायघाट में मुकाबला एकतरफा रहा और जेडीयू ने यहां मजबूती से अपनी पकड़ बनाए रखी.

4:32 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar Election Result: चर्चित पूर्व IPS को अब तक मिले सिर्फ 3548 वोट

Posted by :- Rahul Chauhan

बिहार के चर्चित पूर्व आईपीएस अधिकारी और सिंघम ऑफ बिहार के नाम से पहचान बनाने वाले शिवदीप लांडे को अररिया विधानसभा सीट पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं मिला है. मतगणना के 20 राउंड पूरे होने के बाद उन्हें केवल 3,548 वोट मिले हैं. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार अबिदुर रहमान इस सीट पर आगे चल रहे हैं. शुरुआती चरणों से ही कांग्रेस ने बढ़त बनाए रखी है, जबकि लांडे का प्रदर्शन काफी कमजोर साबित हुआ है.

4:25 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar Election Result: यह हर बिहारवासी की जीत है: अमित शाह

Posted by :- Rahul Chauhan

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर दो अलग-अलग पोस्ट में लिखा, "बिहारवासियों का एक-एक वोट भारत की सुरक्षा और संसाधनों से खेलने वाले घुसपैठियों और उनके हितैषियों के खिलाफ मोदी सरकार की नीति में विश्वास का प्रतीक है. वोटबैंक के लिए घुसपैठियों को बचाने वालों को जनता ने करारा जवाब दिया है. बिहार की जनता ने पूरे देश का मूड बता दिया है कि मतदाता सूची शुद्धिकरण अनिवार्य है और इसके खिलाफ राजनीति की कोई जगह नहीं है. इसीलिए राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस आज बिहार में आखिरी पायदान पर आ गई है."

उन्होंने आगे कहा, " यह ‘विकसित बिहार’ में विश्वास रखने वाले हर बिहारवासी की जीत है. जंगलराज और तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले किसी भी भेष में आएँ, उन्हें लूटने का मौका नहीं मिलेगा. जनता अब सिर्फ और सिर्फ ‘Politics of performance’ के आधार पर जनादेश देती है. नरेंद्रल मोदी और नीतीश कुमार व NDA के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं. साथ ही, अपने अथक परिश्रम से इस परिणाम को चरितार्थ करने वाले बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक के

बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं का अभिवादन करता हूं. मैं बिहार की जनता और विशेषकर हमारी माताओं-बहनों को आश्वस्त करता हूँ कि जिस आशा और विश्वास के साथ आपने NDA को यह जनादेश दिया है, मोदी जी के नेतृत्व में NDA सरकार उससे अधिक समर्पण से उसे पूरा करेगी."

Advertisement
4:21 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar Election Result: मुंगेर की तीनों सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों की जीत

Posted by :- Rahul Chauhan

मुंगेर जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर एनडीए ने शानदार प्रदर्शन किया है. तारापुर से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने 45,349 वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल की. जमालपुर सीट पर जेडीयू के नचिकेता मंडल ने 37,500 वोटों से विजय दर्ज की. वहीं मुंगेर विधानसभा में बीजेपी उम्मीदवार कुमार प्रणय ने करीब 20 हजार वोटों से जीत अपने नाम की. एनडीए की इस क्लीन स्वीप के बीच महागठबंधन के तीनों उम्मीदवारों को मतगणना केंद्र से बाहर कर दिया गया है. हालांकि, आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है.

4:19 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar Election Result: मोकामा से बाहुबली अनंत सिंह की जीत

Posted by :- Rahul Chauhan

मोकामा विधानसभा सीट से बड़ी खबर आ रही है, जहां जेडीयू उम्मीदवार अनंत कुमार सिंह ने जीत दर्ज कर ली है. उन्हें कुल 91,416 वोट मिले हैं, जबकि आरजेडी उम्मीदवार वीणा देवी पीछे चल रही हैं. मतगणना के अंतिम रुझानों ने साफ कर दिया कि मोकामा में मुकाबला जेडीयू के पक्ष में गया है और अनंत कुमार सिंह ने स्पष्ट बढ़त के साथ अपनी जीत सुनिश्चित कर ली है.

4:18 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar Election Result: सीएम नीतीश के आवास पर NDA की बैठक

Posted by :- Rahul Chauhan

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर एनडीए की अहम बैठक जारी है. इसमें गठबंधन के प्रमुख नेताओं ने शिरकत की. बैठक में शामिल होने के लिए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. माना जा रहा है कि यह बैठक चुनावी नतीजों की स्थिति, आगे की रणनीति और सरकार गठन को लेकर बेहद महत्वपूर्ण रही.

4:14 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar elections 2025 result LIVE: कल्याणपुर सीट से जेडीयू उम्मीदवार जीते

Posted by :- Rahul Chauhan

जेडीयू के उम्मीदवार महेश्वर हज़ारी ने बिहार की कल्याणपुर विधानसभा सीट पर शानदार जीत दर्ज की है. चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार उन्होंने पार्टी प्रतिद्वंद्वी सीपीआई (एम) के उम्मीदवार रंजीत कुमार राम को 38,586 वोटों के भारी अंतर से पराजित किया.

4:13 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar Election Result: छपरा सीट पर खेसारी लाल 6900 वोटों से पीछे

Posted by :- Rahul Chauhan

छपरा विधानसभा सीट से मिली ताज़ा जानकारी के अनुसार बीजेपी प्रत्याशी छोटी कुमारी ने मजबूत बढ़त बना ली है. 20वें राउंड की गिनती पूरी होने तक वे अपने प्रतिद्वंद्वी खेसारी लाल पर 6,900 वोटों से आगे चल रही हैं. लगातार बढ़ती यह बढ़त साफ संकेत देती है कि छपरा सीट पर मुकाबला बीजेपी के पक्ष में झुकता दिखाई दे रहा है और छोटी कुमारी हर दौर में अपनी स्थिति मजबूत करती जा रही हैं.

Advertisement
4:11 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar elections 2025 result LIVE: राघोपुर सीट पर तेजस्वी यादव ने बनाई बढ़त

Posted by :- Rahul Chauhan

राघोपुर विधानसभा सीट से ताजा अपडेट के अनुसार 20वें राउंड की गिनती पूरी होने के बाद तेजस्वी यादव ने बढ़त बना ली है. इस चरण तक उन्हें अपने प्रतिद्वंद्वी पर 3,523 वोटों की बढ़त मिली है. शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद अब राघोपुर में मुकाबला तेजस्वी यादव के पक्ष में जाता दिखाई दे रहा है, और बढ़त का यह अंतर उनके कैंप में उत्साह बढ़ाने वाला है.

4:08 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar elections 2025 result LIVE: वैशाली सीट पर जेडीयू की बढ़त बरकरार

Posted by :- Rahul Chauhan

वैशाली विधानसभा सीट पर मतगणना के 27 राउंड पूरे होने के बाद तस्वीर लगभग साफ होती दिख रही है. जेडीयू उम्मीदवार सिद्धार्थ पटेल ने मजबूती से बढ़त बनाई हुई है. उन्हें अब तक 96,760 वोट मिले हैं, जबकि आरजेडी के प्रत्याशी अजय कुशवाहा को 67,010 वोट हासिल हुए हैं. यानी जेडीयू के सिद्धार्थ पटेल 29,750 वोटों से आगे चल रहे हैं. बढ़त का यह अंतर संकेत देता है कि वैशाली सीट पर मुकाबला एकतरफा होता जा रहा है और जेडीयू उम्मीदवार निर्णायक बढ़त लेते हुए जीत की ओर बढ़ रहे हैं.

4:05 PM (2 सप्ताह पहले)

सीएम कौन होगा? विनोद तावड़े ने दिया जवाब

Posted by :- Vishnu Rawal

बिहार बीजेपी इंचार्ज ने कहा, 'बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत है. हमे ये जो 10000 वाली योजना है इसके वोट नहीं मिले, पिछले 10 सालो से जो योजनाएं चल रही हैं, उसका आशीर्वाद जनता ने दिया है.' उन्होंने आगे कहा, 'बिहार की जनता ने विकास पर मुहर लगाई है. लालू-तेजस्वी का नारा लोगों ने भुला दिया है.'

सीएम के सवाल पर तावड़े ने कहा, 'अभी आप जीत का जश्न मनाइए, सही समय आने पर सब जवाब मिल जाएगा.'
 

3:51 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar Election Results LIVE: नीतीश कुमार ही बनेंगे सीएम- जेडीयू MLC

Posted by :- Rahul Chauhan

चुनाव में स्पष्ट बहुमत प्राप्त करने के बाद भाजपा के द्वारा यह कहा जाना कि विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री का चेहरा तय होगा, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा गया था, हर हालत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे. यह भाजपा के कई बड़े नेता भी कह चुके हैं.

3:27 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar Election Results LIVE:'तेजस्वी को अपना पैटर्न बदलना होगा...', बोले उपेंद्र कुशवाहा

Posted by :- Sakib

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, "मैं तेजस्वी यादव से कहना चाहता हूं कि अगर उन्हें अगले 10 या 20 साल में सत्ता में आना है, तो उन्हें अपना पैटर्न बदलना होगा. उन्हें और उनके लोगों के व्यवहार को बदलना होगा. SIR कोई मुद्दा ही नहीं था. उन्हें जमीनी हकीकत से वाकिफ होना चाहिए. बिहार की जनता ने उन्हें नकार दिया है."

उन्होंने आगे कहा कि एक तरफ, हमारी सरकार इतना अच्छा काम कर रही है और दूसरी तरफ, ये लोग निराधार बयान देकर और जनता की भावनाओं को भड़काकर सत्ता में आना चाहते हैं. यह संभव नहीं है.

 

Advertisement
3:11 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar elections 2025 result LIVE: रुझानों में NDA 206 सीटों पर आगे

Posted by :- Anurag

शाम 3 बजे के रुझानों के अनुसार, NDA 206 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं, आरजेडी 25 सीटों पर आगे चल रही है और कांग्रेस महज़ तीन सीटों पर.

 

3:11 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar Chunav Parinam: जेल में बंद जेडीयू नेता अनंत सिंह ने मोकामा सीट जीती

Posted by :- Sakib

जेल में बंद जदयू नेता अनंत सिंह ने मोकामा सीट जीत ली है. उन्हें 91,416 वोट मिले और उन्होंने 28,206 मतों के अंतर से जीत हासिल की. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद की वीणा देवी को 63,210 वोट मिले, जबकि जन सुराज पार्टी के प्रियदर्शी पीयूष को 19,365 वोट मिले.
 

3:06 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar elections 2025 result LIVE: प्रशांत किशोर पर अशोक चौधरी का हमला - “चार सीटों पर जमानत भी नहीं बचा पाएंगे”

Posted by :- Anurag

बिहार चुनाव में प्रशांत किशोर के प्रदर्शन पर जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि “प्रशांत किशोर अपनी चार सीटों पर जमानत भी नहीं बचा पाएंगे.” 

अशोक चौधरी ने आगे कहा कि अब प्रशांत किशोर उनके लिए “इनसिग्निफिकेंट” हो चुके हैं और उन पर बात करना भी बेकार है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राजनीति में इतना अहंकार (एरोगेंस) ठीक नहीं होता.

3:02 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar elections 2025 result LIVE: बिहार चुनाव नतीजों पर 16 नवंबर को प्रेस वार्ता करेंगे प्रशांत किशोर

Posted by :- Anurag

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर 16 नवंबर को बिहार चुनाव नतीजों पर प्रेस वार्ता करेंगे. 

इनपुट: शशि भूषण कुमार

2:59 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar elections 2025 result LIVE: बिहार परिणामों के बाद रॉबर्ट वाड्रा का चुनाव आयोग पर हमला

Posted by :- Anurag

बिहार चुनाव नतीजों के बाद रॉबर्ट वाड्रा ने चुनाव आयोग पर बड़ा बयान दिया है. मुंबई दौरे पर आए वाड्रा ने आजतक से बात करते हुए कहा कि लोग चुनाव आयोग से खुश नहीं हैं और अब उसका भरोसा भी कम होता दिख रहा है. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने परिवार की स्थिति और जनता की भावना दोनों का अंदाज़ है. वाड्रा ने कहा, “हम लोग जनता के बीच रहेंगे, उनकी समस्याएं सुनेंगे और उन्हें दूर करेंगे.”

बिहार की नई सरकार पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि जो भी सरकार बनेगी, उसकी जिम्मेदारी है कि वह लोगों की परेशानियां कम करे और उनके हित में फैसले ले. 

इनपुट: दीपेश त्रिपाठी

Advertisement
2:41 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar elections 2025 result LIVE: मंत्री संतोष कुमार बोले- बिहार विकास की राह पर आगे बढ़ेगा

Posted by :- Anurag

बिहार चुनाव के रुझानों पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री संतोष कुमार ने कहा कि वे बिहार की जनता को नई सरकार के गठन के लिए धन्यवाद देते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे भी विकास की राह पर बढ़ता रहेगा और नई सरकार जनता की उम्मीदों को पूरा करने की जिम्मेदारी के साथ काम करेगी.

संतोष कुमार ने भरोसा जताया कि नीतीश कुमार ही बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे और जल्द ही शपथ लेंगे. उन्होंने कहा कि जनता ने NDA को जो जनादेश दिया है, वह बड़ी जिम्मेदारी के साथ आया है और सरकार इस भरोसे पर खरा उतरेगी.

 

2:37 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar elections 2025 result LIVE: बिहार रुझानों पर बोले केरल BJP प्रमुख राजीव चंद्रशेखर बोले- जनता ने विकास को चुना

Posted by :- Anurag

बिहार चुनाव 2025 के रुझानों पर प्रतिक्रिया देते हुए केरल BJP अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि बिहार की जनता ने एक शानदार जनादेश दिया है. उन्होंने कहा कि लोग साफ तौर पर यह दिखा रहे हैं कि वे विकास, बेहतर कानून-व्यवस्था, अवसरों और भ्रष्टाचार-मुक्त शासन की राह पर आगे बढ़ना चाहते हैं, जो NDA सरकार पिछले कई वर्षों से देती आ रही है.

राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि बिहार में NDA की बड़ी बढ़त यह दिखाती है कि जनता राज्य में पिछले कई वर्षों में हुए काम को आगे बढ़ाना चाहती है. उन्होंने इसे पूरे देश के लिए एक संदेश बताया और कहा कि कांग्रेस और RJD जैसी पार्टियों को समझ लेना चाहिए कि पुरानी तरह की राजनीति का समय खत्म हो चुका है.

 

2:25 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar Chunav Parinam: बिहार चुनाव को लेकर बोले शशि थरूर- 'यह चिंताजनक है, आत्मनिरीक्षण की जरूरत'

Posted by :- Sakib

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों को 'बेहद निराशाजनक' बताया, क्योंकि एनडीए राज्य में फिर से सरकार बनाने की तरफ बढ़ रही है.

उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "यह बिल्कुल साफ है कि एनडीए को भारी बढ़त हासिल है. यह निश्चित रूप से बेहद निराशाजनक है और अगर यही आखिरी नतीजा होता है, तो मुझे लगता है कि गंभीर आत्मनिरीक्षण की जरूरी होगी और मेरा मतलब सिर्फ़ आत्मनिरीक्षण, बैठकर सोचना नहीं है, बल्कि यह भी स्टडी करना है कि क्या गलत हुआ, क्या रणनीतिक, संदेशात्मक या संगठनात्मक गलतियां थीं."

उन्होंने आगे कहा, "मैंने बिहार में प्रचार नहीं किया. मुझे बिहार में प्रचार के लिए बुलाया नहीं किया गया था, इसलिए मैं आपको कोई जमीनी जानकारी नहीं दे सकता. लेकिन मैं लोगों से बात कर रहा हूं. हमारी पार्टी के नेताओं को इस बात का गंभीर विश्लेषण करना चाहिए कि कहां चूक हुई."


 

2:08 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar Election Results: महिला-समर्थक नीतियों ने नीतीश कुमार को दिलाई ऐतिहासिक जीत

Posted by :- Sakib

बिहार में नीतीश कुमार का राजनीतिक प्रभुत्व महिला-केंद्रित कल्याणकारी नीतियों पर उनके रणनीतिक फोकस की वजह से है, जिसने 2025 के विधानसभा चुनावों में जनता दल (यूनाइटेड) और एनडीए की व्यापक सफलता में निर्णायक भूमिका निभाई.

वोटिंग के दिनों में महिला मतदाताओं की लंबी कतारें वोट डालने के लिए उत्सुकता से इंतजार करती देखी गईं. ज्यादातर पुरुष वोटर्स से ज्यादा नजर आईं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में महिलाओं का मतदान प्रतिशत 71.78 के ऐतिहासिक उच्च स्तर पर पहुंच गया, जो पुरुषों के 62.98 प्रतिशत से काफी ज्यादा था. इस अभूतपूर्व भागीदारी ने नीतीश कुमार की सरकार के पक्ष में पलड़ा झुका दिया, जो राज्य भर में महिलाओं को सशक्त बनाने के मकसद से करीब दो दशकों से चल रही लक्षित योजनाओं के प्रति मतदाताओं की प्रतिक्रिया को दर्शाता है.

दूसरी तरफ महागठबंधन था, जो महिला मतदाताओं को उसी हद तक आकर्षित करने में फेल रहा. तेजस्वी यादव की 'माई बहन मान' योजना, नीतीश कुमार सरकार की पहले से ही चल रही योजनाओं के सामने एक दूरगामी वादा ही लग रही थी.

(इनपुट- मौसमी सिंह)

1:51 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar Election Results 2025: 'मीठा मीठा घट घट, तीता तीता थू थू', बोले गिरिराज सिंह

Posted by :- Sakib

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जब कांग्रेस राज्य चुनाव जीतती है, तो सब जायज़ होता है, लेकिन जब वे हार जाते हैं, तो वे वोट चोरी और अन्य मुद्दों पर दोष मढ़ देते हैं. इंडिया टुडे से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मीठा, मीठा, घट, घट. तीता, तीता, थू, थू."

उनका यह बयान ऐसे वक्त में आया है, जब एनडीए बिहार में भारी जीत की ओर बढ़ रहा है, जबकि महागठबंधन को अपमानजनक हार का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement
1:49 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar Election Results 2025: पटना में बीजेपी के सपोर्टर्स मना रहे जश्न, हो रहे नाच-गाने

Posted by :- Sakib

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की बढ़त बरकरार रहने पर राजधानी पटना में बीजेपी समर्थक नाच-गा रहे हैं और जश्न मना रहे हैं. एनडीए 197 सीटों पर आगे चल रहा है.

 

1:42 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar Election Results: जेडीयू दफ्तर के बाहर जश्न का माहौल, लड्डू बांटे जा रहे

Posted by :- Sakib

बिहार विधानसभा चुनाव में शुरुआती रुझानों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (RJD) की भारी जीत के बाद जनता दल (यूनाइटेड) के समर्थकों ने पटना स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर जश्न मनाया. जेडीयू कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाईं और इस पल का आनंद लिया. पार्टी नेता छोटू सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देते हुए कहा कि वे पार्टी कार्यालय में होली और दिवाली मना रहे हैं.

(इनपुट- एएनआई)

1:33 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar Chunav Parinam: रुझानों में बिहार के मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड, 29 में से 28 मंत्री रुझानों में आगे

Posted by :- Sakib

बिहार में कुल 36 मंत्रियों में से 29 मंत्रियों (बीजेपी के 16 और जेडीयू के 13 नेता) की किस्मत आज तय होनी है. दोपहर 01:25 बजे तक चुनाव आयोग के रुझानों के मुताबिक, ज्यादातर मंत्रियों का प्रदर्शन अच्छा नजर आ रहा है.

जेडीयू (JDU) के मंत्री

सोनवर्षा – रत्नेश सदा – आगे
भोरे – सुनील कुमार – आगे
कल्याणपुर – महेश्वर हजारी – आगे
सराय रंजन – विजय कुमार चौधरी – आगे
नालंदा – श्रवण कुमार – आगे
फुलपरास – शीला कुमारी मंडल – आगे
सुपौल – बिजेंद्र प्रसाद यादव – आगे
धमदाहा – लेसी सिंह – आगे
अमरपुर – जयंत राज – आगे
चैनपुर – मो. जामा खान – आगे
चकाई – सुमित कुमार सिंह – आगे
बहादुरपुर – मदन सहनी – आगे

बीजेपी (BJP) के मंत्री

दरभंगा (सदर) – संजय सरोजी – आगे
झाले – जीवेश कुमार मिश्र – आगे
साहेबगंज – राजू कुमार सिंह – आगे
अमनौर – कृष्णा कुमार मंटू – आगे
सीवान – मंगल पांडे – आगे
बछवाड़ा – सुरेंद्र मेहता – आगे
बिहारशरीफ – डॉ. सुनील कुमार – आगे
बांकीपुर – नितिन नवीन – आगे
लखीसराय – विजय कुमार सिन्हा – आगे
तारापुर – सम्राट चौधरी – आगे
बेतिया – रेणु देवी – आगे
हरसिद्धि– कृष्णानंदन पासवान – आगे
झंझारपुर – नीतीश मिश्रा – आगे
छातापुर – नीरज कुमार सिंह बबलू – आगे
सिकटी – विजय कुमार मंडल – आगे
गया टाउन – प्रेम कुमार – आगे

पीछे चल रहे मंत्री

कुढ़नी – केदार प्रसाद गुप्ता (भाजपा) – पीछे

1:29 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar Election Results LIVE: चिराग पासवान की एलजेपी (रामविलास) 20 सीटों पर आगे

Posted by :- Sakib

चुनाव आयोग के रुझानों के मुताबिक, एनडीए के घटक केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) बिहार विधानसभा चुनाव में लड़ी गई 28 सीटों में से 20 पर आगे थी. उसके उम्मीदवार गोविंदगंज, बेलसंड, सुगौली, बहादुरगंज, कसबा, बलरामपुर, सिमरी बख्तियारपुर, बोचहां, दरौली, महुआ, परबत्ता, नाथनगर, फतुहा, डेहरी, ओबरा, शेरघाटी, बोधगया, रजौली और गोबिंदपुर सीटों पर आगे चल रहे हैं.
 

1:23 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar Election Result 2025 LIVE: तारापुर में सम्राट चौधरी की जीत लगभग तय

Posted by :- Sakib

मुंगेर की तारापुर विधानसभा सीट पर 18 राउंड के बाद बीजेपी के सम्राट चौधरी 25376 मतों से आगे चल रहे हैं. सम्राट चौधरी को 74435 वोट मिले हैं. आरजेडी के अरुण कुमार साव को 49059 मत मिले हैं. तारापुर से बीजेपी प्रत्याशी सम्राट चौधरी की जीत लगभग तय मानी जा रही है, जबकि 12 राउंड की मतगणना बाकी है.

नीरज बबलू भी भारी लीड में

सुपौल विधानसभा सीट से नीरज बबलू ने भी 18वें राउंड के बाद 19500 वोटों की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है. यह दर्शाता है कि उस सीट पर भी मुकाबला एकतरफा हो गया है और नीरज बबलू जीत की ओर अग्रसर हैं.

(गोविंद के इनपुट के साथ)

 
Advertisement
1:20 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar Results: बिहार के नतीजों का बंगाल पर कोई असर नहीं पड़ेगा: टीएमसी

Posted by :- Sakib

तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि पड़ोसी राज्य बिहार के चुनाव नतीजों का अगले साल पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने एक्स पर एक पोस्ट में दावा किया कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी 250 से ज़्यादा सीटों के साथ चौथी बार सत्ता में आएगी.

पूर्व राज्यसभा सांसद घोष ने कहा, "यह बिहार का समीकरण है. इसका बंगाल से कोई संबंध नहीं है. इसका बंगाल पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बंगाल में विकास, एकता, सद्भाव अधिकार और स्वाभिमान ही कारक हैं. 250 से ज़्यादा सीटों के साथ, ममता बनर्जी फिर से मुख्यमंत्री बनेंगी."

उन्होंने कहा, "यह एक बार फिर साबित हो गया है और बार-बार दिखाया गया है कि कांग्रेस बीजेपी का विरोध करने में फेल रही है." उन्होंने दावा किया कि बिहार सहित कई राज्य ममता बनर्जी के विकास मॉडल को फॉलो करते हैं. यहां चाहे सर्दी हो, गर्मी हो या मानसून, ममता बनर्जी लोगों का विश्वास हैं."

(इनपुट- पीटीआई)

1:18 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar Election Results LIVE: बिहार में भी 'वोट चोरी', सिद्धारमैया का दावा

Posted by :- Sakib

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को दावा किया कि बिहार में भी "वोट चोरी" हुई है, जहां सत्तारूढ़ एनडीए बहुमत के आंकड़े को पार कर रहा है, क्योंकि विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना जारी है. हालांकि, उन्होंने कहा कि उन्हें अभी तक कांग्रेस-राजद गठबंधन की हार और एनडीए के बहुमत के साथ जीत की ओर बढ़ने के कारणों की जानकारी नहीं मिली है.

बिहार में महागठबंधन की हार से जुड़े एक सवाल के जवाब में सिद्धारमैया ने पत्रकारों से कहा, "हमें जनता के जनादेश को स्वीकार करना होगा. मुझे नहीं पता कि हार का कारण क्या है, मैं वहां (बिहार) नहीं गया था. मुझे नहीं पता कि किसने (हमें) वोट नहीं दिया, एनडीए इतने बड़े बहुमत से क्यों जीता, मैं जानने की कोशिश करूंगा."

यह पूछे जाने पर कि बिहार में ओबीसी वोट निर्णायक होने के बावजूद, मतदाता कांग्रेस पार्टी का समर्थन नहीं कर रहे हैं, उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता। नीतीश कुमार कौन हैं? क्या वह ओबीसी नहीं हैं?"

बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी के 'वोट चोरी' के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा, ''उन्होंने यहां भी चोरी की है.'' हालांकि, उन्होंने कोई ब्यौरा नहीं दिया.

(इनपुट- पीटीई)

 
12:59 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar Vidhan Sabha Chunav Parinam: शाम 6 बजे दिल्ली बीजेपी दफ्तर पहुंचेंगे PM मोदी 

Posted by :- Sakib

सूत्रों के मुताबिक, बिहार विधानसभा चुनावों में एनडीए की शानदार जीत का जश्न मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 6 बजे दिल्ली स्थित बीजेपी हेक्वार्टर पहुंचेंगे.

(इनपुट- हिमांशु मिश्रा)

12:45 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar Chunav Parinam: 'बिहार की जीत विकास की राजनीति को नई दिशा', गुजरात के डिप्टी CM सिंघवी 

Posted by :- Sakib

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों पर गुजरात के उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी ने बयान दिया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि विकास की राजनीति को एक नई दिशा दी गई है. देश के हर कोने में 'मोदी-मोदी' के नारे के साथ, सभी को प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा है. बिहार में भाजपा एनडीए अब तक की सबसे बड़ी जीत की ओर बढ़ रहा है.

उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी ने अपने बयान में जोर दिया कि इन परिणामों ने देश की राजनीति को एक नई दिशा दी है, जो विकास पर केंद्रित है. उन्होंने कहा कि देश के हर कोने में 'मोदी-मोदी' के नारे के साथ लोग प्रधानमंत्री पर भरोसा जता रहे हैं. संघवी का मानना है कि यह जनसमर्थन पीएम मोदी के नेतृत्व और उनकी विकास केंद्रित नीतियों का परिणाम है.

(इनपुट- ब्रिजेश दोशी)

 
12:40 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar elections 2025 result: बिहार जीत पर बीजेपी का जश्न, आज दोपहर 1 बजे मंडल स्तर पर कार्यक्रम

Posted by :- Anurag

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में जश्न मनाने जा रही है. पार्टी ने घोषणा की है कि आज दोपहर 1 बजे देशभर में मंडल स्तर पर विजय उत्सव आयोजित किया जाएगा.

(इनपुट: हिमांशु मिश्रा)

 
Advertisement
12:38 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar elections 2025 result: रुझानों में जनसुराज पार्टी पिछड़ी

Posted by :- Anurag

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के रुझानों में जनसुराज पार्टी एक भी सीट पर बढ़त बनाते हुए नहीं दिख रही है. जनसुराज के प्रदर्शन को लेकर आप पूरी ख़बर यहां पढ़ सकते हैं - बिहार में प्रशांत किशोर का बस्ता पैक
 

12:37 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar Results: तेजस्वी यादव राघोपुर में मामूली बढ़त हासिल करने में कामयाब

Posted by :- Sakib

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव राघोपुर से मामूली बढ़त हासिल करने में कामयाब रहे हैं. मतगणना का छठा दौर शुरू हो गया है. तेजस्वी यादव को अब तक 23,531 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा के सतीश कुमार को 23,312 वोट मिले हैं.

12:29 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar Vidhan Sabha Chunav Parinam: राहुल गांधी का 'वोट चोरी' अभियान फेल

Posted by :- Sakib

राहुल गांधी का 'वोट चोरी' अभियान पूरी तरह से फेल होता दिख रहा है. दोपहर 12 बजे के बाद के रुझानों को देखते हुए, कांग्रेस के दहाई के आंकड़े तक पहुंचने की भी उम्मदी नहीं नजर आ रही है. दोपहर 12:15 बजे, कांग्रेस सिर्फ 5 सीटों पर आगे चल रही थी, जो उसके इंडिया ब्लॉक सहयोगी आरजेडी और भाकपा (माले) से कम थी.

12:24 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar Assembly Election Results: 'बिहार में जो खेल SIR ने किया...', चुनावी रुझानों पर अखिलेश का तंज

Posted by :- Sakib

अखिलेश यादव ने बिहार के चुनावी रुझानों पर बयान देते हुए कहा, "बिहार में जो खेल SIR ने किया है, वो पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, यूपी और बाक़ी जगह पर अब नहीं हो पायेगा क्योंकि इस चुनावी साज़िश का अब भंडाफोड़ हो चुका है. अब आगे हम ये खेल, इनको नहीं खेलने देंगे. CCTV की तरह हमारा ‘PPTV’ मतलब ‘पीडीए प्रहरी’ चौकन्ना रहकर भाजपाई मंसूबों को नाकाम करेगा. भाजपा दल नहीं छल है."

12:22 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar Election Results: 'ज्ञानेश कुमार, बधाई हो', AAP ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया

Posted by :- Sakib

बिहार के शुरुआती रुझानों में एनडीए के बहुमत के आंकड़े को पार करने के साथ ही, आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह ने चुनावी धांधली के अपने आरोपों को फिर से दोहराते हुए दावा किया कि मतगणना शुरू होने से बहुत पहले ही नतीजे तय हो चुके थे.

उन्होंने कहा, "मैंने पहले कहा था कि इस चुनाव को हाईजैक कर लिया गया है और इस चुनाव का कोई मतलब नहीं है. ज्ञानेश कुमार ने बिहार में जीत का प्रमाण पत्र पहले ही मोदी जी को दे दिया है. ऐसे राज्य में नतीजे क्या होंगे, जहां 80 लाख वोट डिलीट कर दिए गए हों, जहां 5 लाख वोट डुप्लिकेट हों और जहां 1 लाख वोट अज्ञात हों? हमें NDA, मोदी जी और ज्ञानेश कुमार को बधाई देनी चाहिए कि उन्होंने ज्ञानेश कुमार के आशीर्वाद से बिहार चुनाव जीता है."

Advertisement
12:14 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar Election Result 2025 LIVE: लखीसराय में बीजेपी को मजबूत बढ़त

Posted by :- Sakib

बिहार के लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से छठे राउंड की मतगणना का रुझान आया है. बीजेपी प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा आगे चल रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी अमरेश कुमार अनीस पीछे हैं. विजय कुमार सिन्हा को 20,673 वोट मिले हैं. अमरेश कुमार अनीश को 15,277 वोट मिले हैं. बीजेपी के विजय कुमार सिन्हा इस सीट पर आगे चल रहे हैं.

छठे राउंड की मतगणना के बाद दोनों प्रत्याशियों के बीच वोटों का अंतर काफी बड़ा हो चुका है. बीजेपी के विजय कुमार सिन्हा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 5,396 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं. यह बड़ी लीड इस बात का संकेत है कि लखीसराय सीट पर बीजेपी को बढ़त मिल रही है.

(इनपुट- बिनोद गुप्ता)

 
12:12 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar Election Vote Counting: बिहार में एनडीए अमित शाह के अनुमान से कहीं आगे

Posted by :- Sakib

सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) बिहार में भारी जीत की ओर बढ़ रहा है. रुझानों से पता चलता है कि गठबंधन ने मतदान से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अनुमानों से भी बेहतर प्रदर्शन किया है. जैसे-जैसे वोटों की गिनती आगे बढ़ी, एनडीए 188 सीटों पर बढ़त बनाते हुए आगे निकल गया, जो अमित शाह के उस भरोसेमंद अनुमान से कहीं आगे निकल गया जिसमें उन्होंने कहा था कि गठबंधन "160 से ज़्यादा सीटें" जीतेगा.

इस गठबंधन की बढ़त में, बीजेपी 84 सीटों पर आगे रही, जबकि नीतीश कुमार की जेडीयू 76 सीटों पर दूसरे स्थान पर रही. चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास) 22 सीटों पर आगे रही और जीतन राम मांझी की हम पार्टी चार सीटों पर आगे रही. कुल मिलाकर, एनडीए अमित शाह द्वारा सार्वजनिक रूप से तय किए गए मानक से कहीं आगे निकल गया.

12:06 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar Vidhan Sabha Chunav Parinam: नीतीश कुमार के आवास पर टाइट सिक्योरिटी, जनता के लिए रास्ते बंद

Posted by :- Sakib

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, परिसर की ओर जाने वाले सभी रास्ते आम जनता के लिए बंद कर दिए गए हैं और हर आने-जाने वाले रास्ते पर बैरिकेड लगा दिए गए हैं. राज्य विधानसभा चुनाव में एनडीए की भारी जीत तय है, जबकि महागठबंधन इस बेहद अहम चुनाव में बुरी तरह हार गया है.

(इनपुट- रोहित सिंह)
 

 
12:04 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar Assembly Election Results: जमुई में श्रेयसी सिंह को बड़ी बढ़त, काराकाट में CPI(ML) ने मारी बाजी

Posted by :- Sakib

बिहार की जमुई विधानसभा सीट से सातवें राउंड का रुझान आया है. बीजेपी प्रत्याशी श्रेयसी सिंह 12057 वोटों से आगे चल रही हैं. श्रेयसी सिंह को 29487 वोट मिले हैं. आरजेडी के शमशाद आलम को 17430 वोट मिले हैं. रोहतास की काराकाट विधानसभा सीट से सीपीआईएमएल के प्रत्याशी अरुण सिंह 3059 वोटों से आगे चल रहे हैं. इस सीट पर जेडीयू के प्रत्याशी महाबली सिंह 3059 वोटों से पीछे हैं.

वहीं, रोहतास की काराकाट विधानसभा सीट पर मुकाबला पलट गया है. यहां सीपीआईएमएल के प्रत्याशी अरुण सिंह ने जेडीयू के महाबली सिंह पर 3059 वोटों की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है. जेडीयू के महाबली सिंह अब 3059 वोटों से पीछे चल रहे हैं. यह बढ़त दर्शाती है कि वाम दल इस सीट पर मजबूती से उभर रहे हैं.

 
11:58 AM (2 सप्ताह पहले)

Bihar Assembly Election Results: राघोपुर में कांटे की टक्कर, आठवें राउंड के बाद तेजस्वी यादव आगे

Posted by :- Sakib

राघोपुर विधानसभा सीट से आठवें राउंड का रुझान आया है. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के उम्मीदवार तेजस्वी यादव आगे चल रहे हैं. उनके प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सतीश कुमार हैं. तेजस्वी यादव 31335 वोट पाकर 286 मतों से आगे हैं. सतीश कुमार को 31049 वोट मिले हैं. यह मुकाबला बेहद करीबी है.

राघोपुर विधानसभा सीट पर मुकाबला बेहद रोमांचक हो गया है. आठवें राउंड की मतगणना के बाद आरजेडी के तेजस्वी यादव ने बीजेपी के सतीश कुमार पर मामूली बढ़त बनाई है. तेजस्वी को 31335 वोट मिले हैं, जबकि सतीश कुमार को 31049 वोट हासिल हुए हैं. वोटों का अंतर केवल 286 है. यह दर्शाता है कि अगले राउंड की गिनती से यह लीड किसी भी पक्ष में पलट सकती है.

(इनपुट- विकास)

 
Advertisement
11:57 AM (2 सप्ताह पहले)

Bihar Election Results LIVE: चुनाव आयोग पर आए सभी 243 सीटों के रुझान

Posted by :- Sakib

चुनाव आयोग ने राज्य की सभी 243 सीटों के रुझान जारी कर दिए हैं. एनडीए 188 सीटों पर आगे चल रहा है, जिसमें बीजेपी 84, जेडीयू 77, लोजपा (रालोद) 22, हमसफ 5 और रालोद 2 पर आगे है। महागठबंधन 51 सीटों पर आगे चल रहा है, जिनमें राजद 35, कांग्रेस 5, भाकपा (माले) एल 7 और वीआईपी व माकपा एक-एक सीट पर आगे हैं.

 
11:48 AM (2 सप्ताह पहले)

Bihar Chunav Parinam: 'बीजेपी और एनडीए की लहर चल रही...', बोले MP के मुख्यमंत्री मोहन यादव

Posted by :- Sakib

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के रुझान वास्तव में उत्साह वर्धन करने वाले है. यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश ने 2014 के बाद नए प्रकार की विकासपरक राजनीति का दौर देखा है. प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में एक-एक करके तीनों लोकसभा चुनाव में एनडीए को प्रचंड बहुत मिला. बीजेपी ने दिल्ली में भी अपनी सरकार बनाई है. उसी सिलसिले को जारी रखते हुए तीसरी बार बिहार में फिर एनडीए सरकार की वापसी हो रही है.

उन्होंने आगे कहा कि पूर्ववर्ती समय में हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली और अब बिहार यह बता रहा है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा और एनडीए की लहर चल रही है. तथाकथित कांग्रेस और उनके गठबंधन के दलों की जो कुव्यवस्थाएं हैं. उन्हें देखकर जनता अपना मन चुकी है और एनडीए के साथ विकास के साथ कदम से कम मिला करके आगे बढ़ना चाहती है.

11:45 AM (2 सप्ताह पहले)

Bihar Election Results LIVE: 'बिहार का मतलब नीतीश कुमार', पटना में लगा पोस्टर 

Posted by :- Sakib

एनडीए के प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करते दिख रहे हैं, ऐसे में पटना में 'बिहार का मतलब नीतीश कुमार' का पोस्टर लगाया गया है. चुनाव आयोग के मुताबिक, शुक्रवार सुबह बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू होते ही शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ एनडीए 191 सीटों पर आगे चल रही है, जो बहुमत के आंकड़े 122 को पार कर गया है.

विपक्षी महागठबंधन विधानसभा की 243 सीटों में से केवल 48 पर ही आगे चल रहा है, जो काफी पीछे है.


 

11:30 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Results: बिहार में एनडीए का जलवा- छपरा, राजनगर और पूर्णिया में बीजेपी को बड़ी बढ़त

Posted by :- Sakib

विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. राजनगर से बीजेपी उम्मीदवार सुजीत कुमार 20 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. छपरा विधानसभा सीट पर आरजेडी के शत्रुघ्न यादव उर्फ़ खेसारीलाल पीछे हो गए हैं. बीजेपी की छोटी कुमारी 3587 मतों से आगे चल रही हैं. समस्तीपुर सीट से जेडीयू उम्मीदवार अश्वमेध देवी 15 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. पूर्णिया सीट से बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार खेमका 19 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. औराई सीट से बीजेपी उम्मीदवार रामा निषाद करीब 22 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. कुटुंबा सीट से 'हम' (HAM) उम्मीदवार ललन राम तीन हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

बीजेपी ने दर्ज कर रही बड़ी लीड

राजनगर विधानसभा सीट से बीजेपी के सुजीत कुमार ने 20 हजार से ज्यादा वोटों की बहुत बड़ी बढ़त हासिल कर ली है. इसी तरह, पूर्णिया सीट से बीजेपी के विजय कुमार खेमका 19 हजार वोटों से आगे हैं, जो उनकी जीत की तरफ इशारा कर रहा है. औराई सीट पर बीजेपी उम्मीदवार रामा निषाद ने करीब 22 हजार वोटों की सबसे बड़ी बढ़त बनाई है. छपरा विधानसभा सीट पर भी बीजेपी की छोटी कुमारी ने आरजेडी के चर्चित प्रत्याशी खेसारी लाल यादव को 3587 वोटों से पीछे छोड़ दिया है.

अन्य सीटों पर क्या हाल?

समस्तीपुर विधानसभा सीट पर जेडीयू उम्मीदवार अश्वमेध देवी 15 हजार वोटों की मजबूत बढ़त के साथ आगे चल रही हैं. यह जेडीयू के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. वहीं, कुटुंबा सीट से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के उम्मीदवार ललन राम ने भी तीन हजार वोटों की बढ़त बनाई है. ये रुझान एनडीए गठबंधन के लिए उत्साहजनक हैं, जो अलग-अलग क्षेत्रों में मजबूत प्रदर्शन कर रहा है.

 
11:23 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Results: आरजेडी के गढ़ राघोपुर में तेजस्वी यादव पीछे

Posted by :- Sakib

भारत के चुनाव आयोग के मुताबिक, महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव राजद के गढ़ राघोपुर में अपने भाजपा प्रतिद्वंद्वी से पीछे चल रहे हैं. सुबह 11.15 बजे तक तेजस्वी यादव को 10,957 वोट मिले, जबकि भाजपा के सतीश कुमार को 12,230 वोट मिले.

Advertisement
11:12 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Election Results 2025: ज्ञानेश कुमार और भारत की जनता के बीच सीधी लड़ाई: कांग्रेस 

Posted by :- Sakib

बिहार चुनाव पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बयान देते हुए कहा, "शुरुआती रुझान ही बता रहे हैं कि ज्ञानेश कुमार बिहार की जनता के ख़िलाफ़ कामयाब होते दिख रहे हैं. ये लड़ाई बीजेपी, कांग्रेस, आरजेडी और जेडीयू के बीच नहीं है. ये ज्ञानेश कुमार और भारत की जनता के बीच सीधी लड़ाई है."

 

11:10 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Election Results LIVE: मुजफ्फरपुर, छपरा और मोकामा में NDA-JDU को बड़ी बढ़त, काराकाट में कड़ा मुकाबला

Posted by :- Sakib

मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा क्षेत्र में पांचवें राउंड के बाद बीजेपी के रंजन कुमार 2848 वोटों से कांग्रेस के विजेंद्र चौधरी से आगे चल रहे हैं. छपरा सीट से बीजेपी उम्मीदवार छोटी कुमारी आगे हो गई हैं और आरजेडी के खेसारी लाल करीब 900 वोटों से पीछे हैं. 

काराकाट विधानसभा में जेडीयू के महाबली सिंह 885 वोट की बढ़त के साथ सीपीआईएमएल के अरुण कुमार से आगे चल रहे हैं, जबकि निर्दलीय ज्योति सिंह पीछे हैं. मठिहानी सीट से आरजेडी के नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह 11 हजार से अधिक वोटों से आगे हैं. 

झंझारपुर से जेडीयू के दामोदर रावत पांचवें राउंड के बाद 6342 वोटों से आगे हैं. मोकामा सीट से जेडीयू के अनंत सिंह 11 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. सीवान से बीजेपी उम्मीदवार मंगल पांडे 6 हजार से ज्यादा वोटों से आगे हैं.

मुजफ्फरपुर और झंझारपुर का क्या हाल?

मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा सीट पर बीजेपी के रंजन कुमार ने पांचवें राउंड के बाद कांग्रेस के विजेंद्र चौधरी पर अपनी बढ़त मजबूत कर ली है. रंजन कुमार 13389 वोट पाकर 2848 मतों से आगे हैं. वहीं, झंझारपुर विधानसभा सीट पर भी जेडीयू उम्मीदवार दामोदर रावत ने पांचवें राउंड में 6342 वोटों की मजबूत बढ़त हासिल की है. दामोदर रावत को 21077 वोट मिले हैं, जबकि आरजेडी के जयप्रकाश यादव 14735 वोटों के साथ पीछे हैं.

हाई-प्रोफाइल सीटों पर कौन आगे?

छपरा विधानसभा सीट पर एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है, जहां बीजेपी उम्मीदवार छोटी कुमारी आगे हो गई हैं और आरजेडी के चर्चित प्रत्याशी खेसारी लाल करीब 900 वोटों से पीछे हो गए हैं. मोकामा सीट पर जेडीयू के दिग्गज उम्मीदवार अनंत सिंह 11 हजार से अधिक वोटों की बड़ी बढ़त के साथ आगे चल रहे हैं. सीवान सीट पर भी बीजेपी के उम्मीदवार मंगल पांडे 6 हजार से ज्यादा वोटों से आगे हैं. हालांकि, मठिहानी सीट पर आरजेडी के बोगो सिंह 11 हजार से ज्यादा वोटों की भारी बढ़त बनाए हुए हैं.

काराकाट में कड़ा मुकाबला

काराकाट विधानसभा सीट पर मुकाबला काफी कड़ा बना हुआ है. जेडीयू के महाबली सिंह 10347 वोटों के साथ सबसे आगे चल रहे हैं, लेकिन सीपीआईएमएल के अरुण कुमार 9462 वोट पाकर उनसे सिर्फ 885 वोटों से पीछे हैं. निर्दलीय उम्मीदवार ज्योति सिंह (2831 वोट) तीसरे स्थान पर हैं. इस सीट पर वोटों का अंतर कम है, जिससे मुकाबला अंत तक रोमांचक बना रहेगा.

(मणि भूषण शर्मा के इनपुट के साथ) 

 
11:05 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Vidhan Sabha Chunav Parinam: महागठबंधन पीछे, तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से आगे

Posted by :- Sakib

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव सुबह 10.50 बजे तक राघोपुर सीट से 916 वोटों से आगे चल रहे हैं.
भारत निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, तेजस्वी यादव को 8,387 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के सतीश कुमार पीछे चल रहे हैं. उन्हें 7,471 वोट मिले हैं.

वहीं, जन सुराज के चंचल कुमार को राघोपुर सीट से केवल 150 वोट मिले हैं.
सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने 122 का आंकड़ा पार कर लिया है, जबकि विपक्षी महागठबंधन पीछे चल रहा है.

11:01 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Election Results 2025: जेल में बंद जेडीयू नेता अनंत सिंह के घर जश्न का माहौल

Posted by :- Sakib

बिहार में चल रही वोटो की गिनती में एनडीए ने दो-तिहाई बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. ऐसे में जेडी(यू) के मोकामा उम्मीदवार अनंत कुमार सिंह के समर्थकों ने उनके घर पर जश्न मनाना शुरू कर दिया है. अनंत कुमार सिंह 2020 (राजद उम्मीदवार के रूप में) और 2015 (निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में) में मिली पिछली जीत के बाद अपनी सीट बरकरार रखने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. मौजूदा वक्त में अनंत सलाखों के पीछे हैं.

10:48 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Election Vote Counting: 'एनडीए भारी जीत की ओर बढ़ रहा...', केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी

Posted by :- Sakib

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार विधानसभा चुनावों में एनडीए की भारी जीत की भविष्यवाणी की है. एएनआई से बात करते हुए, उन्होंने कहा, "यह अप्रत्याशित नहीं है. हम शुरू से ही कह रहे थे कि एनडीए भारी बहुमत से सरकार बनाएगा और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री होंगे. हम उसी ओर बढ़ रहे हैं."

राज्य चुनावों की मतगणना के दौरान उन्होंने कहा, "रुझानों के मुताबिक, हम 160 सीटों से कम नहीं जीतेंगे. वे (महागठबंधन) 70-80 सीटों तक ही सीमित रहेंगे. नीतीश कुमार ही बनेंगे मुख्यमंत्री."

 

Advertisement
10:34 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Election Results 2025: छपरा से बीजेपी की छोटी कुमारी आगे

Posted by :- Sakib

 चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, 1/27 राउंड की गिनती के बाद छपरा से बीजेपी की छोटी कुमारी 974 वोटों से आगे चल रही हैं. आरजेडी के खेसारी लाल यादव पीछे चल रहे हैं.

10:27 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Vidhan Sabha Chunav Parinam: महुआ में बड़ा उलटफेर, तेजप्रताप यादव हुए पीछे, राजापाकड़ में जेडीयू आगे

Posted by :- Sakib

महुआ विधानसभा सीट पर तीसरे राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. महुआ से एलजेपी के संजय सिंह आगे चल रहे हैं. संजय सिंह को 10301 वोट मिले हैं. जेजेडी के तेज प्रताप यादव को 1500 वोट मिले हैं. आरजेडी के मुकेश रौशन को 6781 वोट मिले हैं. राजापाकड़ विधानसभा सीट पर तीसरे राउंड में जेडीयू के महेंद्र राम आगे चल रहे हैं. महेंद्र राम को 11321 वोट मिले हैं. सीपीआई के मोहित पासवान को 2697 वोट और कांग्रेस की प्रतिमा दास को 3266 वोट मिले हैं.

महुआ सीट पर निर्णायक बढ़त

महुआ विधानसभा सीट पर एलजेपी के संजय सिंह ने तीसरे राउंड में 10301 वोटों के साथ निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है. जेजेडी के तेज प्रताप यादव (1500 वोट) इस सीट पर काफी पीछे चल रहे हैं, जिससे यह साफ है कि यह सीट एलजेपी के पाले में जा सकती है. आरजेडी के मुकेश रौशन भी 6781 वोटों के साथ संजय सिंह से काफी पीछे हैं. यह रुझान महुआ सीट पर एक बड़े बदलाव का संकेत दे रहा है.

राजापाकड़ में जेडीयू का दबदबा

राजापाकड़ विधानसभा सीट पर जेडीयू के उम्मीदवार महेंद्र राम ने अपनी मजबूत स्थिति बरकरार रखी है. तीसरे राउंड की मतगणना के बाद महेंद्र राम 11321 वोट पाकर आगे चल रहे हैं. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की प्रतिमा दास (3266 वोट) और सीपीआई के मोहित पासवान (2697 वोट) उनसे काफी पीछे हैं. जेडीयू की यह मजबूत लीड दिखाती है कि यह सीट उनके पक्ष में जा सकती है.

अन्य सीटों का हाल

लालगंज विधानसभा, तीसरा राउंड: राजद की शिवानी शुक्ला से 1829 वोट से आगे
> शिवानी शुक्ला, राजद -12110
> संजय सिंह, भाजपा -10281

> लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से दूसरे राउंड में एनडीए प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा आगे चल रहे हैं.

(बिनोद गुप्ता के इनपुट के साथ)

10:26 AM (3 सप्ताह पहले)

Alinagar Election Result LIVE: अलीनगर सीट से मैथिली ठाकुर आगे

Posted by :- Sakib

चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के मुताबिक, सिंगर और बीजेपी उम्मीदवार मैथिली ठाकुर अलीनगर सीट से अपने राजद प्रतिद्वंद्वी बिनोद मिश्रा से 1,826 वोटों से आगे चल रही हैं. ठाकुर 7,637 वोटों से आगे चल रही हैं, जबकि मिश्रा 4,633 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

10:24 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Election Results LIVE: लखीसराय में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पीछे

Posted by :- Sakib

बिहार की लखीसराय सीट से कांग्रेस के अमरेश कुमार आगे चल रहे हैं, जबकि सूबे के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा फिलहाल पीछे चल रहे हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, अमरेश कुमार 2,852 वोटों के साथ आगे हैं, जबकि सिन्हा 2,773 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

10:12 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Vidhan Sabha Chunav Parinam: भारतीय चुनाव आयोग के पार्टी-वार रुझान क्या?

Posted by :- Sakib

भारतीय चुनाव आयोग के आधिकारिक पार्टी-वार रुझानों के मुताबिक, जेडी(यू) 64 सीटों पर आगे चल रही है, उसके बाद बीजेपी 64 और आरजेडी 34 सीटों पर आगे है. लोजपा (रामविलास) 15 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 11 सीटों पर आगे है. हमस को 4, सीपीआई(एमएल) को 2 और अन्य तथा निर्दलीय उम्मीदवारों को 6 सीटों पर बढ़त मिली है. अब तक कुल 192 सीटों के रुझान उपलब्ध हैं.

Advertisement
10:09 AM (3 सप्ताह पहले)

Raghopur Election Result 2025 LIVE: राघोपुर में तेजस्वी यादव 893 वोटों से आगे

Posted by :- Sakib

वैशाली की राघोपुर सीट पर पहले दौर की मतगणना में आरजेडी के तेजस्वी यादव को 4,463 वोट मिले, जबकि बीजेपी के सतीश राय को 3,570 वोट मिले. आरजेडी के गढ़ में तेजस्वी यादव फिलहाल 893 वोटों से आगे चल रहे हैं.

(इनपुट- विकास)

 
9:53 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Election Results LIVE: 'बिहार हमारा, अगला नंबर बंगाल का...', केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

Posted by :- Sakib

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बीजेपी बिहार में वापसी कर रही है और पश्चिम बंगाल में पार्टी सरकार बनाने की कतार में है. बिहार विधानसभा चुनावों की मतगणना के बीच, गिरिराज सिंह ने आजतक से कहा, "बिहार की जीत हमारी है, अब बंगाल की बारी है."

उन्होंने आगे कहा, "हम बंगाल भी जीतेंगे, वहां अराजकता की सरकार है. तेजस्वी यादव ने तो चुनाव आयोग से प्रमाणपत्र लिए बिना ही 18 तारीख तय कर दी थी. उन्हें रांची और आगरा से लौटा हुआ कहा जाएगा."

उनका यह अनुमान ऐसे वक्त में आया है, जब एनडीए बिहार चुनावों में भारी जीत की ओर बढ़ रहा है.

(इनपुट- जितेंद्र सिंह)

 
9:43 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Election Result 2025 LIVE: शुरुआती नतीजों के रुझानों पर बोले आरजेडी नेता

Posted by :- Sakib

चुनाव नतीजों के शुरुआती रुझानों पर बयान देते हुए, राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि कांटे की टक्कर दिख रही है, फिर भी कई जगहों पर आरजेडी के नेतृत्व वाला महागठबंधन आगे चल रहा है.

उन्होंने कहा, "हमें पूरी उम्मीद और यकीन है कि एक-दो घंटे में यह साफ हो जाएगा कि बिहार में महागठबंधन सरकार बना रहा है."

 

9:42 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Vidhan Sabha Chunav Parinam: शुरुआती रुझानों में एनडीए 157 सीटों पर आगे

Posted by :- Sakib

इंडिया टुडे के चुनावी डैशबोर्ड के शुरुआती रुझानों के मुताबिक, एनडीए फिलहाल 152 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि विपक्षी महागठबंधन 75 सीटों पर काफी पीछे है. एनडीए के नेतृत्व में, बीजेपी 78 सीटों के साथ आगे चल रही है, जनता दल यूनाइटेड 64, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) सात और हम (एस) एक सीट पर है. 

9:39 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Results: मुजफ्फरपुर, गोपालगंज और मगध की सीटों पर क्या हाल? रुझानों में कहीं बीजेपी, तो कहीं जेडीयू मजबूत

Posted by :- Sakib

मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के रंजन कुमार 2545 वोट पाकर 575 मतों से कांग्रेस के विजेंद्र चौधरी (1970 वोट) से आगे हैं. बाराचट्टी से आरजेडी की तनुश्री कुमारी आगे चल रही हैं. कुचायकोट (102) से जेडीयू के अमरेंद्र कुमार पाण्डेय 1398 वोट से आगे हैं. भोरे (103) से जेडीयू के सुनील कुमार 3000 वोट से आगे हैं. हथुआ (104) से जेडीयू के रामसेवक सिंह 1369 वोट से आगे हैं. बरौली (100) से आरजेडी के दिलीप कुमार सिंह 200 वोट से आगे हैं. मोकामा से जेडीयू के अनंत सिंह आगे चल रहे हैं. गोह से बीजेपी के रणविजय कुमार आगे चल रहे हैं. तारापुर से बीजेपी के सम्राट चौधरी पहले राउंड में 40 मतों से आगे हैं. मुंगेर से बीजेपी के कुमार प्रणय पहले राउंड में 38 मतों से आगे हैं. जमालपुर से नचिकेता मंडल 1500 मतों से आगे हैं.

गोपालगंज और मगध का चुनावी गणित

गोपालगंज जिले की सीटों पर जेडीयू का प्रदर्शन मजबूत दिख रहा है. कुचायकोट से अमरेंद्र कुमार पाण्डेय, भोरे से सुनील कुमार, और हथुआ से रामसेवक सिंह ने बड़ी बढ़त हासिल की है. भोरे से सुनील कुमार की 3000 वोटों की बढ़त सबसे बड़ी है. हालांकि, बरौली सीट से आरजेडी के दिलीप कुमार सिंह 200 वोटों से आगे चल रहे हैं. इसके अलावा, गोह से बीजेपी के रणविजय कुमार आगे हैं, जबकि तारापुर से बीजेपी के सम्राट चौधरी (40 मतों से) और मुंगेर से बीजेपी के कुमार प्रणय (38 मतों से) पहले राउंड में बढ़त बनाए हुए हैं.

अन्य सीटों का क्या हाल?

मुजफ्फरपुर नगर सीट पर बीजेपी के रंजन कुमार ने कांग्रेस के विजेंद्र चौधरी पर 575 वोटों की अच्छी लीड हासिल की है. मोकामा विधानसभा सीट से जेडीयू के उम्मीदवार अनंत सिंह आगे चल रहे हैं. बाराचट्टी से आरजेडी की तनुश्री कुमारी आगे हैं. वहीं, जमालपुर विधानसभा सीट से नचिकेता मंडल 1500 मतों की बड़ी बढ़त के साथ आगे चल रहे हैं. ये सिर्फ शुरुआती रुझान के आंकड़े हैं.

 
Advertisement
9:31 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar elections 2025 result: BJP प्रवक्ता तुहिन सिन्हा बोले - महिला और युवा वोट NDA के पक्ष में

Posted by :- Anurag

दिल्ली से रुझानों पर प्रतिक्रिया देते हुए BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता तुहिन ए. सिन्हा ने कहा कि जो रुझान दिख रहे हैं, वे उनकी उम्मीदों के मुताबिक हैं. उन्होंने दावा किया कि इस बार जनता ने जंगलराज के खिलाफ वोट दिया है.

उनके मुताबिक BJP का M-Y फैक्टर - महिला (Mahila) और युवा (Yuva), महागठबंधन के M-Y फैक्टर (Muslim-Yadav) से ज्यादा प्रभावी साबित हुआ है.

तुहिन सिन्हा ने RJD पर हमला करते हुए कहा कि RJD नेता धमकियां दे रहे हैं और बिहार को नेपाल-बांग्लादेश जैसा बताने की कोशिश कर रहे हैं, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.

उन्होंने विश्वास जताया कि NDA को 160 से 170 सीटों के बीच शानदार जीत मिल सकती है.

 

9:27 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar elections 2025 result: HAM उम्मीदवार बोले - हमारी सभी 6 सीटें जीतेंगी

Posted by :- Anurag

गयाजी के टीकारी विधानसभा क्षेत्र से HAM पार्टी के उम्मीदवार अनिल कुमार ने चुनाव नतीजों पर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि हमारी पार्टी जिन 6 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, उन सभी पर जीत मिलेगी.

अनिल कुमार ने दावा किया कि इस बार नीतीश कुमार भारी बहुमत के साथ बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे रुझान आते जा रहे हैं, सीटों का अंतर और भी बढ़ सकता है. उनके मुताबिक जनता का पूरा भरोसा NDA के साथ दिखाई दे रहा है.

 

9:25 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar elections result: लखीसराय DM बोले - ECI के निर्देशों पर सख़्ती, मतगणना केंद्रों पर पुख़्ता सुरक्षा

Posted by :- Anurag

बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के बीच लखीसराय से बड़ी जानकारी सामने आई है. लखीसराय के DM मिथिलेश मिश्रा ने बताया कि हम चुनाव आयोग के सभी निर्देशों का पालन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि मतगणना केंद्रों पर तीन-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है और किसी भी वाहन को मतदान केंद्रों के बाहर चलने की अनुमति नहीं है. 

DM ने बताया कि पोस्टल बैलेट और EVM की गिनती शुरू हो चुकी है और सभी उम्मीदवारों के एजेंट अपनी जगह मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि मतगणना में किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है.

 

9:20 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Vidhan Sabha Chunav Parinam: दरभंगा शहर सीट से बीजेपी उम्मीदवार संजय सरावगी 5500 वोटों से आगे

Posted by :- Anurag

दरभंगा शहर विधानसभा सीट से बड़ी अपडेट सामने आई है. यहां बीजेपी के उम्मीदवार संजय सरावगी 5500 वोटों की बढ़त के साथ आगे चल रहे हैं. वहीं, VIP उम्मीदवार पीछे चल रहे हैं. मतगणना के शुरुआती रुझानों में यह लीड बीजेपी के लिए राहत वाली खबर मानी जा रही है. 

इनपुट: प्रह्लाद

9:17 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Vidhan Sabha Chunav Parinam: शुरुआती रुझानों में NDA को बहुमत

Posted by :- Anurag

शुरुआती रुझानों में NDA को बहुमत मिलती हुई दिखाई दे रही है. जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ रही है, NDA लगातार बढ़त बनाए हुए है और बहुमत का आंकड़ा पार करने के करीब है. इन शुरुआती रुझानों से यह साफ है कि मुकाबला काफी हद तक NDA के पक्ष में जाता दिख रहा है.
 

Advertisement
9:16 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Vidhan Sabha Chunav Parinam: शुरुआती रुझानों में NDA 100 के पार

Posted by :- Anurag

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना जारी है और शुरुआती रुझानों में NDA ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है. मुकाबला साफ तौर पर बीजेपी और RJD के बीच दिखाई दे रहा है. इधर RJD भी 55 से अधिक सीटों पर आगे चल रही है. जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ रही है, दोनों गठबंधनों के समर्थकों की धड़कनें तेज़ हैं और पूरी नजर अब आने वाले रुझानों पर टिकी है. 

9:08 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Vidhan Sabha Chunav Parinam: चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों में क्या समीकरण? 

Posted by :- Sakib

चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के मुताबिक, बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान बीजेपी राजनगर, औराई, बरूराज, साहेबगंज और कुम्हरार की 5 सीटों पर आगे चल रही है. विपक्षी आरजेडी ने बनियापुर और दानापुर में बढ़त बना ली है, जबकि कांग्रेस बिक्रम सीट पर आगे चल रही है.

9:07 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Assembly Election Results: महुआ से शुरुआत में पिछड़ने के बाद तेजप्रताप आगे

Posted by :- Sakib

इंडिया टुडे डैशबोर्ड के शुरुआती रुझानों के मुताबिक, जनशक्ति जनता दल प्रमुख और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव शुरुआत में पिछड़ने के बाद महुआ सीट से आगे चल रहे हैं. उन्होंने 2015 में राजद के टिकट पर महुआ सीट जीती थी. उनका मुकाबला राजद के मौजूदा विधायक मुकेश कुमार रौशन और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के संजय कुमार सिंह से है.

9:02 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Election Vote Counting: कई सीटों पर बड़ा उलटफेर: जनसुराज, आरजेडी, और एनडीए के बीच कांटे की टक्कर

Posted by :- Sakib

विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. कोचाधामन से आरजेडी के मुहाहिद आलम आगे चल रहे हैं. कुम्हरार से जनसुराज के केसी सिन्हा आगे हैं. कुढनी से बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता आगे हैं. महाराजगंज से आरजेडी के विशाल जायसवाल आगे चल रहे हैं. महनार से जेडीयू के उमेश कुशवाहा आगे हैं. आरा से बीजेपी के संजय टाइगर आगे हैं. सुपौल जिले की छातापुर सीट पर बीजेपी, और निर्मली, पिपरा, सुपौल सीटों पर जेडीयू आगे है. 

खगड़िया में एनडीए खगड़िया, अलौली, बेलदौर सीट पर आगे है और परबत्ता सीट पर आरजेडी आगे है. पातेपुर से बीजेपी के लखेन्द्र रौशन और महुआ से एलजेपी के संजय सिंह ईवीएम के पहले राउंड में आगे हैं. मोहीउद्दीनगर से आरजेडी की एज्या यादव आगे हैं, नबीनगर से जेडीयू के चेतन आनंद और नोखा से जेडीयू के नगेंद्र चंद्रवंशी आगे हैं. संदेश से आरजेडी के दीपूसिंह आगे हैं. औराई से बीजेपी की रमा निषाद आगे चल रही हैं.

अलग-अलग पार्टियों का क्या प्रदर्शन?

जेडीयू के उम्मीदवारों ने कई महत्वपूर्ण सीटों पर बढ़त बनाई है. महनार से उमेश कुशवाहा और राजापाकर से महेंद्र राम आगे चल रहे हैं. इसके अलावा, सुपौल जिले में निर्मली, पिपरा और सुपौल सीटों पर जेडीयू को बढ़त मिली है. दूसरी तरफ, आरजेडी भी पीछे नहीं है. कोचधामन से मुहाहिद आलम, महाराजगंज से विशाल जायसवाल, और संदेश से दीपूसिंह आगे हैं. मोहीउद्दीनगर से एज्या यादव और परबत्ता से संजीव कुमार आगे चल रहे हैं. 

एनडीए के घटक दलों और जनसुराज की भी दिखी चमक

एनडीए के घटक दल भी मजबूती दिखा रहे हैं. कुढनी से बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता और आरा से संजय टाइगर आगे हैं. सुपौल की छातापुर सीट पर बीजेपी आगे है. खगड़िया, अलौली, और बेलदौर सीटों पर एनडीए प्रत्याशी आगे हैं. पातेपुर से बीजेपी के लखेन्द्र रौशन और औराई से बीजेपी की रमा निषाद ने बढ़त बनाई है. इस बीच, कुम्हरार सीट पर जनसुराज के उम्मीदवार केसी सिन्हा का आगे निकलना एक बड़ा उलटफेर माना जा रहा है. वहीं, महुआ सीट पर एलजेपी के संजय सिंह भी पहले राउंड में आगे चल रहे हैं.

महुआ और बक्सर पर कौन आगे?

महुआ विधानसभा सीट पर आरजेडी के दिग्गज नेता तेजप्रताप ने अब बढ़त बना ली है. यह सीट महागठबंधन के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है. दूसरी ओर, बक्सर विधानसभा सीट पर मतगणना के बाद एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. बक्सर में एनडीए का यह प्रदर्शन गठबंधन के लिए एक अच्छी खबर है.

कुम्हरार सीट से संजय गुप्ता ने बढ़त हासिल की है. इससे पहले, इस सीट पर जनसुराज के उम्मीदवार आगे चल रहे थे, लेकिन अब स्थिति बदल गई है. चकाई विधानसभा सीट से जेडीयू के उम्मीदवार सुमित कुमार सिंह आगे चल रहे हैं, जो एनडीए के लिए सकारात्मक संकेत है. वहीं, छातापुर सीट से नीरज बबलू ने भी बढ़त बना ली है. ये सभी रुझान अभी शुरुआती गिनती पर आधारित हैं.

(इनपुट- स्वतंत्र सिंह, सोनू, विकास, पुष्पेंद्र)

8:51 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Election Results LIVE: दिग्गजों की सीटों पर शुरुआती रुझान, कहीं जेडीयू, तो कहीं आरजेडी का जलवा

Posted by :- Sakib

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती चल रही है. कई सीटों से शुरुआती रुझान सामने आए हैं. गायघाट से जेडीयू की कोमल सिंह आगे चल रही हैं. धोरैया सीट से जेडीयू के मनीष कुमार आगे चल रहे हैं. दानापुर सीट से बीजेपी के रामकृपाल आगे चल रहे हैं. चेरिया बरियारपुर से जेडीयू के अभिषेक आनंद आगे चल रहे हैं. छपरा से आरजेडी उम्मीदवार खेसारी लाल आगे चल रहे हैं. जमालपुर से जेडीयू के नचिकेता आगे चल रहे हैं. 

Advertisement
8:47 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Election Results 2025: सीमांचल का सियासी पारा हाई, किशनगंज की 4 सीटों का शुरुआती रुझान

Posted by :- Sakib

बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना में अब सीमांचल क्षेत्र के रुझान सामने आने लगे हैं. किशनगंज जिले की चार विधानसभा सीटों पर शुरुआती गिनती में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. इन सीटों पर कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवारों ने मजबूत बढ़त हासिल की है. इन शुरुआती रुझानों से साफ है कि यह इलाका महागठबंधन के लिए अच्छे नतीजे दे सकता है. हालांकि, ये केवल शुरुआती आंकड़े हैं.

(इनपुट- गौरव कुमार)

 
8:43 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Chunav Parinam: बेगूसराय से आए शुरुआती रुझान, कड़े मुकाबले में कौन आगे?

Posted by :- Sakib

बेगूसराय जिले की सात विधानसभा सीटों के लिए शुरुआती रुझान आ गए हैं. ये रुझान बताते हैं कि कई सीटों पर कांटे की टक्कर चल रही है. कुछ सीटों पर बीजेपी और जेडीयू के उम्मीदवार आगे हैं, जबकि आरजेडी और सीपीआई के प्रत्याशियों ने भी अपनी पकड़ मजबूत बनाई हुई है. शुरुआती गिनती में सभी पार्टियों के प्रमुख उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी बढ़त दर्ज की है. 

कुंदन सिंह बेगूसराय से आगे हैं. अभिषेक आनंद चेरिया बरियारपुर से आगे चल रहे हैं. सुरेंद्र मेहता बछवारा से आगे चल रहे हैं. रजनीश सिंह तेघरा से आगे हैं. बोगो सिंह मटिहानी से आगे चल रहे हैं. ललन यादव साहेबपुर कमाल से आगे हैं. सूर्यकांत पासवान बखरी से आगे हैं. यह शुरुआती रुझान है.

अन्य सीटों पर भी कड़ी टक्कर

जिले की तेघरा सीट पर भी बीजेपी के उम्मीदवार रजनीश सिंह आगे चल रहे हैं, जिससे पार्टी के खेमे में उत्साह है. जबकि, मटिहानी और साहेबपुर कमाल सीटों पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रत्याशियों ने अपनी बढ़त बनाई है. मटिहानी से बोगो सिंह और साहेबपुर कमाल से ललन यादव आगे चल रहे हैं. इसके अतिरिक्त, बखरी विधानसभा सीट से सीपीआई (CPI) के उम्मीदवार सूर्यकांत पासवान ने भी बढ़त दर्ज की है. सभी की नजरें अब अंतिम परिणामों पर टिकी हुई हैं.

(इनपुट- शशि भूषण)
 

 
8:30 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Assembly Election Results: शुरुआती रुझानों में एनडीए 55 सीटों पर आगे

Posted by :- Sakib

मतगणना शुरू होने के साथ शुरुआती रुझानों में एनडीए 55 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि महागठबंधन 40 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर है. रुझानों के मुताबिक. मुकाबला कड़ा दिख रहा है और दोनों गठबंधनों के बीच अंतर धीरे-धीरे बन रहा है. अंतिम नतीजों का इंतजार सियासी हलचल बढ़ा रहा है.

8:28 AM (3 सप्ताह पहले)

बिहार चुनाव 2025: दोनों गठबंधनों में परिवारवाद हावी

Posted by :- Anurag

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 विरासत की सियासत का सबसे बड़ा उदाहरण बनकर सामने आया है. इस चुनाव में लगभग हर दल - चाहे वह एनडीए हो या महागठबंधन - ने टिकट बांटने में बड़े राजनीतिक परिवारों पर ही भरोसा जताया. परिवारवादी राजनीति ने कैसे बदली चुनावी तस्वीर, यहां क्लिक कर पढ़ें.

8:21 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Results: 'बिहार में फिर से सुशासन सरकार...', वोटों की गिनती शुरू होने के साथ ही जेडीयू का पोस्ट

Posted by :- Sakib

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू होते ही जनता दल (यूनाइटेड) ने कहा कि कुछ ही घंटों में राज्य में सुशासन की सरकार लौट रही है.

 

Advertisement
8:17 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Election Results 2025: शरुआती रुझानों में एनडीए 7 सीटों पर आगे, महागठबंधन 1 पर 

Posted by :- Sakib

बिहार में मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और शुरुआती रुझान एनडीए के पक्ष में जाते दिख रहे हैं. राज्य इस समय एक बड़े राजनीतिक फैसले की दहलीज पर खड़ा है. जैसे-जैसे वोटों की गिनती आगे बढ़ रही है, सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या बिहार के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे नीतीश कुमार पांचवीं बार जीतकर नया इतिहास बनाएंगे या फिर इस बार सत्ता परिवर्तन देखने को मिलेगा.

7:58 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Results: 'नौकरी वाली युवाओं की सरकार आएगी', बोले तेजस्वी यादव

Posted by :- Sakib

महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव ने अपनी मां मीसा भारती के साथ अपने 10 सर्कुलर रोड आवास से बाहर निकले और चुनाव नजीते पर बयान दिया है. उन्होंने कहा, "बिहार में नौकरी वाली युवाओं की सरकार आएगी. हम जीतने वाले हैं. सभी का शुक्रिया. बदलाव आने वाला है. हम सरकार बना रहे हैं."

 

7:52 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Assembly Election Results: काउंटिंग के मद्देनजर टाइट सिक्योरिटी, एक जगह नहीं हो सकते 4 से ज्यादा लोग

Posted by :- Sakib

बिहार के गया जिले के एसएसपी आनंद कुमार ने बताया, "मतगणना आज सुबह 8 बजे शुरू हो रही है, सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. हर स्ट्रांग रूम के चारों ओर तीन-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है. सभी प्रवेश द्वारों और आसपास के संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल तैनात किए गए हैं. शहर और आसपास के इलाकों में 10 मोटरसाइकिल क्यूआरटी तैनात हैं. करीब 200 जवान लगातार गश्त कर रहे हैं. हमारे जिले का कंट्रोल रूम एक्टिव है. सभी जगह स्थिति अच्छी है."

उन्होंने आगे कहा कि हम शांतिपूर्ण मतगणना के लिए तैयार हैं. आदर्श आचार संहिता लागू है, इसलिए विजय जुलूस निकालने की अनुमति नहीं है. धारा 163 बीएनएस लागू है, एक जगह पर 4 से ज्यादा लोगों का गैर-जरूरी रूप से इकट्ठा होना बैन है.

(इनपुट- एएनआई)

VVIP सीट्स का क्या है हाल, जानने के लिए यहां क्लिक करें 

7:41 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Election Results 2025: पटना के RJD दफ्तर में 'अलविदा चाचा' का पोस्टर

Posted by :- Sakib


पटना स्थित आरजेडी दफ्तर में लगे एक पोस्टर में 'अलविदा चाचा' लिखा हुआ है, जो प्रतीकात्मक रूप से नीतीश कुमार के बिहार के मुख्यमंत्री पद से हटने का संकेत देता है. 143 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली आरजेडी, महागठबंधन की सत्ता में वापसी को लेकर आश्वस्त है. पार्टी नेता तेजस्वी यादव के इस दावे को दोहरा रहे हैं कि वह 18 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, जो उनके उत्साह को दर्शाता है.

 

7:15 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Election Vote Counting: 'एनडीए गठबंधन के खिलाफ जनता में गुस्सा...', बोले पप्पू यादव

Posted by :- Sakib

बिहार चुनाव मतगणना से पहले पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "मुझे यकीन है कि जनता ने महागठबंधन पर अपना भरोसा जताया है. एनडीए गठबंधन के खिलाफ जनता में गुस्सा था और वे बदलाव चाहते थे."

 

Advertisement
7:12 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Election Results: 'राज्य बदलाव की ओर बढ़ रहा है...', बोले आरजेडी सांसद मनोज झा

Posted by :- Sakib

बिहार आज विधानसभा चुनाव के नतीजों का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है. आरजेडी राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि तेजस्वी यादव और महागठबंधन के नेतृत्व में राज्य बदलाव की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा, "हम बिहार की उम्मीदों और अपेक्षाओं के साथ हैं. राज्य बदलाव की ओर बढ़ रहा है. दोपहर तक सब कुछ साफ हो जाएगा."

7:06 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Results: '14 नवंबर, बिहार में तेजस्वी सरकार...', काउंटिंग शुरू होने से पहले RJD का पोस्टर

Posted by :- Sakib

बिहार में काउंटिंग शुरू होने से पहले सुबह-सुबह राष्ट्रीय जनता दल ने पोस्टर जारी करते हुए सरकार बनाने का दावा किया है. पोस्टर में '14 नवंबर, बिहार में तेजस्वी सरकार' टैगलाइन दी गई है.

(इनपुट- शशि भूषण)

6:57 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Results: 'जनता 'जंगलराज' के 'युवराज' को कड़ा संदेश देगी...', बोले डिप्टी सीएम

Posted by :- Sakib

बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "चुनाव कौन जीतेगा, यह जनता तय करेगी. परिवारवादी लोग राजनीति को अपनी जागीर समझते हैं, लेकिन बिहार की जनता 'जंगलराज' के 'युवराज' को कड़ा संदेश देगी."
 

 
6:51 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Election Vote Counting: 'हम उम्मीद से ज्यादा सीटें हासिल करेंगे...', बोले बिहार सरकार के मंत्री

Posted by :- Sakib

बिहार के मंत्री हरि साहनी ने कहा, "आज के नतीजे एनडीए सरकार के सुशासन का प्रतिबिंब होंगे. नतीजे एनडीए सरकार के पक्ष में होंगे और हम उम्मीद से ज्यादा सीटें हासिल करेंगे."

 

6:27 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Election Vote Counting: बीजेपी नेता और मंत्री प्रेम कुमार का दावा- NDA को मिलेंगी 200 सीटें

Posted by :- deepak mishra

बिहार चुनाव 2025 की मतगणना शुरू होने से पहले राज्य मंत्री प्रेम कुमार ने एनडीए की जीत का विश्वास व्यक्त किया. उन्होंने कहा, 'इस बार बिहार के लोग बड़ी संख्या में मतदान करने निकले. एनडीए सभी सीटों पर आगे रहेगा और बिहार में फिर से नीतीश कुमार की सरकार बनेगी. मुझे पूरा विश्वास है कि एनडीए 200 से ज्यादा सीटें जीतकर बिहार में एक बार फिर सरकार बनाएगा. बिहार की जनता एनडीए सरकार में हुए विकास कार्यों से बहुत खुश है.'

Advertisement
6:10 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Election Results 2025 Live: बिहार में इस बार रिकॉर्ड 71.6% महिलाओं ने किया मतदान

Posted by :- deepak mishra

बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान हुए ​थे. पहले चरण में 6 नवंबर को 18 जिलों की 121 सीटों और दूसरे चरण में 11 नवंबर को 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान हुए. राज्य में 67.13 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ, जो 1951 के बाद से सबसे ज्यादा है. महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 71.6 प्रतिशत रहा, जो राज्य में अब तक का सबसे ज्यादा है.
 

5:57 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Chunav Result 2025: करीब-करीब सभी एग्जिट पोल में बिहार में NDA की वापसी का अनुमान

Posted by :- deepak mishra

बिहार चुनाव में करीब-करीब सभी एग्जिट पोल्स ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को महागठबंधन पर बढ़त मिलने का अनुमान लगाया है. एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल ने करीबी मुकाबले की संभावना जताई है और एनडीए को महागठबंधन पर मामूली बढ़त दी है. एक्सिस माई इंडिया ने एनडीए को 121-141 सीटें मिलने, जबकि महागठबंधन को 98-118 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.

5:46 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Election Result Live: बिहार में इस बार रिकॉर्ड 67.13% मतदान दर्ज हुआ

Posted by :- deepak mishra

बिहार में इस बार रिकॉर्ड 67.13% मतदान दर्ज हुआ. यह राज्य के चुनावी इतिहास में सर्वाधिक है. राज्य में चुनाव लड़ रहे 2,616 उम्मीदवारों में से किसी ने भी पुनर्मतदान का अनुरोध नहीं किया. चुनाव लड़ने वाले 12 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों ने भी पुनर्मतदान का अनुरोध नहीं किया. बिहार में निर्वाचन आयोग द्वारा प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची में 7,45,26,858 मतदाता थे और SIR के दौरान एक भी अपील नहीं आई. मतदाताओं के अलावा 12 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की ओर से राज्य के 38 जिलों में से किसी में भी SIR प्रक्रिया के खिलाफ कोई अपील नहीं हुई.

5:37 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Poll Results 2025: बिहार में एक भी बूथ पर नहीं पड़ी पुनर्मतदान की जरूरत

Posted by :- deepak mishra

इस बार बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के बाद किसी सीट पर पुनर्मतदान की जरूरत नहीं पड़ी. निर्वाचन आयोग ने इसे पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव का सबसे बड़ा प्रमाण बताया है. किसी भी राजनीतिक दल ने बिहार की एक भी सीट पर पुनर्मतदान की मांग निर्वाचन आयोग से नहीं की.

5:31 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Election Result: प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के 5 EVM का होगा VVPAT की पर्चियों से मिलान

Posted by :- deepak mishra

ईवीएम की गणना पूरी होने के बाद, वीवीपैट सत्यापन के लिए प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र से पांच मतदान केंद्रों का रेंडम यानी औचक चयन किया जाता है. उम्मीदवारों और उनके मतगणना एजेंटों की उपस्थिति में, वीवीपैट पर्चियों का ईवीएम के परिणामों से मिलान किया जाता है. संबंधित मतगणना केंद्र के रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा चरणवार और क्षेत्रवार परिणामों को संकलित करके चुनाव आयोग के आधिकारिक पोर्टल https://results.eci.gov.in पर अपलोड किया जाएगा.

Advertisement
5:22 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Chunav Natije 2025: मतगणना केंद्रों पर मौजूद रहेंगे सभी दलों के आधिकारिक एजेंट

Posted by :- deepak mishra

ईवीएम की गिनती के दौरान, कंट्रोल यूनिट को राउंड-वाइज मतगणना टेबल पर लाया जाता है और मतगणना एजेंटों को दिखाया जाता है ताकि यह सत्यापित किया जा सके कि सील सही सलामत हैं और सीरियल नंबर फॉर्म 17सी (भाग 1) में दर्ज रिकॉर्ड से मेल खाते हैं. ईवीएम में दर्ज वोटों की संख्या का फॉर्म 17सी में दर्ज प्रविष्टियों से क्रॉस-सत्यापन किया जाता है. किसी भी तरह की विसंगति की स्थिति में, उस मतदान केंद्र की वीवीपैट पर्चियों की गिनती अनिवार्य रूप से की जानी है.

5:19 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Poll Results Live: उम्मीदवारों द्वारा नियुक्त एजेंट भी करेंगे मतगणना प्रक्रिया की निगरानी

Posted by :- deepak mishra

बिहार की 243 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों द्वारा नियुक्त 18,000 से ज्यादा मतगणना एजेंट भी मतगणना प्रक्रिया की निगरानी करेंगे. आयोग के निर्देशों के अनुसार, डाक मतपत्रों की गिनती सबसे पहले शुरू होगी. इसके बाद सुबह 8:30 बजे से ईवीएम के मतों की गिनती शुरू होगी. डाक मतपत्रों की गिनती आरओ/एआरओ द्वारा उम्मीदवारों या उनके मतगणना एजेंटों की उपस्थिति में की जाती है.

5:10 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Election Result 2025: बिहार चुनाव के नतीजे आज, सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना

Posted by :- deepak mishra

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित हो रहे हैं. मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी. राज्य भर में सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना की व्यवस्था की गई है. मतगणना 243 मतगणना पर्यवेक्षकों और उम्मीदवारों या उनके एजेंटों की उपस्थिति में 243 रिटर्निंग अधिकारियों (आरओ) द्वारा की जाएगी. राज्य के 38​ जिलों में 48 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. प्रत्येक केंद्र पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक मतगणना सहायक और एक माइक्रो-ऑब्ज़र्वर तैनात होंगे.