Bihar Election Vote Counting: कई सीटों पर बड़ा उलटफेर: जनसुराज, आरजेडी, और एनडीए के बीच कांटे की टक्कर
Posted by :- Sakib
विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. कोचाधामन से आरजेडी के मुहाहिद आलम आगे चल रहे हैं. कुम्हरार से जनसुराज के केसी सिन्हा आगे हैं. कुढनी से बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता आगे हैं. महाराजगंज से आरजेडी के विशाल जायसवाल आगे चल रहे हैं. महनार से जेडीयू के उमेश कुशवाहा आगे हैं. आरा से बीजेपी के संजय टाइगर आगे हैं. सुपौल जिले की छातापुर सीट पर बीजेपी, और निर्मली, पिपरा, सुपौल सीटों पर जेडीयू आगे है.
खगड़िया में एनडीए खगड़िया, अलौली, बेलदौर सीट पर आगे है और परबत्ता सीट पर आरजेडी आगे है. पातेपुर से बीजेपी के लखेन्द्र रौशन और महुआ से एलजेपी के संजय सिंह ईवीएम के पहले राउंड में आगे हैं. मोहीउद्दीनगर से आरजेडी की एज्या यादव आगे हैं, नबीनगर से जेडीयू के चेतन आनंद और नोखा से जेडीयू के नगेंद्र चंद्रवंशी आगे हैं. संदेश से आरजेडी के दीपूसिंह आगे हैं. औराई से बीजेपी की रमा निषाद आगे चल रही हैं.
अलग-अलग पार्टियों का क्या प्रदर्शन?
जेडीयू के उम्मीदवारों ने कई महत्वपूर्ण सीटों पर बढ़त बनाई है. महनार से उमेश कुशवाहा और राजापाकर से महेंद्र राम आगे चल रहे हैं. इसके अलावा, सुपौल जिले में निर्मली, पिपरा और सुपौल सीटों पर जेडीयू को बढ़त मिली है. दूसरी तरफ, आरजेडी भी पीछे नहीं है. कोचधामन से मुहाहिद आलम, महाराजगंज से विशाल जायसवाल, और संदेश से दीपूसिंह आगे हैं. मोहीउद्दीनगर से एज्या यादव और परबत्ता से संजीव कुमार आगे चल रहे हैं.
एनडीए के घटक दलों और जनसुराज की भी दिखी चमक
एनडीए के घटक दल भी मजबूती दिखा रहे हैं. कुढनी से बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता और आरा से संजय टाइगर आगे हैं. सुपौल की छातापुर सीट पर बीजेपी आगे है. खगड़िया, अलौली, और बेलदौर सीटों पर एनडीए प्रत्याशी आगे हैं. पातेपुर से बीजेपी के लखेन्द्र रौशन और औराई से बीजेपी की रमा निषाद ने बढ़त बनाई है. इस बीच, कुम्हरार सीट पर जनसुराज के उम्मीदवार केसी सिन्हा का आगे निकलना एक बड़ा उलटफेर माना जा रहा है. वहीं, महुआ सीट पर एलजेपी के संजय सिंह भी पहले राउंड में आगे चल रहे हैं.
महुआ और बक्सर पर कौन आगे?
महुआ विधानसभा सीट पर आरजेडी के दिग्गज नेता तेजप्रताप ने अब बढ़त बना ली है. यह सीट महागठबंधन के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है. दूसरी ओर, बक्सर विधानसभा सीट पर मतगणना के बाद एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. बक्सर में एनडीए का यह प्रदर्शन गठबंधन के लिए एक अच्छी खबर है.
कुम्हरार सीट से संजय गुप्ता ने बढ़त हासिल की है. इससे पहले, इस सीट पर जनसुराज के उम्मीदवार आगे चल रहे थे, लेकिन अब स्थिति बदल गई है. चकाई विधानसभा सीट से जेडीयू के उम्मीदवार सुमित कुमार सिंह आगे चल रहे हैं, जो एनडीए के लिए सकारात्मक संकेत है. वहीं, छातापुर सीट से नीरज बबलू ने भी बढ़त बना ली है. ये सभी रुझान अभी शुरुआती गिनती पर आधारित हैं.
(इनपुट- स्वतंत्र सिंह, सोनू, विकास, पुष्पेंद्र)