scorecardresearch
 

'कठपुतली तो सुना था, बतपुतली पहली बार देख रहे...', आजमगढ़ पहुंचे CM मोहन यादव पर अखिलेश का तंज

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव (Mohan Yadav) पर निशाना साधा है. अखिलेश ने सोशल मीडिया पर सीएम मोहन यादव का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि "कठपुतली तो सुना था, बतपुतली पहली बार देख रहे हैं."

Advertisement
X
एमपी के सीएम मोहन यादव और सपा मुखिया अखिलेश यादव
एमपी के सीएम मोहन यादव और सपा मुखिया अखिलेश यादव

सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव (Mohan Yadav) पर निशाना साधा है. अखिलेश ने सोशल मीडिया पर सीएम मोहन यादव का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि "कठपुतली तो सुना था, बतपुतली पहली बार देख रहे हैं." सपा मुखिया ने यह भी लिखा कि जिनको ये ना मालूम हो कि कहना क्या है, उनको क्या सुनना? 

दरअसल, सीएम मोहन यादव बीते दिन आजमगढ़ के दौरे पर थे. यहां पर उन्होंने बीजेपी नेताओं संग कार्यकर्ताओं की एक बैठक में भाग लिया. इस बैठक को लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. चूंकि, आजमगढ़ को सपा का गढ़ माना जाता है. ऐसे में जब बीजेपी द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए आजमगढ़ से बिगुल फूंका गया तो अखिलेश यादव ने उसपर तंज कस दिया. 

उन्होंने 'एक्स' पर सीएम मोहन यादव का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- "कठपुतली तो सुना था, बतपुतली पहली बार देख रहे हैं. जिनकी बात की डोरी भी किसी और के हाथ में है. आजमगढ़ की जनता कह रही है जिनको ये न मालूम हो कहना क्या है, उनको सुनना क्या."

क्या है वीडियो में?

अखिलेश यादव ने जो वीडियो शेयर किया है कि उसमें सीएम मोहन यादव बीजेपी की Cluster Meeting के दौरान प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से कुछ पूछते नजर आ रहे हैं. चौधरी के बताने के बाद सीएम मोहन यादव ने मीडिया को जवाब देना शुरू किया. इसी को लेकर अखिलेश ने मोहन यादव पर निशाना साधा है. 

Advertisement

सपा को गढ़ में घेरने का प्लान

गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सपा के गढ़ में ही उसे घेरने का प्लान बनाया है. सपा के यादव वोटबैंक को साधने और अखिलेश को टक्कर देने के लिए यूपी में बीजेपी ने मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव पर दांव लगाया है. इसी कड़ी में 13 फरवरी को सीएम मोहन यादव आजमगढ़ पहुंचे. यहां वो इस क्लस्टर के अंतर्गत आने वाली पांच लोकसभा सीटों के बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक में शामिल हुए.

माना जा रहा हैं कि सीएम मोहन यादव जल्द ही यूपी में चुनाव प्रचार शुरू करेंगे. बीजेपी के इस कदम को यूपी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की काट के तौर पर देखा जा रहा है. ताकि, जो यादव वोट बैंक अखिलेश के साथ जुड़ा हुआ है उसमें सेंध लगाई जा सके. यूपी में सीएम मोहन यादव की दखलअंदाजी से सपा के नेताओं के माथे पर शिकन नजर आ रही है. इसको लेकर अब बयान भी आने शुरू हो गए हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement