scorecardresearch
 

'ऐ देखो जी, पहली बार मिर्च का हलवा...' शादी में इस अनोखी मिठाई को देख चौंके मेहमान

इन दिनों शादी-विवाह के इंटरनेट पर एक अनोखा खाना वायरल हो रहा है. ये है एक शादी में परोसा जा रहा मिर्ची का हलवा. इसने काफी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

Advertisement
X
मिर्ची का हलवा (सोशल मीडिया ग्रैब)
मिर्ची का हलवा (सोशल मीडिया ग्रैब)

अभी वेडिंग सीजन चल रहा है और सोशल मीडिया पर इससे जुड़े तरह-तरह के वीडियो आए दिन वायरल हो रहे हैं. इनमें से कुछ अजीबोगरीब खाने की रेसिपी होती है, तो कुछ एक्सपेरिमेंटल फूड, तो कुछ ऐसे वाकये, जिसे देखकर लोग लोटपोट हो जाएं.  ऐसा ही कुछ अब एक शादी की पार्टी में लगे खाने के स्टॉल से वायरल हुआ है. 

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक शादी में लगे मिठाईयों के स्टॉल का वीडियो चर्चा का विषय बन गया है. इस स्टॉल पर जलेबी, गुलाबजामुन और रसगुल्ले के साथ ही चांदी की चमकीली वर्क से सजी हरी मिठाई परोसते हुए दिखाया जा रहा है. यह कुछ और नहीं बल्कि मिर्ची का हलवा है, जो मेहमानों को परोसा जा रहा है. 

मिठाईयों के बीच अलग ही नजर आ रहा था मिर्ची का हलवा
जलेबी और गुलाब जामुन जैसी पारंपरिक मिठाइयों के साथ परोसा गया मिर्ची का हलवा तुरंत ही अलग नज़र आया. इस नई रेसिपी को देखकर ही लोग हैरान थे और इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे. 

इंस्टाग्राम पर @ bala.dagar__malik.7127 नाम के हैंडल से  भारत में एक शादी का वीडियो पोस्ट किया गया है जो ऑनलाइन चर्चा का विषय बन गया. वीडियो में कैप्शन है -बताना किस-किस ने मिर्ची का हलवा खाया है.  इसमें दिखाया गया है कि मिठाई वाले काउंटर पर मिर्ची का हलवा भी सजा हुआ है. 

Advertisement

इस अनोखे डिश को देख हैरान रह गए लोग
जब मेहमानों ने मिठाई काउंटर पर इस अनोखे पकवान को देखा तो सभी हैरान थे. वीडियो बनाने वाला बता रहा है कि मैंने इस मिठाई के बारे में पहली बार सुना है - मिर्ची का हलवा. उन्होंने अन्य मेहमानों पर भी ध्यान केंद्रित किया, जो इस असामान्य और अनोखी डिश पर हैरानी व्यक्त कर रहे हैं. 

लोगों ने पहली बार देखी ऐसी डिश
इसके बाद शादियों में परंपरागत रूप से हटकर अनोखे फूड आयटमों को परोसने को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. पाक विकल्पों के बारे में चर्चा शुरू हो गई. इस रील को दस लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों के तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं. यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में बस यही बताया कि इसके बारे में पहली बार सुना है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement