Kargahar Election Results Live: करगहर विधानसभा सीट पर जबर्दस्त मुकाबला, वोटों का अंतर महज 386 ! जानें लेटेस्ट अपडेट
Posted by :- Aajtak
Bihar Election Results के लिए जारी मतगणना के बीच, चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. करगहर विधानसभा सीट की बात करें तो यहां INC प्रत्याशी Santosh Kumar Mishra को बेहद कड़ी टक्कर मिल रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, वह इस समय अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी से महज 386 वोटों से आगे हैं. वहीं, JD(U) उम्मीदवार Bashisth Singh 5019 पाकर उनसे जरा सा ही पीछे हैं. क्या कोई उलटफेर होगा? जानने के लिए
आजतक डिजिटल की लाइव कवरेज से जुड़े रहिए.