scorecardresearch
 

'आधे घंटे में बाइक खोज कर लाओ, नहीं तो सस्पेंड कर दूंगा...', चोरी की शिकायत सुन दारोगा पर भड़के हाथरस SP

हाथरस एसपी के सामने एक दंपति बाइक चोरी की शिकायत लेकर पहुंचा था. जैसे ही एसपी को इसकी भनक लगी वो दारोगा पर उखड़ गए. इस दौरान दारोगा सकते में आ गया और जी सर, जी सर करने लगा. 

Advertisement
X
हाथरस एसपी ने दारोगा को लगाई फटकार
हाथरस एसपी ने दारोगा को लगाई फटकार

यूपी के हाथरस जिले के एसपी का वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें वह चौकी प्रभारी (दारोगा) को फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, उनके सामने एक दंपति बाइक चोरी की शिकायत लेकर पहुंचा था. जैसे ही एसपी को इसकी भनक लगी वो दारोगा पर उखड़ गए. इस दौरान दारोगा सकते में आ गया और जी सर, जी सर करने लगा. 

बता दें कि बुधवार की रात को हाथरस के सिकंदराराऊ क्षेत्र में दो कांवड़िए सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया था. जिला अस्पताल में भर्ती दोनों कांवड़ियों का हाल चाल जानने के लिए आज पुलिस अधीक्षक (एसपी) निपुण अग्रवाल और जिलाधिकारी (डीएम) आशीष कुमार वहां पहुंचे थे. 

जैसे ही एसपी और डीएम जिला अस्पताल से बाहर जाने लगे तभी एक पति-पत्नी अपनी बाइक चोरी होने की शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के पास पहुंच गए और अपनी पीड़ा बताने लगे. इस पर एसपी ने बागला अस्पताल चौकी प्रभारी को जमकर फटकार लगाते हुए, जल्द से जल्द बाइक को बरामद करने के निर्देश दिए. साथ ही कड़े शब्दों में यह भी कहा कि अगर बाइक बरामद नहीं हुई तो तुम्हें सस्पेंड कर दूंगा. 

Advertisement

एसपी ने चौकी प्रभारी को फटकार लगाते हुए कहा- आधे घंटे में चोरी हुई बाइक को बरामद करके लाओ नहीं तो तुम्हें सस्पेंड कर दिया जाएगा. ऐसे शब्दों को सुनकर चौकी चौकी इंचार्ज के हाथ-पैर फूल गए, वह जी सर, जी सर करने लगा. हालांकि, अब देखने वाली बात है कि दंपति की चोरी हुई बाइक मिलती है या नहीं.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement