scorecardresearch
 

पैदा होते ही पिता ने बेचा, 19 साल बाद मिलीं जुड़वां बहनें, रुला देगी ये इमोशनल स्टोरी

इन दोनों लड़कियों की मां इनके जन्म के दौरान साल 2002 में कोमा में चली गई थीं. ऐसे में उनके पिता ने दोनों को बेचने का फैसला लिया. उन्होंने दो अलग परिवारों को इन्हें बेच दिया था.

Advertisement
X
इंटरनेट ने बिछड़ी बहनों को मिलवाया (तस्वीर- इंस्टाग्राम)
इंटरनेट ने बिछड़ी बहनों को मिलवाया (तस्वीर- इंस्टाग्राम)

इन जुड़वां बहनों की मुलाकात 19 साल बाद हुई है. इन्हें मिलवाने में सोशल मीडिया का सबसे बड़ा हाथ है. दोनों बहनें अमेरिका के जॉर्जिया में एक दूसरे से मीलों दूर रह रही थीं. इन्हें एक दूसरे के बारे में कुछ नहीं पता था. मगर एक टिकटॉक वीडियो और टेलीविजन टैलेंट शो की वजह से दोनों मिल पाईं. इनमें से एक का नाम एमी खवितिया और दूसरी बहन का नाम ऐनो सरतानिया है. ये कहानी तब शुरू हुई, जब एमी 'जॉर्जिया गॉट टैलेंट' शो देख रही थीं. उनकी नजर अपनी जैसी दिखने वाली एक प्रतियोगी पर पड़ीं. 

वहीं दूसरी तरफ ऐमो टिकटॉक वीडियो देख रही थीं, तभी उन्हें अपने जैसी दिखने वाली नीले बालों वाली लड़की दिखी. डिजिटल दुनिया में एक दूसरे को देखने के बाद दोनों असल में मिलीं. इसके बाद इनका छिपा हुआ अतीत भी सामने आ गया. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इन दोनों लड़कियों की मां इनके जन्म के दौरान साल 2002 में कोमा में चली गई थीं. ऐसे में उनके पिता गोचा गखारिया ने दोनों को बेचने का फैसला लिया. एमी जुगदिदि में पली बढ़ीं, जबकि ऐनो त्बिलिसी में बड़ी हुईं. दोनों को ही एक दूसरे के वजूद के बारे में नहीं पता था.   

इन्हें गोद लेने वाले परिवारों ने भी कुछ नहीं बताया. बेशक इन परिवारों ने बच्चियों को लेने के बदले पैसे दिए थे. लेकिन वैध तरीके से इन्हें नहीं लिया था. दोनों बहनों में से एमी ने सबसे पहले इन टुकड़ों को जोड़ना शुरू किया. उन्हें एक ऐसा फेसबुक ग्रुप मिला, जो उन बच्चों को अपने परिवारों से मिलवाता है, जिन्हें शक होता है कि उन्हें गैर कानूनी तरीके से गोद लिया गया है. 

Advertisement

जर्मनी की रहने वाली एक महिला ने एमी के पोस्ट पर जवाब दिया. उसने बताया कि तुम्हारी मां ने 2002 में जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था. बिछड़ने के 19 साल बाद मिलने के बाद दोनों बहनों ने अपनी मां से मिलने का फैसला लिया. उनकी मां ने बताया कि कोमा से निकलने के बाद उन्हें बताया गया था कि उनके बच्चों की मौत हो गई है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement