scorecardresearch
 

अजय राय पर FIR दर्ज... 'राफेल पर नींबू-मिर्च' वाला बयान देकर फंसे यूपी कांग्रेस चीफ, सख्त एक्शन की मांग

वाराणसी के चेतगंज थाने में अजय राय के खिलाफ 'राष्ट्रीय एकता' को नुकसान पहुंचाने और 'अफवाह' फैलाने जैसे आरोपों के तहत FIR दर्ज हुई है.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. क्योंकि, वाराणसी के चेतगंज थाने में उनके खिलाफ 'राष्ट्रीय एकता' को नुकसान पहुंचाने और 'अफवाह' फैलाने जैसे आरोपों के तहत FIR दर्ज हुई है. दरअसल, कुछ दिनों पहले अजय राय ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भारतीय लड़ाकू विमान राफेल के खिलौने पर नींबू-मिर्च बांधकर सरकार पर तंज कसा था. उनका कहना था कि केंद्र सरकार पहलगाम हमले का जवाब राफेल से क्यों नहीं दे रही है? आखिर क्यों उसे नींबू-मिर्च लगाकर रोक रखा है? 

उनके इस बयान पर काफी बवाल मचा. पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर भी उनका वीडियो वायरल हुआ. बीजेपी ने इसे सेना का मनोबल डाउन करने वाला कृत्य बताया. वहीं, अजय राय का कहना था कि वो और उनकी पार्टी हमेशा से सेना के साथ हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि खुद रक्षामंत्री राफेल पर नींबू-मिर्च लगाकर उसे इंडिया लाए थे. 

आपको बता दें कि वाराणसी के कैंट इलाके के रहने वाले और खुद को राष्ट्रवादी हिंदू शक्ति वाहिनी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताने वाले प्रदीप कुमार गुप्ता ने चेतगंज थाने में अजय राय के खिलाफ लिखित शिकायत दी है. इसमें आरोप लगाया गया कि अजय राय द्वारा भारतीय सेना का मनोबल तोड़ने की कोशिश करते हुए पाकिस्तान के मीडिया में वाहवाही लूटने के उद्देश्य से राफेल को खिलौना दर्शाते हुए नींबू-मिर्च लटकाने वाला कृत्य किया गया. 

Advertisement

प्रदीप कुमार गुप्ता के मुताबिक, अजय राय ने एक खिलौना विमान पर नींबू-मिर्ची लटकाकर उसे राफेल का प्रतीक बताकर उसका मजाक उड़ाया और इस प्रकार उन्होंने भारतीय सेना का भी अपमान किया. गुप्ता का कहना है कि अजय राय की यह हरकत राष्ट्रीय एकता को नुकसान पहुंचाने वाली, भ्रामक और अफवाह फैलाने वाली है, इसलिए उनके खिलाफ एक्शन लिया जाए.  

फिलहाल, शिकायत मिलने पर वाराणसी के चेतगंज थाने में पुलिस ने अजय राय के खिलाफ बीएनएस की धारा 197(1) और 353(2) के तहत FIR दर्ज हो गई है. इस मामले में चेतगंज सर्कल के एसीपी गौरव कुमार ने बताया कि एक शिकायत प्राप्त हुई थी कि राफेल विमान को खिलौना के रूप में दिखाते हुए उसपर नींबू मिर्च लटकाकर उसका उपहास किया गया. इस संबंध में संबंधित थाने पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement