यूपी की मथुरा पुलिस ने सोशल मीडिया पर अश्लील व भड़काऊ पोस्ट डालने वाले इमरान नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. इमरान हिंदू युवतियों के अश्लील फोटो खींचकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड करता था. वह इन लड़कियों को अपनी 'गर्लफ्रेंड' बताता था और कहता कि उसका 'टारगेट' 50 लड़कियां फंसाना है.
हालांकि, जैसे ही इसकी भनक हिंदूवादी संगठनों को लगी, बवाल मच गया. लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. पुलिस से इस मामले की शिकायत की गई. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई. उसने आरोपी इमरान को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस इस पूरे मामले की बारीकी से छानबीन में जुटी हुई है.
इमरान ने 23 हिंदुओं लड़कियों को बनाया शिकार!
बताया जा रहा है कि मथुरा के थाना कोतवाली इलाके के मछली मोहल्ले का रहने वाला इमरान ऑटो चलाने का काम करता है. वह हिंदू नाम बताकर हिंदू युवतियों को अपने प्रेम जाल में फंसाता था और फिर उनके अश्लील फोटो/वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था. उसने कई युवतियों के फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं.
इस मामले की जानकारी हिंदूवादी संगठनों को होने पर हंगामा खड़ा हो गया. आरोपी युवक इमरान की गिरफ्तारी की मांग तेज होने पर पुलिस भी एक्टिव हो गई. बीते दिन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया जाता वह अब तक 23 हिंदू युवतियों को अपनी इस हरकत का शिकार बना चुका है.
ऐसे बनाता था शिकार
इमरान हिंदू युवतियों को ढूंढता था और उन्हें अपने ऑटो से कहीं भी लाने ले जाने के लिए तैयार रहता था. और तो और उनसे पैसे की भी मांग नहीं करता था. अपने जाल में फंसाने के बाद युवतियों का मोबाइल नंबर लेता था और अपना नंबर उन्हें देता था. कहता था कि जब ऑटो की जरूरत हो तो मुझे फोन करके बुला लेना. इस तरह वह धीरे-धीरे युवतियों से दोस्ती बढ़ाता था, फिर उनको प्रेम जाल में फंसाकर फोटो/वीडियो बना लेता था, जिन्हें बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर अपना 'टारगेट' पूरा करता था.
कथित तौर पर इमरान का 50 युवतियों को फंसाने का टारगेट था. मामले में एसएसपी श्लोक कुमार का कहना है कि थाना कोतवाली पुलिस ने इमरान नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. इमरान द्वारा कुछ महिलाओं/युवतियों के अश्लील फ़ोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अनर्गल टिप्पणी की गई थी, जिसका संज्ञान लेकर सुंसगत धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है. अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.