scorecardresearch
 

हेयर बैंड, विक्ट्री साइन, चेहरे पर मुस्कान... इस अंदाज में पेशी पर नजर आए सपा MLA इरफान सोलंकी, 1 साल से जेल में हैं बंद

कानपुर कोर्ट में पेशी पर आए सपा विधायक इरफान सोलंकी ने मीडिया के कैमरों के सामने विक्ट्री साइन दिखाया. साथ ही शायराना अंदाज में कहा- 'बस इस बात का सब्र है कि मेरे अल्लाह को हर चीज की खबर है... इंसाफ होकर रहेगा.' कोर्ट में पेशी के दौरान इरफान सोलंकी के चेहरे में मुस्कान थी. 

Advertisement
X
सपा विधायक इरफान सोलंकी
सपा विधायक इरफान सोलंकी

यूपी की महाराजगंज जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी को आज पेशी पर कानपुर लाया गया. इस दौरान इरफान सोलंकी हेयर बैंड लगाए नजर आए. मीडिया के कैमरों के सामने उन्होंने विक्ट्री साइन भी दिखाया. साथ ही शायराना अंदाज में कहा- 'बस इस बात का सब्र है कि मेरे अल्लाह को हर चीज की खबर है... इंसाफ होकर रहेगा.' कोर्ट में पेशी के दौरान इरफान सोलंकी के चेहरे में मुस्कान थी. 

बता दें कि सपा विधायक पिछले एक साल से अपनी पड़ोसी महिला के प्लांट में आगजनी के आरोप में जेल में बंद हैं. पहले वह कानपुर जेल में थे उसके बाद उनको महाराजगंज जेल में शिफ्ट कर दिया गया था. विधायक इरफान सोलंकी के ऊपर अब तक  17 केस दर्ज हो चुके हैं. एक मामले में आज वो एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी के लिए आए थे. इस दौरान उनकी सुरक्षा में भारी पुलिस बल मौजूद था. 

जैसे ही इरफान सोलंकी कैदी वाहन से उतरे मीडिया के कैमरों ने उन्हें घेर लिया. जब मीडियाकर्मी ने पूछा कि विधायक जी कुछ बोलना चाहेंगे तो इसपर उन्होंने कहा- क्यों नहीं, बिल्कुल. फिर इरफान सोलंकी ने शायराना अंदाज में अपनी बात कही. साथ ही विक्ट्री साइन दिखाया और हाथ उठाकर लोगों का अभिवादन किया. 

इसी दौरान जब उनसे पूछा गया की राम मंदिर का न्योता आपको मिला की नहीं? इस पर विधायक ने कहा कि हम तो जेल में बंद थे. हम अपना न्योता नहीं देख पा रहे. 

Advertisement

मालूम हो कि आगजनी मामले के अलावा सोलंकी पर कर्नलगंज थाना अंतर्गत आचार संहिता उल्लंघन का मामला भी दर्ज हुआ था. इस केस में पुलिस की तरफ से चार्जशीट और गवाह पेश किए जा चुके हैं. इसपर फैसला आने वाला है. इसके साथ ही इरफान सोलंकी पर दर्जनों और मुकदमे दर्ज हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement