scorecardresearch
 

खुशी मनाऊं या गम... पति की मौत के बाद मिला ऐसा सरप्राइज, छलक पड़े पत्नी के आंसू

54 साल की एक महिला के पति का हार्ट अटैक से निधन हो गया. पति के जाने के बाद महिला को ऐसी खबर मिली, जिससे उसकी जिंदगी बदल गई. इसको लेकर महिला ने कहा कि समझ नहीं रहा कि खुशी मनाऊं या पति के जाने का गम. आखिर में पति को याद करते हुए महिला के आंसू छलक पड़े.

Advertisement
X
पति के निधन के बाद महिला को मिली थी ये खबर (सांकेतिक फोटो- गेटी)
पति के निधन के बाद महिला को मिली थी ये खबर (सांकेतिक फोटो- गेटी)

एक महिला के पति की हार्ट अटैक से मौत हो गई. उस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. तीन बच्चों की जिम्मेदारी उसके सिर पर आ गई. परिवार की आर्थिक स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं थी. लेकिन इस बीच कुछ ऐसा हुआ कि एक झटके में महिला की किस्मत बदल गई और वो करोड़पति बन गई. 

मिरर यूके के मुताबिक, 54 साल की इन महिला का नाम लेस्ली मैकनेली है. वह ब्रिटेन के मैनचेस्टर की रहने वाली हैं. पिछले साल उनके 59 वर्षीय पति गैरी का हार्ट अटैक से निधन हो गया था. गैरी की मौत से लेस्ली टूट गईं. उन पर अपने तीन बच्चों समेत पूरे घर की जिम्मेदारी आ गई.

ऐसे में लेस्ली थोड़ा परेशान रहने लगीं. हालांकि, उनकी परेशानी जल्द ही हल भी हो गई. क्योंकि, उनकी लॉटरी लग गई थी, वो भी 1 करोड़ 72 लाख रुपये से अधिक की. खास बात यह है कि लॉटरी टिकट का लेस्ली के पति गैरी ने ही खरीदा था. लेकिन लकी ड्रॉ निकलने से पहले ही उनका निधन हो गया. 

अपने बेटों संग लेस्ली (Image: People’s Postcode Lottery)

 
लेस्ली ने बताया कि जब People’s Postcode Lottery ने उनके लॉटरी नंबर का ऐलान किया वो रो पड़ीं. उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वो खुशी मनाएं या पति को याद कर रोएं. क्योंकि लॉटरी का टिकट उन्होंने ही खरीदा था. लेस्ली कहती हैं- एक तरफ खुशी है कि हमें इनाम लगा, मगर दूसरी तरफ गम भी है कि इसे देखने के लिए गैरी जीवित नहीं हैं. गैरी और लेस्ली 37 साल साथ-साथ रहे थे. 

Advertisement
लेस्ली और गैरी (Pic: People’s Postcode Lottery)

कार शोरूम में काम करने वाली लेस्ली ने कहा कि यह इनामी राशि मेरे और मेरे परिवार के लिए जीवन बदलने वाली राशि है. हालांकि, इसके पहले भी गैरी की लॉटरी लगी थी लेकिन तब इनामी राशि बहुत कम थी. लेस्ली ने कहा कि ये रकम उनके बेटों की काम आएगी. उनका जीवन स्तर सुधरेगा और वो कोई नया काम शुरू कर सकेंगे. 
 

300 की स्पीड, Video बनाते समय हुई Youtuber की मौत!

Advertisement
Advertisement