scorecardresearch
 

शादी में मचा बवाल, दूल्हे के मामा और बहन को पीटा, फोटो खिंचाने को लेकर हुआ विवाद

जयमाला के बाद फोटो खिंचाने को लेकर वर और वधू पक्ष के लोग लड़ बैठे. मारपीट में दूल्हे के मामा और बहन घायल हुए हैं. उनका अस्पताल में इलाज जारी है. बाद में दूल्हे ने शादी से मना कर दिया. जानकारी पुलिस को भी मिली. पुलिस ने लड़के को शादी के लिए राजी किया और विवाह संपन्न कराया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के देवरिया जिले में शादी समारोह में वर और वधू पक्ष के लोगों के बीच जमकर हाथापाई हुई. झगड़ा जयमाला के बाद स्टेज पर फोटो खिंचाने को लेकर हुआ था. मुंहबाद इतना बढ़ा की बाराती और घराती आपस में भिड़ गए. 

घटना में दूल्हे के मामा और बहन को गम्भीर चोट आई हैं, जिनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. मारपीट से गुस्साए दूल्हे ने शादी से मना कर दिए था, लेकिन काफी समझाने के बाद पुलिस की मौजूदगी में दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिए और विवाह संपन्न हुआ.

रामपुर कारखाना धूस से माधवपुर गांव आई थी बारात

गौरतलब है कि, आठ दिसम्बर को थाना रामपुर कारखाना के ग्राम रामपुर कारखाना धूस से माधवपुर गांव में बहुत ही धूमधाम से बारात पहुचीं थी. द्वारपूजा के बाद बारातियों को जलपान कराया गया. 

इसके बाद जयमाला का प्रोग्राम शुरू हुआ. दूल्हा-दुल्हन दोनों स्टेज पर पहुंचे और दोनों ने एक दूसरे को वरमाला डाली. जयमाला के बाद जैसे ही फोटो खिंचाने का दौर शुरू हुआ तभी दूल्हा पक्ष के लोग नशे की हालत में पहले फोटो खिंचाने की जिद करने लगे.

Advertisement
थाना रामपुर कारखाना (फाइल फोटो).
थाना रामपुर कारखाना (फाइल फोटो).

जिद के कारण बढ़ा विवाद

पहले फोटो खिंचाने की जिद के कारण घराती और बारातियों में झगड़ा होने लगा. मुंहबाद मारपीट तक जा पहुंचा. दोनों पक्ष के लोग स्टेज पर ही आपस मे भिड़ गए. एक तरफ घराती और दूसरी तरफ बाराती दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई.

घरातियों ने दौड़ा-दौड़ाकर बारातियों को पीटा. दूल्हे के मामा ने झगड़े को शांत कराना चाहा तो उनको भी पीटा गया. वहीं दूल्हे की बहन के साथ भी मारपीट की गई. बहन और मामा इस झगड़े में जख्मी हुए हैं. साथ ही भाजपा का स्थानीय कार्यकर्ता भी मारपीट का शिकार हुआ है. 

मौके पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस

झगड़ा बढ़ता देख किसी ने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को बुला लिया.  जानकारी मिलने के बाद रामपुर कारखाना पुलिस गांव पहुंची. वहीं, झगड़े में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस भी बुलाई गई. फिर सभी घायलों को सदर अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया गया. जहां उनका इलाज जारी है. 

दूल्हे ने किया शादी से इंकार, पुलिस ने मनाया

बहन और मामा के साथ हुई मारपीट से दूल्हा बिफर गया. उसने शादी करने से मना कर दिया और बारात वापस ले जाने की जिद पर अड़ गया. रामपुर कारखाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी बात समझी. देर रात तक पुलिस और स्थानीय लोगों की पंचायत हुई.

Advertisement

मान-मनौवल का दौर चला तब जाकर दूल्हा पक्ष शादी के लिए राजी हुआ और पुलिस की मौजूदगी में सात फेरों के साथ-साथ विवाह संपन्न कराया गया और दुल्हन की विदाई हुई.

यह है पुलिस का कहना

शादी में मारपीट को लेकर थाना रामपुर कारखाना के सीनियर सब इंस्पेक्टर बलराम सिंह ने बताया, ''गुरुवार की रात साढ़े नौ बजे के लगभग शादी में फोटो खिंचाने को लेकर झगड़ा की सूचना मिली थी. मौके पर पुलिस बल के साथ पंहुचे तब तक घायल अस्पताल जा चुके थे.''

सब इंस्पेक्टर बलराम सिंह ने आग कहा कि दूल्हा शादी करने से मना कर रहा था, हालांकि, उसे और उसके परिवार को समझाया गया और शादी संपन्न कराई गई. लड़की की विदा भी हो गई है. इस मामले में अभी कोई शिकायत नहीं मिली है, यदि मिलती है तो विधिक कार्रवाई की जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement