scorecardresearch
 

रानू मंडल ने बनाई चिकन करी, फिर गाया- 'जब कोई बात बिगड़ जाए...' VIDEO

रानू मंडल (Ranu Mondal) ने एक YouTuber के साथ मिलकर चिकन करी बनाई. इसके बाद उन्होंने इसे साथ मिलकर खाया भी. वीडियो के आखिर में रानू मंडल 'जब कोई बात बिगड़ जाए..' गाना गाती हुईं नजर आ रही हैं. YouTube पर इस वीडियो को अब तक 5 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.

Advertisement
X
YouTuber के साथ Ranu Mondal
YouTuber के साथ Ranu Mondal
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रानू मंडल का वीडियो हो रहा है वायरल
  • चिकन करी बनाती नजर आईं रानू

इंटरनेट सेंसेशन रानू मंडल (Ranu Mondal) अक्सर अपने गानों को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें कुकिंग का भी शौक है. पश्चिम बंगाल के एक YouTuber, जिसके चैनल का नाम रोंधोन पोरिचॉय (Rondhon Porichoy) है, ने रानू मंडल के साथ एक वीडियो शूट किया, जिसमें रानू (Ranu Mondal Video) चिकन करी (Chicken Curry) बनाते हुए नजर आईं. आइए जानते हैं क्या है इस वीडियो में...   

दरअसल, YouTuber ने रानाघाट के बेगोपारा (Begopara) में रानू मंडल के घर पर जाकर ये वीडियो शूट किया. वीडियो साल की शुरुआत में पोस्ट किया गया था, जो अब वायरल (Viral Video) हो रहा है. YouTuber ने रानू मंडल से कई विषयों पर बात की, इस दौरान उन्होंने कुकिंग (Ranu Mondal Cooking) भी की. 

रानू मंडल ने YouTuber के साथ मिलकर चिकन करी बनाई. इसके बाद उन्होंने इसे साथ मिलकर खाया भी. वीडियो के आखिर में रानू मंडल 'जब कोई बात बिगड़ जाए..' गाना गाती हुईं नजर आ रही हैं. YouTube पर इस वीडियो को अब तक 5 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. सोशल मीडिया यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.

कौन हैं रानू मंडल?

आपको बता दें कि रानू मंडल का 2019 में रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का 'एक प्यार का नगमा है..' गाना गाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसके बाद उन्हें मुंबई में एक रियलिटी शो में आमंत्रित किया गया. हिमेश रेशमिया, जो शो में जज थे, रानू से इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने उनके साथ गाना कम्पोज किया.

Advertisement

इसके बाद देखते ही देखते रानू मंडल ने कई गाने गाए और हिट हो गईं. हाल ही में रानू ने छठ पूजा (Chhath Pooja) पर एक गीत गाया है. सोशल मीडिया पर इस गाने (Ranu Mondal Chhath Geet) की भी खूब चर्चा हो रही है. 

Advertisement
Advertisement