scorecardresearch
 

एलॉन मस्क की ट्रंप को खुली चुनौती, बोले- 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' अगर पारित हुआ तो अगले ही दिन बनाऊंगा नई पार्टी

एलॉन मस्क, जो कभी डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी और सलाहकार थे, ने अब ट्रंप के "वन बिग, ब्यूटीफुल बिल" की तीखी आलोचना की है, इसे पागलपन भरा और करदाताओं पर भारी बोझ करार दिया है. मस्क ने चेतावनी दी है कि अगर यह बिल पास होता है, तो वह "अमेरिका पार्टी" नाम से एक नई राजनीतिक पार्टी शुरू करेंगे.

Advertisement
X
एलॉन मस्क ने एक बार फिर साधा डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना (फोटो- रॉयटर्स)
एलॉन मस्क ने एक बार फिर साधा डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना (फोटो- रॉयटर्स)

कभी डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी और सलाहकार रहे अरबपति एलॉन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति के "वन बिग, ब्यूटीफुल बिल"की फिर से कड़ी आलोचना की है. मस्क ने ट्रंप के बहुचर्चित बिल को पागलपन और आम करदाताओं पर बोझ बताया है. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर सीनेट इस बिल को मंजूरी देती है, तो वह अगले दिन "अमेरिका पार्टी" नाम से एक नई राजनीतिक पार्टी लॉन्च करेंगे.

यह विधेयक ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की प्रमुख नीति है, जिसमें रक्षा, ऊर्जा और सीमा सुरक्षा के लिए बड़े बजट की मांग की गई है, लेकिन पोषण और स्वास्थ्य सेवाओं में कटौती का भी प्रावधान है. कांग्रेस के बजट कार्यालय ने बताया कि अगले दस वर्षों में, बिल राष्ट्रीय घाटे को लगभग 3.3 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ा देगा

मस्क का सीधा हमला: “यह 'पॉर्की पिग पार्टी' है”
मस्क ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, "यह विधेयक पांच ट्रिलियन डॉलर की रिकॉर्ड ऋण सीमा बढ़ाता है. यह स्पष्ट है कि हम अब एक पार्टी वाले देश में रहते हैं-  'पॉर्की पिग पार्टी'! अब समय आ गया है एक ऐसी नई पार्टी का जो वाकई लोगों की परवाह करती हो."

यह भी पढ़ें: एपस्टीन फाइल्स में ट्रंप का नाम होने का दावा करने वाली पोस्ट एलन मस्क ने की डिलीट, क्या दोनों में हो गई सुलह?

Advertisement

उन्होंने रिपब्लिकन नेताओं, खासकर हाउस फ्रीडम कॉकस के चेयरमैन एंडी हैरिस पर भी तीखा हमला बोला और कहा, "अगर आप सरकारी खर्च कम करने के नाम पर चुने गए हैं और फिर सबसे बड़ी कर्ज सीमा बढ़ाने वाले बिल के लिए वोट करते हैं, तो आपको शर्म आनी चाहिए."

अगर बिल पास हुआ तो अगले दिन नई पार्टी  बनेगी- मस्क
एलॉन मस्क ने साफ शब्दों में कहा, "अगर यह पागलपन भरा बिल पास होता है, तो अगले ही दिन 'अमेरिका पार्टी' की शुरुआत करूंगा. हमें डेमोक्रेट-रिपब्लिकन के इस यूनिपार्टी सिस्टम का विकल्प चाहिए, ताकि आम लोगों की आवाज़ उठ सके."

ट्रंप से दोस्ती टूटी, अब सियासी तल्खी
कभी ट्रंप के करीबी सलाहकार रहे एलॉन मस्क को 'गवर्नमेंट एफिशिएंसी विभाग' का प्रमुख भी बनाया गया था, लेकिन जल्द ही दोनों के बीच मतभेद गहराने लगे. मस्क ने दावा किया कि उनके समर्थन के बिना ट्रंप चुनाव हार जाते.

यह भी पढ़ें: ट्रंप के Big Beautiful Tax bill को मिडिल क्लास के लिए घातक क्यों बता रहे एलॉन मस्क?

5 जून को मस्क ने पोस्ट किया, "मेरे बिना, ट्रंप चुनाव हार जाते, डेमोक्रेट हाउस को नियंत्रित करते और सीनेट में रिपब्लिकन के 51-49 सदस्य होते. ट्रंप ने भी पलटवार किया, मस्क को 'असभ्य' कहा, लेकिन फिर एक रैली में उन्हें "स्मार्ट और शानदार व्यक्ति" बता दिया.

Advertisement

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement