scorecardresearch
 

युवक को कार के गेट पर टेप से चिपकाया... वायरल रील पर यूट्यूबर अरेस्ट

सोशल मीडिया पर रील्स बनाने के चक्कर में लोग कुछ भी अजीबोगरीब हरकत करने से परहेज नहीं कर रहे है. इस कारण कई बार जान भी जोखिम में डाल देते हैं. रील के चक्कर में युवक खतरनाक स्टंट करते दिखाई दे जाते हैं. ऐसा ही कुछ सोशल मीडिया पर प्रयागराज से वायरल हो रहा है. यहां कुछ लड़के चलती कार में एक युवक को कार के दरवाजे से बाहर टेप से चिपकाकर लटकाए दिख रहे हैं.

Advertisement
X
चलती कार से चिपका युवक
चलती कार से चिपका युवक

यूपी के प्रयागराज में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक रील वायरल होने के बाद यूट्यूबर के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की है. वीडियो में कुछ लड़के चलती कार पर खतरनाक स्टंट करते दिख रहे हैं. दरअसल, सुमित दुबे नाम के यूट्यूबर ने अपने साथियों के साथ मिलकर खतरनाक स्टंटबाजी का वीडियो बनाया है. उसने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर व्यूज और लाईक पाने के लिए कई स्टंट रील्स बनाकर पोस्ट की हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार  सुमित दुबे ने अपने एक दोस्त को ही चलती कार में दरवाजे पर पैकेजिंग टेप से लपेटकर उसके साथ स्टंट कर डाला. यहीं नहीं सुमित दुबे ने स्टंट के चलते एक बाइक को भी आग लगा दी. सुमित का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. बताया जा रहा है कि सुमित ने सोशल मीडिया में लाइक और अपनी रीच पाने के लिए खतरनाक वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

यूट्यूबर सुमित की बढ़ी मुश्किलें
प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र का रहने वाला सुमित कुमार यूट्यूबर हैं. उसने अपनी कार के दरवाजों में एक युवक को पैकिंग करने वाले टेप से पैक कर लटका दिया था. इसके बाद गाड़ी चलाकर वीडियो भी बनाया है. इसके अलावा गाड़ी के सामने एक बाइक खड़ी करके उसमें आग लगाने का भी स्टंट किया. अब इस स्टंट का वीडियो वायरल होने के बाद युवक कानूनी शिकंजे में भी फंसा है.

Advertisement

यूट्यूबर के खिलाफ मुकदमा दर्ज 
सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किए जाने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. हालांकि, सुमित पर जो धाराएं लगी थी, उसमें जमानत का प्रावधान था. इसलिए  युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर निजी मुचलके पर छोड़ दिया है. सुमित के खिलाफ पुलिस ने प्रयागराज के गंगानगर के हंडिया थाने में मुकदमा दर्ज किया है.  सोशल मीडिया में वीडियो देखने के बाद कॉन्स्टेबल शिवम यादव की ओर से यातायात नियमों की अनदेखी कर खतरनाक स्टंट करने का हंडिया थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है.

गाड़ी को पुलिस ने किया सीज
वीडियो में स्टंट करने वाले सुमित कुमार दुबे को हिरासत में ले लिया गया और थाने से ही छोड़ दिया गया. जमानती धाराएं होने के कारण उसका शांतिभंग में चालान किया गया है. मामले में पुलिस खुद वादी बनी है. वहीं,घटना में प्रयुक्त की गई उसकी महिंद्रा एसयूवी कार को पुलिस ने सीज कर लिया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement